लखनऊ30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ: CM के निर्देश पर मंदिरों के 500 मीटर दायरे में आ रही कई मीट की दुकानें सील कर दी गईं। नगर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया और जुर्माना भी लगाया। इस सख्ती से मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
➡अलीगढ़ – ग्रीन अपार्टमेंट सोसाइटी में बिल्डर,सोसाइटी के लोगों में मारपीट, बोर्ड की बैठक के दौरान जमकर हंगामा और मारपीट, बोर्ड की बैठक के दौरान बिल्डर ने की मारपीट,अभद्रता , अभद्रता और मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, मारपीट और अभद्रता की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, पिछले 1 साल से चल रहा सोसाइटी,बिल्डर के बीच विवाद , सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप, समिति के लोगों ने बिल्डर पर लगाए आरोप, सोसाइटी में काम कराने के नाम पर वसूली का आरोप, थाना महुआ खेड़ा इलाके के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट का मामला
➡प्रयागराज- जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम घोषित, जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित प्रत्याशी, अध्यक्ष के लिए कृष्ण बिहारी तिवारी प्रत्याशी, मंत्री पद के लिए वरुण कुमार सिंह प्रत्याशी, संयुक्त मंत्री के के लिए देव दत्त मिश्रा प्रत्याशी, महिला उपाध्यक्ष के लिए प्रिया तिवारी प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष के लिए अखिलेश पांडेय प्रत्याशी
आडिटर के लिए उमा शंकर मिश्र प्रत्याशी, लाइब्रेरियन के लिए आलोक पांडेय प्रत्याशी.
➡लखीमपुर- बधाई देने के बहाने घर में घुसी लुटेरी महिलाएं, जेवर लूटकर ऑटो में बैठकर फरार हुई महिलाएं, पुलिस ने ऑटो सहित महिलाओं को किया गिरफ्तार, ऑटो, लूटा गया सफेद, पीली धातु के जेवर बरामद , सदर पुलिस ने 9440 रुपये की नगदी भी बरामद की, नए घर की बधाई देने के बहाने घर में घुसी थी महिलाएं, महिलाओं को मनिकापुर तिराहे से किया गया गिरफ्तार
➡अयोध्या: तमंचा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर संदीप माझी गिरफ्तार। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने दबोचा।
➡मुजफ्फरनगर: दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता का उत्पीड़न। शादी के 6 दिन बाद ससुराल वालों ने 50 लाख की डिमांड कर घर में घुसने नहीं दिया। पति बोला—शादी और घर बनाने में खर्च हुआ पैसा। पुलिस 2 घंटे खड़ी रही, दरवाजा नहीं खुला। पीड़िता इंतजार में बैठी रही।
➡हरदोई: BKU सावित्री गुट के जिलाध्यक्ष समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज। आरोप है कि दो लोगों को साथियों संग रास्ते में पीटा और घर में घुसकर मारपीट की। ग्रामीणों के पहुंचने पर ईंट-पत्थर चले। संडीला के मीरनगर अजिगवा गांव में पीड़ित युवक की तहरीर पर केस दर्ज।
➡अयोध्या – अयोध्या नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक, भाजपा के 18 पार्षदों ने किया विरोध, भाजपा पार्षदों ने महापौर पर लगाए आरोप, कार्यकारिणी के चुनाव में तीन सपा के पार्षदों को दी जगह, हमारे साथ महापौर ने किया सौतेला व्यवहार- भाजपा पार्षद, गांधी सभागार के बाहर पार्षदों ने एकत्र होकर किया विरोध
➡कन्नौज – शातिर चोर कैलाश राजपूत साथियों के साथ गिरफ्तार, शातिर के साथी नीतेश, रवि कुमार,अमरलाल भी गिरफ्तार, गिरोह बनाकर चोरियों को देते थे अंजाम,चोरों के कब्जे से बैट्री, इन्वर्टर कैश सहित मोबाइल और बाइक बरामद, तिर्वा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से की गिरफ्तारी
➡बरेली- घर से छात्रा को अगवा कर किया रेप, लहूलुहान हालत में किशोरी जंगल में मिली, हत्या की धमकी देकर गांव के दबंग ने रेप किया, पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में हुई थी घटना
➡जालौन- भारत समाचार की खबर का असर, नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला, वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज, कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरुख का मामला.
➡बलिया- नगरा कांड को लेकर मंत्री अनिल राजभर गांव पहुंचे, परिजनों से बात कर सबको बंधाया ढांढस, परिजनों से कहा आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे, अभी पुलिस की जांच जारी है- अनिल राजभर, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है- अनिल राजभर.
➡सीतापुर – अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग , घर में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आया, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, कोतवाली देहात क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले का मामला
➡अलीगढ़ – खेतों में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीण घबराए, भीड़ ने मगरमच्छ पर जमकर ईंटें बरसाईं, बरोठा निवासी प्रशांत ने थाना हरदुआगंज में दी सूचना, बरौठा नहर पर मंदिर के पास का मामला.
