लखनऊ7जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ प्रमुख खबरें
[07/06, 11:06 am] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।* इसी क्रम में जिलाधिकारी लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) ने एशबाग ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लिया।ईदगाह परिसर और आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ हर गतिविधि पर सतर्क निगाह रखी जा रही है।
[07/06, 11:56 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों ने किया दस लाख का गबन
उपभोक्ताओं के नाम पर लोन लेकर हड़पी रकम, कंपनी के प्रतिनिधि ने केस दर्ज कराया
प्रत्यंचा फाइनेंशियल कंपनी के प्रतिनिधि अवनीश कुमार जायसवाल ने चार कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं के नाम पर दस लाख का लोन लेकर रकम हड़पने का आरोप लगाया है।
गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने आरोपियों पर बृहस्पतिवार को गबन और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है
[07/06, 11:56 am] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
रिटायर्ड स्केलर पर एक और मुकदमा
अभिलेखों में जालसाजी करने का आरोप, सचिव ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सचिव व रिटायर्ड स्केलर इंदिरानगर निवासी राजेंद्र कुमार शुक्ल पर धोखाधड़ी की एक और एफआईआर बुधवार को गाजीपुर थाने में दर्ज हुई है।
सोसायटी के सचिव गौरव की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इससे पहले गत नौ मई को वन विभाग के कार्यालय अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने राजेंद्र पर फर्जी यूनियन गठित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
[07/06, 11:56 am] Shobhit Shukla Barabanki: Lucknow…
IPS आशीष गुप्ता के VRS मंजूरी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट.
UPP में वरिष्ठतम लोग महत्वपूर्ण पदों से वंचित.
‘वो इन अनैच्छिक परिस्थितियों में VRS के लिए मजबूर हैं’.
इससे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल टूटता है.
जिसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ता है.
‘इस सरकार में वरिष्ठ-कनिष्ठ का मतलब नहीं बचा है’.
‘वरिष्ठता क्रम की सूची’ बनाने का क्या मतलब !!
[07/06, 12:08 pm] Shobhit Shukla Barabanki: शादी के बंधन में बंधे नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब संग लिए सात फेरे
राम चरण, राजामौली सहित कई सेलेब्स पहुंचे
[07/06, 2:57 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक बाराबंकी : डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण*
निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर दिए दिशा निर्देश
साफ सफाई सहित मरीजों को उत्तम उपचार के दिए निर्देश
डिप्टी सीएम के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
More Stories
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*
उत्तराखंड09अगस्त25*इस दृश्य को देखकर रोंगेटे खड़े हो गए। राहत कितनी तेजी से कितने आधुनिक तरीके से उत्तराकाशी में पहुंचाई गई।
*🏵️लखनऊ09अगस्त25*/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी अब एडिशनल एसपी (ASP) बन गए हैं।