वाराणसी से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
वाराणसी: 14नवम्बर 24 *बाल दिवस पर मीरा फाऊंडेशन ने आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता*
*बच्चों ने बनाई महिला सशक्तीकरण, गंगा निर्मलीकरण पर आधारित पेंटिंग*
बच्चों ने दोहराया…. हर हर गंगे नमामि गंगे नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे
14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पांडेयपुर स्थित सभागार में मीरा फाउंडेशन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। संस्था अध्यक्ष दीपशिखा कन्नौजिया व अजय कन्नौजिया के संयोजन में प्रतिभागियों ने गंगा निर्मलीकरण, महिला सशक्तिकरण सहित कई सामाजिक विषयों को समाहित करती आकर्षक पेंटिंग बनाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नमामि गंगे गंगा विचार मंच के ज़िला संयोजक शिवम अग्रहरि, 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धनेश कुमार रहें।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पहल श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांशी व तृतीय पुरस्कार प्रियांशी को
मिला।प्रमाण पत्र के साथ ही नगद पुरस्कार दिए गए।गंगा टास्क फोर्स के धनेश कुमार ने नागरिक कर्तव्यों पर ध्यानाकृष्ट करते हुऐ बच्चों को बताया कि देश की सेवा सीमा पर ही नहीं बल्कि घर मुहल्लों में रहकर भी किया जा सकता हैं।हम स्वयं जिम्मेदार बने।शिवम अग्रहरि ने गंगा निर्मलीकरण के निमित्त सभी को संकल्प दिलाया। गंगा मईया के जयघोष संग बच्चें हर हर गंगे नमामि गंगे नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे के संकल्प को दोहराया।इस दौरान प्रतिमा कश्यप, रेखा अग्रहरि, गंगा टास्क फोर्स से भीम सिंह, राजेंद्र गुरुंग, मान बहादुर, टी के बायबोर्टा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन