वाराणसी 25 अगस्त 24*सामनेघाट में दो युवकों और एक युवती की गंगा जी मे डूबने से हुई मौत*
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के आगे कच्चे घाट में
युवती किसी तरह पानी मे गिर गई.उसको बचाने गये 2 युवक भी डूब गये.डूबने की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची.मौके पर राहत बचाव काम जारी है.
एक युवक का शव बरामद हो गया है।बाकी 2 की तलाश जारी है।मौके पर एसीपी धनञ्जय मिश्र और थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र मौजूद है। वैभव सिंह(21) वर्ष निवासी चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना का रहने वाला है जो एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है।दूसरा ऋषि जिसकी उम्र लगभग 21वर्ष है वह भी वही का रहने वाला है ।लड़की सोना उम्र 19 वर्ष जो फिजियोथैरेपी की ट्रेनिंग कर रही है द्वितीय वर्ष की छात्रा है।वैभव सिंह विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर से लॉ कर रहा है ऋषि कुमार BA तृतीय वर्ष एम एस कॉलेज का छात्र है और सोना सिंह फिजियोथैरेपी का पटना से कोर्स कर रही है।
जल पुलिस और एनडीआरएफ डूबे छात्रों को खोज रही है।छात्र वैभव सिंह का शव मिल गया है।
अन्य 2 की तलाश जारी है
More Stories
हल्द्वानी02जनवरी25*हुकम सिंह कुंवर सातवीं बार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।