[31/10, 12:54] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ –
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के VC विनय पाठक पर एफआईआर।
लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में बंधक बनाकर रंगदारी वसूली की दर्ज हुई एफआईआर।
*विनय पाठक के साथ लखनऊ की एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा भी एफआईआर में नामजद।*
यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
*अजय मिश्रा, VC विनय पाठक की तरफ से वसूल रहे थे निजी कंपनी से करोड़ों का कमीशन।*
आगरा विश्वविद्यालय में प्रभारी VC रहते विनय पाठक ने बिल पास करने के एवज में 15 फ़ीसदी कमीशन मांगा और कमीशन लखनऊ के अजय मिश्रा उठा रहे थे।
वर्तमान में विनय पाठक कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर है।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[31/10, 13:11] Ankur Gupta Bidhuna: उत्तर प्रदेश-
बहुत बड़ी खबर-
कुलपतियों की दुनिया के जेम्स बॉण्ड के ख़िलाफ़ FIR हो गई है-
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और पाठक के गुर्गे अजय मिश्रा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज,पीड़ित ने पाठक पर बहुत गंभीर आरोप लगाये हैं- मामला बहुत गंभीर है –
लखनऊ में FIR दर्ज हुई है, खबर है कि STF ने अजय मिश्रा की गिरफ़्तारी कर ली है
Lko-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति विनय पाठक पर इंदिरानगर थाने में एफआईआर
कुलपतियों के जेम्स बॉण्ड बहुत रसूखदार हैं,लखनऊ से दिल्ली तक सिक्का चलता है,सरकार बदल गई लेकिन जेम्स बॉण्ड का सिक्का विश्वविद्यालयों में चलता रहा
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के कुलपति पद पर रहते हुए बिल पास करने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप,रंगदारी मांगने, धमकी और गाली गलौज, भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में एफआइआर,डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक ने दर्ज कराया है मुकदमा,करोड़ों का खेल होगा उजागर।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[31/10, 13:12] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
राजधानी में युवक की हत्या से हड़कंप ।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या ।
मासूम बच्चों ने किया हत्या का खुलासा ।
पत्नी ने प्रेमी संग पति की पिटाई कर फांसी के फंदे से लटकाया ।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कमरे में बंद कर पति को बुरी तरह पीटा ।
पति की हत्या कर पत्नी और प्रेमी दोनों फरार ।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मामला ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[31/10, 13:13] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – जिले के सरकारी अस्पतालों में दूर होगी डॉक्टरों की कमी।
लखनऊ के जिला अस्पतालों में तैनात होंगे 93 डॉक्टर।
संविदा पर होगी डॉक्टरों की तैनाती।
इंटरव्यू के बाद सभी 93 डॉक्टरों की तैयार की गई सूची।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[31/10, 13:14] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी।
शिक्षक और हाईकोर्ट में होंगी भर्तियां।
यूपी सरकार की तरफ से रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 51 हजार शिक्षकों के पद खाली।
राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद खाली।
2215 प्रवक्ता और एलटी संवर्ग के 5256 पद खाली।
यूपी में 2017 से अब तक 164000 शिक्षकों के पदों को भरा गया।
हाईकोर्ट में समूह ग और घ के 3932 पदों पर होगी भर्ती।
उच्च न्यायालय में भर्ती के लिए 13 नवंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
लखनऊ16मई25*- बस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत
नई दिल्ली16मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें..*
लखनऊ16मई25*राजधानी में सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में दरोगा के साथ अभद्रता का मामला अभी शांत नही हुआ था