July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ6अगस्त24*उन्नाव की महिला ने CM आवास के बाहर आग लगाई,सिविल अस्पताल में इलाज जारी -*

लखनऊ6अगस्त24*उन्नाव की महिला ने CM आवास के बाहर आग लगाई,सिविल अस्पताल में इलाज जारी -*

लखनऊ6अगस्त24*उन्नाव की महिला ने CM आवास के बाहर आग लगाई,सिविल अस्पताल में इलाज जारी -*

****

उन्नाव प्रशासन का वक्तव्य-

आज दिनांक 06/08/2024 को लखनऊ में एक महिला जिसका नाम अंजलि जाटव पत्नी देशराज है उसके द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास होना संज्ञानित हुआ है ।

महिला के द्वारा अपने पति तथा ससुरालजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है । उक्त प्रकरण में महिला द्वारा जनता दर्शन तथा जिलाधिकारी महोदय के तहसील दिवस में उपस्थित होकर कार्यवाही न होने की बात कही गई थी। जिस पर जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी पुरवा को अग्रिम कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।

उपरोक्त के अनुपालन में महिला के पति तथा देवर को उप जिलाधिकारी पुरवा के न्यायालय में दिनांक 05/08/2024 को प्रस्तुत किया गया था, जिस पर उप जिलाधिकारी पुरवा द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए महिला के प्रताड़ना के आरोपित पति तथा देवर को BNSS अंतर्गत धारा 127/130/135(3)/170 में जेल भेज दिया गया था ।

महिला का 1 साल का छोटा बच्चा होना भी संज्ञानात हुआ है जिसे महिला अपने साथ लखनऊ ले गई थी उसकी देखभाल के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.