February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें.............*

लखनऊ31जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*

लखनऊ31जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*

➡प्रयागराज-महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, 10 लाख कल्पवासियों ने आस्था की डुबकी लगाई, आज सुबह से 1.82 करोड़ लोगों ने स्नान किया, अबतक 31.46 करोड़ लोगों ने स्नान किया

➡लखनऊ -8 फरवरी को मुमताज पीजी कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समारोह का करेंगे उद्घाटन, देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्,प्रशासक,समाजसेवी शिरकत करेंगे

➡लखनऊ -टप्पेबाज गिरोह का सरगना सरफराज हुआ गिरफ्तार, अधिक पैसों का लालच देकर लोगों से करता था ठगी, जन सुविधा केंद्र से लोगों से कराते थे रकम ट्रांसफर, असली नोट लेकर नकली नोट देकर हो जाता था फरार, नकली नोट की कागज की गड्डियां पुलिस ने की बरामद , दिल्ली,आगरा समेत लखनऊ में आरोपी करता था वारदात, आरोपी सरफराज के ऊपर 7 से अधिक मुकदमे दर्ज है

➡लखनऊ -नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, थाना मदेयगंज की पुरानी बासमंडी निवासी जुबैर अरेस्ट, यूपी एसटीएफ ने तस्कर जुबैर को गिरफ्तार किया, 70 लाख कीमत के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए, हजारों की संख्या में प्लास्टिक की खाली बोतलें मिली, दिल्ली,बिहार से भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लाता था, ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन में फिनायल का करते थे इस्तेमाल

➡मुरादाबाद में IPS रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें, ट्रेनी IPS रोहन झा की हरकतें चर्चा का विषय बनी हैं, खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हैं रोहन झा, ट्रेनी IPS ने पुलिस विभाग,शहर को हिलाकर रख दिया है, उनकी गतिविधियों से पुलिस महकमे में गहमागहमी है, 23 जनवरी की रात रोहन झा ने परेड ग्राउंड में गाड़ी चलाई, कपड़े उतारे और परेड ग्राउंड में मिट्टी में लोट लगाई थी, अगले दिन,मुंशी को अपने आवास पर बुलाकर बंद किया था, SP ट्रैफिक के ऑफिस में तोड़फोड़,कर्मचारियों को भी पीटा, ट्रेनी IPS रोहन झा ने महिला IPS से बदसलूकी भी की है, ट्रेनी IPS रोहन झा को साइकेट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया, ट्रेनी IPS रोहन झा को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है, पूरे मामले ने मुरादाबाद पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है, IPS रोहन झा की अजीब हरकतों के किस्से चर्चाओं में हैं

➡लखीमपुर-कुंभ भगदड़ में मृत व्यक्ति का शव पहुंचा, व्यक्ति का शव पहुंचने से परिवार में कोहराम, सदर के छाऊछ निवासी है मृतक प्रेमपाल

➡रायबरेली-दंबगों की खुलेआम दंबगई का वीडियो वायरल, हाइवे के किनारे युवकों ने जमकर की मारपीट, बाइक से उतारकर छात्र को जमकर पीटा, थप्पड़ों की छात्र के ऊपर की गई बौछार, मारपीट के बाद छात्र को बाइक से ले गए थे कुछ युवक, बाद में उसी स्थान पर लाकर छात्र को छोड़ा, युवकों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मिल एरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡बदायूं-ग्राम सभा की 38 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त, राजस्व विभाग, पुलिस ने ट्रैक्टर से जुतवाकर की कब्जा मुक्त, थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद, जरीफनगर थाना क्षेत्र के समसपुर कुबरी गांव का मामला

➡सहारनपुर-नशा तस्करी के मामले में 1 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने 12 बोतल देशी शराब माल्टा की बरामद, नदीम को रायपुर ईदगाह के पास से किया गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर मिर्जापुर थानें में 7 मुकदमें हैं दर्ज, थाना प्रभारी मिर्जापुर बीनू सिंह की टीम ने किया गिरफ्तार

➡सहारनपुर -पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशा तस्कर के कब्जे से 220 ग्राम चरस बरामद, फिरोज को दर्पण सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया, तस्कर पर जनकपुरी थाने में एक मुकदमा पहले से दर्ज

