वाराणसी03नवम्बर24*छट की तैयारी देखने पहुंचे महापौर और कैट विधायक*अस्सी घाट पर।
वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी । छठ महापर्व की तैयारी को देखने के लिए महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं नगर निगम के अधिकारी अस्सी घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे।
नाव पर सवार होने के बाद सभी सुरक्षा के मानकों का ध्यान न देते हुए बिना लाइफ जैकेट के ही निरीक्षण पर निकल गए। इसे देख घाट पर मौजूद नविकों ने भी प्रश्न खड़ा किया।
बोट पर करीब 30 लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी लाइव जैकेट नहीं पहना इतना ही नहीं नगर निगम नाव को सीएनजी बनाने का अभियान चला रही है। जिस नाव पर निगम के अधिकारी और महापौर बैठे वह भी सीएनजी युक्त नहीं था।
महापौर अशोक तिवारी ने घाट पर निरीक्षण करके अधिकारियों को जल्द से जल्द घाट को ठीक करने की हिदायत दी है। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही है।
महापौर अशोक तिवारी ने कहा इस बार गंगा का जलस्तर काफी धीरे घटा नगर निगम की पूरी टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि दो दिनों में घाट को छठ महापर्व के लिए तैयार कर लिया जाए।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*