July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपी सरकार को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज, स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, विलय पर रोक वाली दोनों याचिकाएं खारिज, हाईकोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों को विलय को वैध ठहराया, 4 जुलाई को HC ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था, सरकार का यह फैसला छात्रों के हित में है, नीतिगत निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करेगी अदालत, न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ का फैसला

➡लखनऊ- खलीलाबाद से MLA अंकुर राज तिवारी पर आरोप, BJP विधायक अंकुर राज तिवारी पर गंभीर आरोप, ब्लॉक प्रमुख के बेटे मुमताज अहमद ने लगाए आरोप, अंकुर राज तिवारी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया, सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मजहरुनिशा का बेटा मुमताज, काम के एवज में पैसे मांगे जाने का लगाया आरोप, कमीशन ना देने की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य, अंकुर राज तिवारी पर अभद्रता करने का भी आरोप, न्याय ना मिलने पर परिवार सहित आत्मदाह करेंगे, सीएम आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी

➡लखनऊ-सांसद संजय सिंह की HC के फैसले पर प्रतिक्रिया, हाईकोर्ट के फ़ैसले से हैरान हूं, बच्चों ने पढ़ाई बचाने की गुहार लगाई थी, सरकार ने स्कूल छीना,अब कोर्ट ने उम्मीद, क्या यही है ‘शिक्षा का अधिकार’, इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट ले जायेंगे, स्कूलों के मर्जर के खिलाफ याचिका HC ने खारिज की है

➡लखनऊ- यूपी में 31 जुलाई को शिक्षकों का आंदोलन, सभी 75 जिलों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान, माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सड़क पर उतरेंगे, ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रांसफर नीति में गड़बड़ी, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना देंगे, 2000 शिक्षकों को पेंशन न मिलने पर नाराजगी

➡आगरा – एयरफोर्स में नौकरी के नाम पर मौसा ने ठगे 4.11 लाख, 12वीं के बाद एयरफोर्स में नौकरी की तैयारी कर रहा था , मौसा ने एयरफोर्स स्टेशन में जान पहचान का दिया झांसा, खुद को ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में काम करने वाला बताया, 10 लाख रुपये में एयरफोर्स में नौकरी लगवाने का झांसा, 25 नवंबर 2024 तक कई बार में 4.11 लाख रुपये दिए, रुपये वापस मांगे तो मिला 2.20 लाख रुपये का चेक , पैसे निकालने के लिए बैंक में लगाया तो चेक हुआ बाउंस , सीपी से शिकायत करने पर थाना शाहगंज में केस दर्ज , शाहगंज काछीपुरा निवासी है पीड़ित युवक श्लोक

➡आगरा- युवती की शादी तुड़वाई फिर शारीरिक शोषण किया, युवक पर 2.50 करोड़ का प्लॉट हड़पने का भी आरोप, शादी का वादा कर यौन शोषण कर प्लॉट हड़पा- पीड़िता, पीड़िता का आरोप, दो बार आरोपी ने गर्भपात भी कराया, धोखाधड़ी, दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी की धारा में केस दर्ज , युवती की 19 नवंबर 2019 को मथुरा में हो गई थी शादी, अमित ने पति को झूठे संबंधों की बात बता कराया मतभेद , मतभेद के बाद पति ने पत्नी को निकाला था घर से बाहर, पीड़िता के बात करने पहुंचने पर बना लिए थे फोटो,वीडियो, प्यार करने, शादी का झांसा देकर आरोपी ने जाल में फंसाया.

➡बलरामपुर- धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोर्ट तक पहुंच, CJM के लिपिक की पत्नी प्रॉपर्टी में हिस्सेदार, छांगुर की 16 करोड़ की प्रापर्टी में हिस्सेदार संगीता, पुणे में 16 करोड़ की जमीन, हिस्सेदार संगीता देवी,, संगीता CJM के लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी, धर्मांतरण का विरोध करने वालों पर FIR कराता था, पुणे के मावल तहसील के ग्राम कुनेनामा है जमीन, जमीन एग्रीमेंट में संगीता देवी के नाम का उल्लेख, इसके बदले दबाव बनाकर लोगों पर FIR कराता था
गिरोह के 18 सदस्यों में अभी 14 की तलाश जारी

➡मेरठ- गैराज मालिक के सुसाइड का वीडियो आया सामने, पहले रस्सी की मजबूती चेक की फिर फंदे पर झूला , गैराज पहुंचने पर देर तक सुसाइड के लिए रस्सी ढूंढी, 20 सेकंड तक फंदे पर लटक तड़पता रहा, फिर तोड़ा दम, 4.24 मिनट के वीडियो में क़ैद हुई सुसाइड की घटना, घरेलू कलह बताई जा रही प्रवीण की मौत की वजह, पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम की घटना

