लखनऊ9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखीमपुर – जल निगम के पूर्व अधिशासी अभियंता की बढ़ी मुश्किलें, योगेंद्र नीरज का बहुत बड़ा झूठ विभाग ने पकड़ लिया, योगेंद्र ने तैनाती के समय भाई की फर्म को काम दिलाया, करोड़ों रुपए का काम अपने भाई की फर्म को दिलाया, पूर्व एक्सईएन कोई भी काम न देने की बात करते रहे, लेकिन मौजूदा एक्सईएन के पत्र से झूठ पकड़ा गया, मौजूदा एक्सईएन अविनाश गुप्ता के पत्र से हड़कंप, जल निगम में काम कर रही NCC कंपनी ने स्वीकारा, पूर्व एक्सईएन के भाई की फर्म को काम दिया – NCC, मुख्य अभियंता RB राम का योगेंद्र नीरज को संरक्षण.
➡लखनऊ- लखनऊ की 398 KM सड़कों का बुरा हाल, नगर निगम के सर्वे में सड़कों का बुरा हाल, जोन-4, जोन-7 में सबसे ज्यादा सड़क खस्ताहाल, पैच वर्क कर सड़कों को सही कराया जाएगा, 10 करोड़ 28 लाख निगम सड़क पर खर्च करेगा, अबतक गड्ढे भरने के 134 टेंडर जारी किए गए
➡जालौन – पिता के शव को कंधा देने पहुंची शादी-शुदा बेटी, विवाहिता शिल्पी ने पिता के शव को दी मुखअग्नि, पारिवारिक विवाद के चलते 2 दिन रखा रहा शव, बेटी ने अपने पिता की हत्या की जताई थीं आशंका, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरखी का मामला
➡हमीरपुर – समय से खाद केंद्र न खुलने पर नाराज किसान, सानों ने नेशनल हाईवे 34 पर लगाया जाम, हाइवे पर बैठकर गाड़ियों को रोककर जाम लगाया, सुबह 4 बजे से खाद के लिए लाइन में लगे थे, 10 बजे के बाद भी केंद्र न खोलने पर काटा हंगामा, सहकारी समिति का कहना है खाद पर्याप्त है , पुलिस की मौजूदगी में बांटी जाएगी खाद- समिति, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 का मामला
➡मिर्जापुर – नहर में बह रही देशी शराब, ग्रामीणों में होड़, शराब तस्करों ने शराब के टेट्रा पैक नहर में फेंके, पुलिस से बचने के लिए शराब नहर में फेंकी थी, बहते शराब के पैकेट बीनने के लिए मची होड़, बोरी में भरभर कर ग्रामीणों ने बंटोरी देशी शराब, ड्रमंडगंज थाना के नौगवां गुरुआन नहर का मामला
➡हरदोई- 6 शातिर लुटेरे पुलिस न किए गिरफ्तार, लूट, चोरी की 4 बाइकें, तमंचे, फोन बरामद, ल सराय राघव पुलिया के पास की थी लूट, अलग-अलग जनपदों के हैं गिरफ्तार लुटेरे, सवायजपुर पुलिस ने लुटेरों को किया अरेस्ट.
➡सीतापुर- ब्लॉक ऑफिस बना जुआ, शराब का अड्डा, पंचायत सचिव, प्रधान बेटे का वीडियो वायरल, ब्लॉक परिसर में जुआ और शराब पी रहे दोनों, सचिव बृजेश सिंह का सिगरेट, शराब पीते वीडियो, प्रधान पुत्र वसीम ताश बांटते आ रहे नजर, हरगांव विकास खंड का मामला
➡बिजनौर- रावली तटबंध बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट, ग्रामीणों की मदद से बचाने का प्रयास जारी, प्रशासन, सिंचाई विभाग भी तटबंध पर मौजूद, रात में तटबंध टूटने की उड़ी थी अफवाह, बड़े पेड़ों को काटकर गंगा में जा रहा है डाला, तटबंध पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद, दिल्ली पौड़ी NH पर बड़े वाहनों का संचालन बंद, बिजनौर के रावली बैराज तटबंध का मामला
➡कानपुर- युवक पर 8वीं की छात्रा ने लगाए आरोप, छात्रा ने परेशान करने के लगाए आरोप, छात्रा के पिता ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, छात्रा को बीच सड़क जबरन रोककर खड़ा था, रंगे हाथ पकड़ गुस्से में पिता ने युवक को पीटा, पिटाई के बाद मोबाइल छोड़ भागा आरोपी युवक, युवक के फोन में दर्जनों युवतियों के अश्लील वीडियो, युवक पर लड़कियों से देह व्यापार करवाने का आरोप, अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप, छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया केस, नौबस्ता थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी.
