संपत्ति अनुभाग, नगर निगम, लखनऊ
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।
लखनऊ नगर निगम के संपत्ति विभाग से जुड़े नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह मनमानी एवं तथ्यहीन है, जिससे न केवल संबंधित कर्मचारियों की प्रतिष्ठा आहत हुई है बल्कि सम्पूर्ण विभाग की छवि पर भी आंच आई है।
इसी के विरोध स्वरूप संपत्ति विभाग के समस्त अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालगण ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि दिनांक 01 सितम्बर, 2025 (सोमवार ) को दोपहर 1 बजे नगर निगम मुख्यालय, लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर भी रहेंगे, जब तक कि फर्जी मुकदमे को निरस्त कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।
धरना स्थल पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी एकजुट होंगे और अपनी एकजुटता का परिचय देंगे। इस दौरान आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने की रणनीति भी तय की जाएगी।
विशेष रूप से, इस मौके पर उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वयं लखनऊ पहुंचकर आंदोलन का नेतृत्व करेंगे तथा मीडिया के माननीय साथियों से वार्ता करेंगे। इस वार्ता में आंदोलन के पीछे की वास्तविक परिस्थितियों, विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं और आगे की संघर्ष रणनीति को साझा किया जाएगा।
नगर निगम संपत्ति अनुभाग का यह स्पष्ट कहना है कि जब तक संबंधित FIR को वापस नहीं लिया जाता और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
संपत्ति अनुभाग
नगर निगम, लखनऊ
7266054080
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए