September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी20सितम्बर25*लखीमपुर कोऑपरेटिव बैंक की नियुक्तियों पर उठे सवाल....*

लखीमपुर खीरी20सितम्बर25*लखीमपुर कोऑपरेटिव बैंक की नियुक्तियों पर उठे सवाल….*

लखीमपुर खीरी20सितम्बर25*लखीमपुर कोऑपरेटिव बैंक की नियुक्तियों पर उठे सवाल….*

लखीमपुर-खीरी*जिले के कोऑपरेटिव बैंक में हालिया नियुक्तियों को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि बैंक में प्रभावशाली नेताओं और जांच अधिकारियों के रिश्तेदारों को तैनाती दी गई है।*

*सूत्रों के अनुसार—*

*अंशिका गंगवार, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की नातिन*

*रश्मि मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बेटी*

*अचल अवस्थी, पूर्व विधायक बाला अवस्थी का पोता*

*निधि मिश्रा, भाजपा नेता कमलेश मिश्रा की पत्नी*

*सुमन वर्मा, बैंक चेयरमैन अवधेश सिंह के जूनियर की पत्नी*

*रोहित गुप्ता, बैंक उपाध्यक्ष का भतीजा*

*सौरभ सिंह, बैंक चेयरमैन पुष्पा सिंह का भतीजा*

*संस्कृति सिंह, बैंक चेयरमैन पुष्पा सिंह की भतीजी*

*वहीं, सबसे गंभीर आरोप यह है कि जब बैंक में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित हुई, तो उसी समिति से जुड़े अधिकारियों के रिश्तेदारों को भी नौकरी दे दी गई।*

*यश गुप्ता, जांच अधिकारी सवल गुप्ता का भाई*

*कुशहाल सिंह, जांच अधिकारी रत्नाकर सिंह का भतीजा*

*इन नियुक्तियों ने पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि बैंक की भर्ती प्रक्रिया को सत्ता और रसूख के दबाव में संचालित किया गया।*

Taza Khabar