➡गोरखपुर- तीन दिवसीय दौरे पर आज आएंगे CM योगी, CM योगी आज दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे, मंदिर में साप्ताहिक कथा में शामिल होंगे, महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं पुण्यतिथि, महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि, पुण्यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक कथा, 3 बजे के बाद पहुचेंगे सिविल लाइंस गोरखपुर क्लब, चित्रगुप्त मंदिर सभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
➡उन्नाव- भूसे में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप, जानवरों के लिए चारा लेने गई थी महिला , वापस न आने पर बहू ने भूसे में देखा शव, पति और बेटे हरियाणा में करते हैं मजदूरी, बहू के साथ गांव मे रहती थी मृतक सास, सैकड़ों ग्रामीणों की मौके पर लगी भीड़, बेहटा मुजावर थाना के बिलन्द खेड़ा की घटना
➡हापुड़- पुलिस के साथ आरोपियों ने बनाई रील, मारपीट के मामले में बंद तीन आरोपी, आरोपियों ने जेल जाते वक्त बनाई रील, हाथ में हथकड़ी लगे आरोपियों की रील, थाने के गेट पर बेखौफ होकर रील बनाई, पिलखुवा कोतवाली का मामला
➡जालौन – संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत , घर में कुंडे से लटका मिला शव , पास में ही लोहे का रॉड पड़ा मिला , हत्या कर शव टांगने की आशंका , मामले की जांच पड़ताल जारी, कोंच कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सनेता का मामला
➡नेपाल- काठमांडू में भ्रष्टाचार के खिलाफ भारी प्रदर्शन, कानून, गृह, कृषि, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा, कई नेताओं के घर के पास हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति के निजी आवास तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, पीएम ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़े GEN-Z प्रदर्शनकारी, UN ने नेपाल के मौजूदा हालात पर चिंता जताई, नेपाल के डिप्टी PM समेत 9 मंत्रियों का इस्तीफा
➡चंदौली- सड़क हादसे में PAC जवान समेत 2 की मौत, बाइक से रामनगर से चंदौली जा रहे थे दोनों, अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर, मृतक पीएसी जवान बलिया का था निवासी, राजेश यादव रामनगर में कांस्टेबल पद पर थे , अलीनगर थाना क्षेत्र सिंघीताली ओवरब्रिज की घटना
➡सीतापुर– घर से निकला युवक हुआ लापता, नदी के पुल पर मिला फोन, चप्पल, बैग, मानपुर का रहने वाला था उदयराज भार्गव , ग्रामीण नदी में कूदने की जता रहे आशंका, थानगांव थाना के चहलारी पुल का मामला
➡बहराइच – भारत नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, भारत में प्रवेश कर सकते हैं प्रदर्शनकारी, नेपाल पुलिस के एक्शन के बाद घुस सकते हैं, बॉर्डर गेट पर डटे हैं पुलिस और SSB जवान, नेपाली में सुरक्षा बल, प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष , थाना रुपईडीहा इलाके के नेपाल बोर्डर का मामला
➡फिरोजाबाद- जहर खाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस को शव के पास सुसाइड नोट मिला, मंदिर की छत पर जहर खाकर जान दी, सिरसागंज थाना क्षेत्र जगमुदी के पास की घटना
➡मैनपुरी – भारतीय किसान यूनियन मोर्चा ने किया प्रदर्शन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन , खाद की समस्या से निजात दिलाई जाए- किसान, आवारा मवेशियों को गोशाला भेजा जाए- किसान, किसान नेताओं ने CM के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन , शहर कोतवाली क्षेत्र डीएम दफ्तर के पास का मामला
➡सीतापुर– स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही आई सामने, 3 वर्षीय बच्चे को मोटी निडल से लगाया इंजेक्शन, दो बार निडल लगने से बच्चे को हुई ब्लीडिंग, नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, ट्रेनी मेडिकल स्टूडेंट ने लगाया था इंजेक्शन, जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का मामला
➡आगरा – खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना , दहशत में बेलनगंज बाजार के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी, करीब 501 फीट पहुंचा यमुना का जलस्तर, नालों की टैपिंग ना होने के चलते पानी भरा, रिहायशी, व्यवसायिक इलाकों में पानी घुसा, दिवाली की तैयारी को लेकर गोदाम में भरा सामान , सामान खराब होने की आशंका से व्यापारी परेशान , जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने नहीं किया संपर्क- व्यापारी
➡बरेली- रिटायर्ड फौजी के लापता होने का मामला , नदी में गिरकर लापता हुए थे प्रेम पाल, नदी की झाड़ियों में फंसा मिला शव, समय पर रेस्क्यू से बच जाती जान- ग्रामीण, मीरगंज थाना क्षेत्र गोरा पुलिया की घटना
————————————————————————————
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*