लखनऊ6सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-2047 तक हर शहर को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य, 22 साल में बनेंगी 5 इंटरनेशनल स्मार्ट सिटीज, पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक विकास को मिलेगी उड़ान, अपशिष्ट प्रबंधन में वैज्ञानिक आधार पर होगा विकास, लखनऊ सहित 5 जिलों में योजनाबद्ध विकास मॉडल
➡आगरा -ड्रग विभाग की नकली दवा सिंडिकेट पर छापेमारी मामला, पुडुचेरी-चेन्नई की फर्मों की जांच, ड्रग कंट्रोलर को भेजी रिपोर्ट, दोनों राज्यों के औषधि विभाग के अधिकारी जांच में जुटे, मीनाक्षी फार्मा से नकली दवाएं मंगाने के सबूत-ड्रग विभाग, राधे मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडिपॉइंट ने भी खरीद की, ताज मेडिको ने भी इसी फर्म से नकली दवाएं खरीदी, जांच के लिए इन फर्मों की 71 करोड़ की दवाएं सीज, फर्मों के लाइसेंस, टर्नओनर, सप्लाई का ब्योरा मांगा, लखनऊ के दवा विक्रेता विक्की कुमार, सुभाष कुमार फरार, न्यू बाबा फार्मा, पार्वती ट्रेडर्स के विक्की कुमार, सुभाष कुमार , हे मां मेडिकोज, बंसल मेडिकल से खरीद-फरोख्त करने वालों की जांच, जांच के लिए सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया, इन फर्मों से दवाएं खरीद का ब्यौरा छुपाने पर लाइसेंस होंगे रद्द, नकली दवाओं के सिंडिकेट का हॉटस्पॉट था आगरा, लखनऊ, 22 अगस्त से शुरू दवा बाजार में रेड, 9 दिन तक चली थी, 3 मुकदमे थाना कोतवाली, एक मुकदमा थाना एमएम गेट में
➡लखीमपुर–परचून दुकान के गोदाम में भीषण आग लगी, शार्ट सर्किट से आग लगने से मची अफरा तफरी, भीषण आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, आग के चलते 50 लाख के नुकसान का अनुमान, मोहम्मदी के गोला रोड पर गोदाम में आग लगी
➡बरेली-मारपीट की घटना के बाद घायल की मौत, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन बेहाल, पुलिस ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ, मीरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर की घटना
➡बागपत -कार बुकिंग करने के बाद 4 युवकों ने लूटा, चारों ने युवक के साथ मारपीट कर की लूट, कार और 7 हजार रुपए नगदी लूट ली, रेलवे अंडर पास के धक्का देकर भागे लुटेरे, अंबाला से शामली के लिए की थी कार बुक, रमाला थाना के कंडेरा रेलवे मार्ग का मामला
➡बागपत-आरएलडी नेता धीरज उज्ज्वल ने की मदद, बाढ़ पीड़ितों के लिए 51 हजार की मदद, डीएम को 51 हजार रुपए का सौंपा चैक, किसानों की 1500 बीघा फसल हुई बर्बाद
➡बिजनौर-गुलदार ने बच्ची पर किया हमला, हमले में बच्ची गुड़िया की मौत, दूध लेने के लिए थी निकली बच्ची, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, थाना नगीना देहात के गांव कंडरा की घटना
➡फिरोजाबाद -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर को नींद आने पर डीसीएम से टकराई, 7 लोग घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती, दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही थी एम्बुलेंस, थाना नगला खंगर क्षेत्र पर हुई घटना
➡बस्ती-सड़क हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने जाम किया मार्ग, घंटों बाद घटनास्थल नहीं पहुंची पुलिस-परिजन, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई थी मौत, लोगों ने बस्ती बांसी मार्ग आधे घंटे तक किया जाम, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैड़ा चौराहे की घटना
➡देहरादून-मुख्यमंत्री इमरजेंसी सायरन का करेंगे उद्घाटन, शहर में लगे 13 आधुनिक लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन, पुलिस थानों और चौकियों में एक साथ बजेंगे सायरन, घंटाघर सौंदर्यीकरण, 4 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउटलेट
➡देहरादून -चारधाम यात्रा का शुरू हुआ संचालन, बारिश के चलते यात्रा स्थगित की गई थी, गढ़वाल कमिश्नर ने जारी किया आदेश, चारधाम यात्रा का संचालन शुरू हुआ
➡हरिद्वार-इलाज में लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों और कंपनी कर्मचारियों में आक्रोश, भारी हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस, डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, ज्वालापुर के न्यू हरिद्वार कॉलोनी का मामला, ऑपरेशन के समय गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, मृतक हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करता था
➡लखीमपुर-2 दिन से लापता सचिव का नहीं चला पता, बाइक, सुसाइड नोट मिलने से आत्महत्या की आशंका, शारदा बैराज पर बाइक और सुसाइड नोट मिला, सुसाइड नोट में AR कॉपरेटिव रजनीश सिंह जिम्मेदार,एडीओ को जिम्मेदार बताया, केस दर्ज करने की मांग, परसपुर बीपैक्स समिति सचिव अजय मिश्रा परेशान थे, अजय से लगातार जांच के नाम पैसों की डिमांड थी, सचिव की तलाश के लिए गोताखोर,NDRF टीम लगी
➡आगरा -लगातार बारिश की वजह से हादसा, तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा, मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकले, जर्जर स्थिति में पहले से था मकान , किसी के हताहत होने की खबर नहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, थाना हरिपर्वत क्षेत्र वजीरपुरा का मामला
➡सीतापुर-जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर हो रही PET परीक्षा, 8:30 से अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद मिल रही अनुमति, स्मार्ट वॉच, कलावा,गले में पहनी धातु की चीजें उतरवाई, बायोमेट्रिक के साथ मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की तलाशी, जीआईसी परीक्षा केंद्र में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर नहीं, दिव्यांग को बैसाखी के जरिए जाना पड़ा परीक्षा कक्ष
➡बलिया-भरी पंचायत में सुनाया गया अनोखा फरमान, ससुराल में बहू प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी,पंचायत ने प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत, 3 महीने पहले हुई शादी से अलग होने की मंजूरी, पति ने पत्नी से अलग होने की जाहिर की थी इच्छा, प्रधान ने अपने लेटर पैड पर जारी किया सर्टिफिकेट , नवविवाहिता अगर चाहे तो प्रेमी का साथ रहे, भरी पंचायत में मौजूद लोगों ने दस्तखत भी किया, बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के गांव का मामला
➡जालौन-थोड़ी देर में शुरू होगी PET परीक्षा, 16 परीक्षा केंद्रों पर PET परीक्षा का आयोजन, 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे PET परीक्षा, DM और SP ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया
➡पीलीभीत-सपा नेता दिव्या गंगवार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की, ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंची , खाद्य सामग्री समेत हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा, बीसलपुर क्षेत्र के मंडरा सुमन, चुटकुना गांव में दौरा
————————————

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*