August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ6जून25*दहेज़ हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी अरेस्ट।

लखनऊ6जून25*दहेज़ हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी अरेस्ट।

लखनऊ6जून25*दहेज़ हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी अरेस्ट।

कलयुगी पति, सास व ससुर को पुलिस ने किया अरेस्ट।

बीते 23 मई प्रिया दीक्षित ने पति व ससुरालीजनों ने परेशान होकर दी थी जान।

दहेज़ की अतिरिक्त मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से मृतिका प्रिया दीक्षित को टॉर्चर करने का लगा आरोप।

मृतिका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया था केस।

उसके बाद से ही सभी आरोपी चल रहे थे फरार।

पुलिस ने फरार चल रहे पति शुभम टंडन, ससुर गिरधर नारायण टंडन, सास गीता टंडन को दबोच कर भेजा सलाखों के पीछे।

SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।