➡श्रावस्ती- डायल 112 गाड़ी ने युवक को रौंदा, युवक की दोनों पैर की टूटी हड्डियां, 1 जुलाई को रिश्तेदारी में जाते समय हादस, अस्पताल पहुंचाकर पुलिस गायब हुई- परिजन, हालत गंभीर, डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर, इलाज हो जाए, बस यही चाहते हैं- पिता, इलाज का उठाएं जिम्मा या दर्ज हो FIR- परिजन

➡गोंडा- यूपी के टाइगर पूर्व मंत्री राजा आनंद सिंह का निधन, पूर्व कृषि मंत्री,मनकापुर नरेश आनंद सिंह का निधन, 87 वर्ष की उम्र में रविवार देर रात निधन हो गया, वे लखनऊ में काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे, सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती थे, राजा आनंद सिंह गोंडा से 4 बार सांसद रहे, वे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों से जुड़े रहे, 2012 में सपा से MLA बने और कृषि मंत्री रहे, इंदिरा गांधी उन्हें यूपी का टाइगर कहा करती थीं, समर्थक उन्हें “राजा साहब” कहकर पुकारते थे, कई नेताओं के टिकट सिफारिश से तय होते थे, पार्थिव शरीर लखनऊ से मनकापुर लाया गया, आज दोपहर 3 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी

➡बहराइच – मासूम बच्चियों को अगवा कर रेप की वारदात, 4 बच्चियों को अगवा कर किया था दुष्कर्म, अगवा कर रेप करने वाले को किया अरेस्ट, सुजौली थाना क्षेत्र का निवासी अविनाश पांडेय , सीताराम पुलिया के पास से अभियुक्त गिरफ्तार
रात 3-4 बजे के बीच बच्चियों को अगवा किया, घर से बच्चों के चॉकलेट, टॉफी, नमकीन बरामद, हाथ में बने टैटू से हुई अभियुक्त की पहचान, बहराइच के थाना सुजौली इलाके का मामला

➡पटना- मतदाता सूची समीक्षा पर बोले तेजस्वी यादव , दस्तावेजों का EC ने मजाक बनाया – तेजस्वी, बिहार में वोटबंदी की साजिश हो रही- तेजस्वी, ECI का विज्ञापन विरोधाभासी है- तेजस्वी यादव, हर घंटे नियम, निर्देश बदले जा रहे – तेजस्वी, लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा – तेजस्वी, बिहार में आधार कार्ड लिंक नहीं किया – तेजस्वी,निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल – तेजस्वी

➡सिद्धार्थनगर , उत्तर प्रदेश मेडिकल कॉलेज फैकेल्टी के डॉक्टरों के ग्रुप का चैट वायरल हो गया है।, माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थ नगर की डेंटल विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट शिल्पी गंगवार का यह ग्रुप चैट तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल ।, चैट में शिल्पी गंगवार ने UPSC परीक्षा, BDS फार PMS और OMR इलाहाबाद को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।, शिल्पी गंगवार ने दावा किया कि BDS जॉब की 15 सीटों के लिए आयोग ने 30 लाख रुपए लिए हैं।, मामले के वायरल होते ही माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थ नगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

➡दिल्ली-RSS की बैठक में तीन बिन्दु पर चर्चा हुई, संघ के कार्य विस्तार के लिए चर्चा हुई, शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा, हर मंडल हर बस्ती में हिन्दू सम्मेलन होगा , शहर की एक बस्ती और 4 से 5 मंडल शामिल होंगे, मणिपुर में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, 8812 शिक्षार्थियों ने संघ के शिक्षक वर्ग में भाग लिया, घर घर संपर्क अभियान भी करेंगे, हर परिवार के जीवन की रक्षा होना जरूरी हैं

➡आगरा -पेट्रोल पंप कर्मी ने तमंचे से खुद को मारी गोली, गोली मारकर पेट्रोल पंप कर्मी ने किया सुसाइड , फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस सुसाइड के कारण का पता लगाने में जुटी, देर रात की करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही घटना, थाना जगदीशपुरा अवधपुरी चौकी बोदला-बिचपुरी रोड का मामला

➡प्रतापगढ़-पुलिस ने गायब 103 मोबाइल किए बरामद, मोबाइलों की कीमत करीब 20 लाख आंकी गई, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्वामियों को सौंपा फोन, फोन ट्रैकिंग से झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली में मिले, CEIR पोर्टल पर मोबाइल बरामद अभियान से सफलता
———————————————————————————-

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.