लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी टी-20 में काशी-मेरठ के बीच मैच जारी, काशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी , 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बनाए, काशी रुद्रास प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर है, अपने 8 मैचों में से 7 मैच काशी ने जीते हैं, मेरठ ने 8 मैचों में से केवल चार मैच ही जीते
➡लखनऊ-यूपी-T20 का मैच देखने व्हील चेयर क्रिकेटर पहुंचे , नेशनल और राज्य व्हीलचेयर क्रिकेटर पहुंचे , व्हीलचेयर क्रिकेटरों ने लीग की तारीफ की
➡अलीगढ़ -मुकदमेबाजी के चलते महिला संग मारपीट , मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल, पीड़िता ने कई लोगों पर रेप का केस लिखाया था, मुकदमे के चलते मिल रही थी लगातार धमकियां , कचहरी से घर जाते वक़्त दो लोगों ने पीटा, आरोपी महिला और उसका साथी मौके से फरार, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सिविल लाइन थाना इलाके का है मामला
➡बरेली -कोका-कोला फैक्ट्री के ड्राइवर की एक्सीडेंट में मौत, परिजनों का लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा, मृतक की पत्नी ने फैक्ट्री प्रबंधन से मांगा मुआवजा, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पहुंचे फैक्ट्री, सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इंड्रस्ट्रीयल एरिये का मामला
➡कन्नौज -अवैध अस्पताल का हुआ भंडाफोड़, थेरेपी के नाम पर हो रहा था संचालन, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, अवैध अस्पताल ने एक दिन में देखे 212 मरीज, छिबरामऊ के संत गेस्टहाउस में हो रहा था संचालन
➡चंदौली-जहरखुरानी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने 89 हजार की ठगी का किया खुलासा, ज़हरखुरानी के मामले में ऑटो चालक की भूमिका, 20 हजार की नगदी बरामद, एक आरोपी फरार, मुगलसराय पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी
➡अलीगढ़ -दो फौजी भाइयों ने दारोगा, सिपाही को पीटा, थाना पुलिस युवक को पीटते हुए थाने लाई , फौजी द्वारा हमले में दारोगा, सिपाही घायल, फौजी द्वारा हमले का वीडियो हुआ वायरल, घायल दारोगा और सिपाही को हॉस्पिटल में भर्ती, दोनों फौजी भाई पुलिस ने हिरासत में लिए, अतरौली थाना इलाके के कस्बा चौकी का मामला
➡बाराबंकी-4 बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, कुंवारा बन इंस्टाग्राम पर प्यार के जाल में फंसाया, प्यार का झांसा देकर महिला का किया शोषण, महिला का थाने पहुंचकर युवक पर गंभीर आरोप, धोखा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का भी आरोप, दिनभर चली पंचायत के बाद थाने में समझौता, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मोहद्दीपुर का मामला
➡आगरा-झोलाछाप के इलाज से किशोर की मौत, इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी तबीयत, किशोर की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, घटना के बाद झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर भागा, थाना बसई अरेला के स्याहीपुरा चौराहे का मामला
➡बाराबंकी -DM शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर एक्शन , बिना मानचित्र व ले-आउट स्वीकृत थे निर्माण, जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत की गई कार्रवाई
➡उन्नाव-नगर पालिका ईओ, सभासदों के बीच चला विवाद खत्म, करीब 24 घंटे बाद तकरार पर लगा विराम, टैक्स वृद्धि को लेकर एक हफ्ते से था विवाद, ईओ के नरम रुख अपनाने पर बनी सहमति, बांगरमऊ नगर पालिका का मामला
➡हापुड़-बुग्गी से बाईक टकराने पर हुआ विवाद, दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग का आरोप , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, थाना धौलाना क्षेत्र के करणपुर जट्ट का मामला
➡कुशीनगर-DIG एस चेनप्पा पहुंचे कुशीनगर जनपद, कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव पहुंचे, पुरानी रंजिश में व्यक्ति की हत्या हुई थी, घटनास्थल का DIG ने किया निरीक्षण, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी, पुलिस ने कई लोगों को लिया था हिरासत में, DIG ने परिजनों से की मुलाक़ात और वार्ता, DIG ने संबंधित अधिकारी को दिया निर्देश
➡हरदोई -एसपी ने किया चोरी वाले घरों का किया निरीक्षण, 4 गांव में हो चुकी है आधा दर्जन चोरी की वारदातें, चोरों ने नगदी, जेवर सहित अन्य समान किया पार, करीब चालीस लाख रुपए का समान हुआ चोरी, घरों में हुई चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा, लगातार चोरियों के चलते एसपी ने किया निरीक्षण, चोरियों पर लगाम लगाने के साथ खुलासे के दिए निर्देश, अतरौली थाना के सागर गढ़ी, गोनी, अजमतपुर,गौढी में चोरी
➡बदायूं में चावल घोटाला का बड़ा मामला, 3671 कुंतल चावल मिल तक नहीं पहुंचा, विभाग ने मिल मालिक को RC जारी कर की खानापूर्ति, अफसरों पर चिट्ठी पत्री में गुमराह करने का आरोप, कर्मचारियों पर लापरवाही, मिलीभगत का आरोप, निहाल मिल से अनुबंध किया गया था- आरएमओ , ‘CMR देना था, 205 मेट्रिक टन CMR नहीं उतारा’, मामले में जिला प्रबंधक ने लाखों की आरसी जारी की, जिला प्रबंधक ने 78 लाख से अधिक की RC की जारी, धन राशि जमा न करने पर होगी कार्रवाई-, मिल मालिक के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई
➡झांसी-नाग-नागिन के जोड़े ने महिला को डसा, खेत में चारा काटने गई थी महिला , ग्रामीणों ने दोनों सांपों को मार डाला, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, मृतका प्रीति तीन बच्चों की मां थी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव की घटना
➡आगरा-तेज रफ्तार कार और बाइक में भीषण भिड़ंत, हादसे के बाद बाइक में लगी भीषण आग, बाइक सवार दो लोगों में एक की मौत, दूसरे घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जगनेर इलाके के नौनी की प्याऊ की घटना
➡लखनऊ-अवैध निर्माण पर चला LDA का हंटर, बेगम अख़्तर मजार के पास अवैध निर्माण सील, दुबग्गा में कमर्शियल निर्माण सील, ठाकुरगंज के दौलतगंज में अवैध निर्माण सील, आशियाना में 5 कमर्शियल निर्माण सील, मानकों के विपरीत हो रहे थे अवैध निर्माण, तीन अवैध प्लाटिंग भी हुई ध्वस्त
➡चंदौली-खाद ना मिलने से नाराज युवक चढ़ा पेड़ पर, उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ा, पुलिस ने समझाकर युवक को पेड़ से उतारा, नौगढ़ तहसील के विशेश्वरपुर का मामला
➡प्रयागराज -घर में तीन महिलाओं को बंधक बनाकर लूट, लाखों रुपये के आभूषण, नकदी, चावल लूटा , गर्भवती महिला अंजली पटेल को घायल किया, पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे, लूट कांड का जल्द खुलासा किया जाएगा, कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव का मामला
➡वाराणसी पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, मां के साथ गंगा आरती में हुई शामिल सारा अली, मां गंगा का पूजन कर आरती में हुई शामिल
———————————————————————————
More Stories
तमिलनाडु 31अगस्त 25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर
तमिलनाडु 31अगस्त 25* स्टालिन की शादी में शामिल हुए कॉमरेड योगेन्द्र यादव
लखनऊ 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..