➡मिर्जापुर: विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट सुविधा शुरू! विंध्यवासिनी कॉरिडोर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध। सीएम के निर्देश पर लगातार बढ़ रही सुविधाएं। मेले का संचालन विंध्य विकास तीर्थ परिषद कर रहा।
➡प्रतापगढ़: लड़की की हत्या और गैंगरेप मामले का खुलासा! एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया—वार्ड ब्वॉय से प्रेम-प्रसंग में शादी से इनकार पर लड़की ने जहर खाया। डॉ. व वार्ड ब्वॉय समेत 3 अस्पताल कर्मी गिरफ्तार। 27 मार्च को निजी अस्पताल में हुई थी मौत। परिजनों ने हत्या-गैंगरेप का आरोप लगाया था।
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर तेज रफ्तार का कहर, त्यौहार की खुशी मातम में बदली, सड़क हादसे में 1 की मौत 3 घायल, दो बाइकों की भिड़ंत से हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को CHC भेजा, 3 गंभीर घायल मेरठ हायर सेंटर रेफर, फुगाना क्षेत्र के नीमखेड़ी के समीप की घटना
➡बिजनौर – निजी अस्पताल हिलर्स हॉस्पिटल में जमकर हंगामा, दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत, मौत का कारण पूछने पर परिजनों से की मारपीट, अस्पताल स्टाफ पर मारपीट का आरोप, सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, कोतवाली शहर के हिलर्स अस्पताल का मामला
➡अलीगढ़ – दबंग शराबी युवकों ने जमकर मचाया उत्पाद, मोहल्ले में लड़कियों से छेड़छेड़ कर करते है मारपीट, पथराव की घटना में पिता-पुत्र हुए घायल, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी, थाना सासनी गेट क्षेत्र के सराय हरनारायण की घटना.
➡गुवाहाटी- IPL में चेन्नई और राजस्थान के बीच भिड़ंत, राजस्थान ने 20 ओवर में 182 रन बनाए, राजस्थान ने चेन्नई को 183 रनों का लक्ष्य दिया, राजस्थान की तरफ से नीतीश ने 81 रन बनाए, चेन्नई की तरफ से खलील,पथिराना,नूर ने 2-2 विकेट झटके.
——————————————————————————
[30/03, 10:24 pm] +91 87075 65377: 🆚 प्रयागराज: यूपी में बड़े पैमाने पर जजों के ट्रांसफर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर 582 जजों का ट्रांसफर
HC रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की अधिसूचना
236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के ट्रांसफर
207 सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के ट्रांसफर
139 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के ट्रांसफर
[30/03, 10:27 pm] +91 87075 65377: 🔹 प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव परिणाम घोषित 🔹
🏆 नवनिर्वाचित प्रत्याशी की सूची जारी
👨⚖️ अध्यक्ष: कृष्ण बिहारी तिवारी
📝 मंत्री: वरुण कुमार सिंह
🤝 संयुक्त मंत्री: देव दत्त मिश्रा
👩 महिला उपाध्यक्ष: प्रिया तिवारी
💰 कोषाध्यक्ष: अखिलेश पांडेय
📊 ऑडिटर: उमा शंकर मिश्र
📚 लाइब्रेरियन: आलोक पांडेय
[30/03, 10:29 pm] +91 87075 65377: 🆚 अंबेडकरनगर: जिला जेल में बंद कैदी की मौत से हड़कंप
कैदी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
धारा 151 के मामले में कल ही जेल में हुआ था दाखिल
अचानक तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल ले जाने से पहले मौत
पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जांच जारी
जिला कारागार अंबेडकरनगर का मामला
[30/03, 10:33 pm] +91 87075 65377: 🆚 अंबेडकरनगर: जिला जेल में बंद कैदी की मौत से हड़कंप
कैदी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
धारा 151 के मामले में कल ही जेल में हुआ था दाखिल
अचानक तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल ले जाने से पहले मौत
पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जांच जारी
जिला कारागार अंबेडकरनगर का मामला
[30/03, 10:41 pm] +91 87075 65377: 🆚प्रतापगढ़: लड़की की मौत का खुलासा, 3 अस्पताल कर्मी गिरफ्तार
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने किया मामले का खुलासा
डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय समेत 3 अस्पताल कर्मी गिरफ्तार
वार्ड ब्वॉय से प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की ने खाया था जहर
शादी से इनकार पर अस्पताल में किया था आत्महत्या का प्रयास
27 मार्च को निजी अस्पताल में हुई थी मौत
परिजनों ने हत्या और गैंगरेप का लगाया था आरोप
घटना रानीगंज कोतवाली के दुर्गागंज बाजार की
[30/03, 10:45 pm] +91 87075 65377: 🆚🕌 लखनऊ: ईद की नमाज का समय घोषित 🌙✨
ऐशबाग ईदगाह – सुबह 10 बजे 🕌
आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) – 11 बजे ⏰
टीले वाली मस्जिद – सुबह 9 बजे 🏛️
ईदगाह खदरा – सुबह 9:30 बजे 🕋
ईदगाह मलेसेमऊ (गोमतीनगर) – सुबह 8:30 बजे ☀️
ईदगाह उजरियांव (गोमतीनगर) – सुबह 8:30 बजे ✨
ईदगाह राजाजीपुरम – 7:45 और 8:45 बजे ⏱️
ईदगाह चिनहट – 7:30 और 8:30 बजे 🕌
शाही ईदगाह (नादान महल रोड) – सुबह 11 बजे 🔷
मस्जिद नदवतुल उलमा – सुबह 8:30 बजे 📿
मस्जिद मदार बख्श (इरादतनगर, डालीगंज) – 6:30 बजे 🌅
मस्जिद शाही (लाहौरगंज, डालीगंज) – सुबह 9 बजे 🏰
ऐशबाग ईदगाह में महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध 👩👩👧👧
More Stories
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,
*👉लखनऊ 09अप्रैल 25*रात 10 बजे की बड़ी खबरें लखनऊ-यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक
लखनऊ 09 अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..लखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,