➡प्रतापगढ़-एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा के रिटायरमेंट पर समारोह, एडीएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सीआरओ, एसडीएम, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद, डीएम ने की प्रशंसा, सीडीओ ने कहा वे सरल अधिकारी रहे

➡अयोध्या-मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी, मिल्कीपुर क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र में किया रूट मार्च, सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने किया रूट मार्च, इनायतनगर, कुमारगंज, खंडासा थाना क्षेत्र में रूट मार्च

➡जालौन-मामूली विवाद में 16 वर्षीय किशोर की हुई मौत, शराब के नशे में धुत पड़ोसियों से किशोर का हुआ था विवाद, विवाद में शराबी पड़ोसी ने किशोर के गुप्तांग में मारा पत्थर, गुप्तांग में पत्थर लगने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत, दबंग शराबियों के पत्थरबाजी का लाइव वीडियो भी आया सामने, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की शुरू, कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गुढ़ा का मामला

➡कन्नौज -कुंभ आने-जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर अभियान, सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने में जुटी ट्रैफिक पुलिस, गुरसहायगंज, मझपुर्वा मिरगावां जसोदा टोल से हटवाये वाहन

➡वाराणसी -16 घंटे लगातार ड्यूटी करने के कारण चालक ने ट्रेन रोकी, मिर्जापुर के निगतपुर स्टेशन पर चालक ने ट्रेन को रोका, चालक नाथूलाल ने ट्रेन चलाने में दिखाई थी असमर्थता, लगातार ट्रेन चलाने से थक जाने का दिया था हवाला, ट्रेन चालक के भागने यात्रियों में मचा था हड़कंप, कुंभमेला पैसेंजर ट्रेन प्रयागराज से आ रही थी वाराणसी, मिर्जापुर एसपी ने रेलवे प्रशासन से किया था संपर्क, दूसरे चालक की ड्यूटी लगाकर ट्रेन को किया गया रवाना

➡सोनभद्र-वन कर्मियों पर निर्माणाधीन मकान गिराने का आरोप, वन कर्मियों पर किसान की गौशाला गिराने का आरोप, किसान से मारपीट करते वन कर्मियों का वीडियो वायरल, वन कर्मियों पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, पैसे नहीं देने पर किसान, पत्नी और मजदूरों संग की मारपीट, किसान ने कहा अपनी खतौनी में बनाया गौशाला और मकान, बीते 30 जनवरी की बताई जा रही है मारपीट की घटना, पहले भी वन कर्मियों पर मारपीट करने का लगाया आरोप, वन दरोगा, वन रक्षक, वाचर समेत 9 लोगों पर मारपीट का आरोप, किसान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की लगाई गुहार, पिपरी थाना क्षेत्र के धौकीनाला गांव की घटना

➡सहारनपुर-पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत किया विनिष्टीकरण, 188 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को नष्ट किया गया, कुल 1306 किलोग्राम चरस समेत नशीली गोली बरामद हुई, न्यायालय के आदेश के बाद मादक पदार्थ को नष्ट किया गया, पिलखनी मेडिकल कॉलेज स्थित इंसीलेटर भट्टी पर कार्रवाई

➡कन्नौज -कोचिंग जा रहे छात्र के साथ हुई मारपीट, मारपीट के दौरान छात्र का मोबाइल हुआ गायब, छात्र ने दबंगों पर मोबाइल छीनने का लगाया आरोप, पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव के पास का मामला

➡जालौन-चबूतरे के विवाद में गई 1 वर्षीय बच्ची की जान, पारिवारिक लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दिया धक्का, चबूतरे के विवाद को लेकर महिला के साथ की थी मारपीट , महिला की गोद से उछलकर जमीन पर गिरी बच्ची की मौत, पीड़ित का अपने ताऊ से चल रहा था चबूतरे को लेकर विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा का मामला

➡हरदोई -रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में पड़ा मिला युवक का शव, पारिवारिक समस्याओं से परेशान युवक ने दी जान, बघौली के महरी गांव निवासी रफीक के रूप में पहचान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कछौना के दलेलनगर-उमरताली के बीच मिला शव

