लखीमपुर खीरी30सितम्बर25*लखीमपुर खीरी रात का बुलेटिन
🔹 मैगलगंज टोल का संचालन अब NHIT कंपनी के हाथों में चला गया है, पहले स्काईलार्क इंफ्रा देख रही थी व्यवस्था, अब अगले 20 वर्षों तक NHIT जिम्मेदारी संभालेगी, मंगलवार को पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया गया
🔹 बेहजम क्षेत्र में मौसम की करवट से राहत तो मिली लेकिन आफत की बारिश और तेज हवाओं ने धान व गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया, बहादुरपुर गांव में किसान दिनेश शर्मा की चार बीघा धान की फसल चौपट हो गई, क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान की सूचना दी गई
🔹 निघासन के पढुवा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक अमल की शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई, पुलिस और ग्रामीणों ने काफी कोशिश के बाद युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस जांच कर रही है
🔹 फरधान क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई, कई गांवों में पानी भर जाने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, किसानों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे और मुआवजे की मांग की है
🔹 पलिया रेलवे स्टेशन पर संगठनों के लोग जुटे और बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों को नानपारा तक चलाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया, छह अक्टूबर से क्रमिक अनशन शुरू करने की घोषणा की गई
🔹 पलिया पुलिस ने मादक पदार्थ और ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, दोनों पर पहले से एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई दर्ज है, पुलिस ने दोनों को जेल भेजा
🔹 सिंगाही थाना क्षेत्र के ऐली गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया, अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने चोरी किए गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*