➡बिजनौर-दबंग लडकों ने ट्रैक्टर से की स्टंटबाजी, स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टरों से स्टंट बाजी, मोहिद्दीनपुर जहांगीर पुर रोड का मामला

➡बदायूं -किसानों से आवारा गोवंश को संरक्षण के नाम पर वसूली, केयरटेकर गौशाला में बने वसूली एजेंट, वीडियो वायरल, केयरटेकर किसानों से कह रहा है कि हम अकेले नहीं , प्रधान, गौशाला संचालक तक जाते हैं पैसे -केयरटेकर किसान ने कहा 200 -500 प्रति गाय देने होंगे, अधिकारी के निरीक्षण पर आने पर संख्या पूरी कर ली जाती, गौशाला मृतक गौवंशों की संख्या पूरी कर ली जाती, बीरमपुर भदेली बृहद गौसंरक्षण केंद्र का मामला

➡कौशाम्बी -महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान को लेकर डायवर्जन प्लान, नोडल अधिकारी अजय पाल शर्मा ने जारी किया आदेश, 31 जनवरी से 5 फरवरी तक डायवर्जन जारी रहेगा, प्रयागराज सीमा से सटे जनपदों को आदेश जारी किया, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी में रुट डायवर्जन तय किया, कोखराज बाईपास से फाफामऊ के लिए डाइवर्ट किया गया

➡आगरा -सर्जन डॉ.अविनाश सिंह को पुलिस पर पीटने का आरोप, थप्पड़ मारकर जबरन बिना तहरीर के हवालात में बंद किया, घटना के बाद आगरा आईएमए की 24 घंटे की हड़ताल शुरू, साढ़े तीन घंटे की मीटिंग में पुलिस ने 2 बार माफी मांगी, ACP ने 24 घंटे में एक्शन का आश्वासन दिया,नहीं माने डॉक्टर , हॉस्पिटल जाते वक्त महिला की कार से डॉक्टर की कार थी टकराई, आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराई थी कार , कार टकराने पर ड्राइवर ने की थी डॉक्टर से गाली गलौज, आईएमए ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की रखी मांग, मांगे ना माने जाने तक 2 हजार डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर-IMA, नहीं देखा जाएगा कोई इमरजेंसी केस, ओपीडी रहेंगी बंद

➡अम्बेडकरनगर-महाकुम्भ स्नान में बिछड़े श्रद्धालुओं पहुंचाया गया घर, भोजपुर गांव से गए 32 श्रद्धालुओं में से 5 बिछड़ गए थे, अम्बेडकरनगर प्रशासन ने बिछड़े लोगों को खोज निकाला, घर पहुंचे श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे डीएम और एसपी, आलालपुर तहसील के भोजपुर गांव थे बिछड़े हुए लोग

➡कौशाम्बी-ह्रदय गति रुकने से उपनिरीक्षक की मौत, इलाज़ के दौरान उपनिरीक्षक की हुई मौत , तबियत बिगड़ती देख पुलिसकर्मी ले गए थे जिला अस्पताल, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जताया दुःख , मिर्जापुर के रहने वाले थे मृतक अखंडा नंद दुबे, मंझनपुर थाने में तैनात थे मृतक अखंडा नंद दुबे

➡फर्रुखाबाद-सड़क हादसे में बीएससी के छात्र की मौत, एक घायल, छात्र बाइक से लिफ्ट लेकर जा रहा था पेपर देने, तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, सडक पर गिरने से ऊपर से डंपर का निकाला पहिया, छात्र की तड़पकर हुई मौत, दूसरा छात्र घायल, दूसरे छात्र को जिला अस्पताल किया रेफर, मृतक लखीमपुर खीरी के बाबूपुर लक्ष्मीपुर गोला का निवासी, मोहम्मदाबाद के रोहिला अंडर पास रेलवे पास की घटना

➡मैनपुरी -कलेक्ट्रेट पर हरे पेड़ काटे जाने पर DM ने लगाई फटकार, मैनपुरी कलेक्ट पर हरे पेड़ काटा जा रहा था, हरे पेड़ काटने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीएम, एडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया , हरे पेड़ काटने वाले को जमकर फटकार लगाई, शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी का मामला

➡फिरोजाबाद-घर में बंधक बना नाबालिग को लाठी डंडों से पीटा, घर में बंधक बनाकर दी तालिबानी सजा, पुराने विवाद के चलते लगाया चोरी का आरोप, नाबालिग को घर से पकड़कर ले गए थे आरोपी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद भी दर्ज नहीं की FIR, उल्टा नाबालिग को पुलिस ने जेल भेजा, थाना रसूलपुर इलाके के लालपुर का मामला

➡जालौन-छात्रा के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च, नगर के सैकड़ो लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पेपर देकर वापस घर लौटते समय लापता हुई थी छात्रा, कल अमीटा गांव के बाहर सड़क किनारे मिला था शव, परिजनों रेप के बाद हत्या का लगाया था आरोप, रिश्तेदारी में रहकर B.A की पढ़ाई कर रही थी छात्रा, जालौन के उरई नगर में निकाला गया कैंडल मार्च

➡हरदोई -लड़कों ने अधिवक्ता के बेटे को मारी गोली, नायक खलनायक गैंग के लड़कों ने मारी गोली, उज्जवल उर्फ विशु अग्निहोत्री के लगी गोली, विशु घायल अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती, पुलिस ने गैंग के दो युवकों को हिरासत में लिया, एसपी के निर्देश पर टीमें अन्य आरोपियों की कर रही तलाश, शहर कोतवाली के बिलग्राम रोड पर मारी गई गोली

➡जालौन-2 शातिर चोर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार, चोरी की गई बंदूक, लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी बरामद, चोरों ने गोपालपुर में घर में घुसकर की थी चोरी, पुलिस ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भेजा जेल, जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र का मामला

➡लखीमपुर-पुलिस मुठभेड़ में इनमिया गौकश गिरफ्तार किया गया, 25 हज़ार का इनामिया आदिल गद्दार गिरफ्तार, -मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को अस्पताल भेजा गया, अभियुक्त के पास से एक तमंचा कारतूस बरामद , आरोपी पर 1 दर्जन से ज्यादा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, गोला पुलिस ने इनामिया आदिल गद्दार को किया गिरफ्तार

➡हमीरपुर-खेत में झोपड़ी बनाकर रह रही महिला को लगी गोली, शिकार खेलने गए अज्ञात लोगों ने चलाई थी गोली, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर महिला को कानपुर किया रेफर, हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡जालौन-नाबालिग से गैंगरेप के 2 आरोपियों को उम्रकैद, कोर्ट ने आरोपियों पर 80-80 हजार का लगाया अर्थदंड, 29 सितंबर 2023 को किशोरी से किया था गैंगरेप, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का था मामला

➡अयोध्या-अखिलेश यादव मिल्कीपुर में 3 फरवरी को करेंगे जनसभा, इनायतनगर के पांच नंबर चौराहा पर जनसभा की अनुमति नहीं, अखिलेश यादव की जनसभा भिटारी कल्याणपुर में होगी, रायबरेली हाईवे जाम की अवस्था को लेकर नहीं मिली अनुमति, डिंपल यादव के रोड शो को लेकर रायबरेली हाईवे हुआ था जाम, 3 फरवरी को ही सीएम योगी कर सकते हैं रोड शो, 2 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज में सीएम की जनसभा

➡उन्नाव में शराबी युवक ने लगाई फांसी, मौत, पत्नी के मायके में रहने से तनाव में था युवक, देरशाम घर पहुंचे युवक ने कमरे में लगाई फांसी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रम्माखेड़ा की घटना

➡फर्रुखाबाद-जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप, महिलाओं को लाठी डंडों,तमंचे की बट से पीटने का आरोप, मारपीट से एक महिला समेत 6 लोग गंभीर घायल, थाना नवाबगंज क्षेत्र के कढ़िउली गांव का मामला

➡कौशाम्बी -तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, गुजरात से शीतला धाम दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, पुलिस ने सभी घायलों कों भेजा अस्पताल, कड़ा धाम थाना के मंडी समिति तिराहे का मामला
—————————————————
[31/01, 10:32 pm] +91 82185 65001: 🆕 उत्तराखंड ब्रेकिंग….

विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन मामला

खानपुर विधायक उमेश शर्मा के समर्थन में जा रहे लोगों पर जबरदस्त लाठी चार्ज

गोवर्धन पुलिस चौकी के बाहर पुलिस ने गन्ने से भरा ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर किया रोड जाम

ब्राह्मण समाज के साथ भारी संख्या में सर्व समाज के लोग उमेश शर्मा के लिए जाना चाह रहे थे लक्सर

बढ़ती भीड़ देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हरिद्वार के लक्सर इलाके का मामला
[31/01, 10:35 pm] +91 75260 41253: *प्रयागराज-*

महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

10 लाख कल्पवासियों ने आस्था की डुबकी लगाई

*आज सुबह से 1.82 करोड़ लोगों ने स्नान किया।*

अबतक *31.46 करोड़* लोगों ने स्नान किया
[31/01, 10:37 pm] +91 75260 41253: *फर्रुखाबाद- जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट*

दोनों पक्षों में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग

*दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप*

महिलाओं को लाठी डंडों,तमंचे की बट से पीटने का आरोप

मारपीट से एक महिला समेत 6 लोग गंभीर घायल।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के कढ़िउली गांव का मामला
[31/01, 10:40 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ-*

प्रशिक्षु *CGST अफसरों का साइबर फॉरेंसिक* पर प्रशिक्षण

UPSIFS में साइबर फॉरेंसिक की बारीकियां समझाई गई।

संस्थापक निदेशक *डॉ जीके गोस्वामी* ने किया शुभारंभ
[31/01, 10:50 pm] +91 75260 41253: *वाराणसी- 16 घंटे लगातार ड्यूटी करने के कारण चालक ने ट्रेन रोकी*

मिर्जापुर के निगतपुर स्टेशन पर चालक ने ट्रेन को रोका।

*चालक नाथूलाल ने ट्रेन चलाने में दिखाई थी असमर्थता।*

लगातार ट्रेन चलाने से थक जाने का दिया था हवाला।

ट्रेन चालक के भागने यात्रियों में मचा था हड़कंप

*कुंभमेला पैसेंजर ट्रेन प्रयागराज से आ रही थी वाराणसी।*

मिर्जापुर एसपी ने रेलवे प्रशासन से किया था संपर्क।

दूसरे चालक की ड्यूटी लगाकर ट्रेन को किया गया रवाना
[31/01, 10:56 pm] +91 91981 25273: जरा संभल के! पूर्व मंत्री ने पकड़ा बैट, शॉट खेलते बिगड़ा बैलेंस और गिर पड़े धड़ाम से मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व मंत्री क्रिकेट के बल्ले से शॉट लगाने के चक्कर में धड़ाम से गिरते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां, मामला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत से जुड़ा है, जहां पूर्व मंत्री का बुलाया गया था.जब वह मौके पर पहुंचे तो बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बॉल डाली. पूर्व मंत्री ने बल्ला घुमाया और उनका बैलेंस बिगड़ गया. बस फिर क्या था, वह लड़खड़ाकर गिर पड़े. पास खड़े एक शख्स ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया जो कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
[31/01, 10:56 pm] +91 75260 41253: *रूड़की- विधायक उमेश कुमार पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा*

सैकड़ों समर्थकों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया

उपद्रवियों को चिन्हित कर धरपकड़ में जुटी पुलिस!

*बलवा की धाराओं लक्सर-खानपुर थाने में केस दर्ज*

पुलिस ने नहीं होने दी सर्व समाज की बैठक।

लक्सर के किसान इंटर कॉलेज में होनी थी बैठक
[31/01, 11:00 pm] +91 75260 41253: *बरेली-*

19 जनवरी को कोचिंग गया छात्र हुआ लापता

*14 दिन बाद भी छात्र का नहीं लगा सुराग*

परिजनों को अनहोनी की सता रही आशंका।

*पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार।*

भमोरा थाना क्षेत्र के कुंडरिया इग्लाशपुर की घटना।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.