लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ से संवाददाता आजाद सिंह यादव यूपीआजतक
लखनऊ*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर। खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई पीली धातु और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर के तकरोही क्षेत्र में बीते 22 तारीख को दो अज्ञात व्यक्तियों ने शाम वक्त योगेन्द्र पाल नामक युवक की पत्नी का चैन छीन कर फरार हो गए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना इंदिरानगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चैन स्नैचिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम व थाना इंदिरानगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व मुखबिर को सक्रिय किया गया। जिसके फल स्वरूप आखिरकार संयुक्त टीम को सफलता मिली और दोनों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों अभियुक्त हसनगंज के आजाद नगर निवासी 25 वर्षीय आहान अली व हसनगंज के आजाद नगर निवासी 23 वर्षीय साहिद अली ने बताया कि वे शहर में घूम घूम कर अगरबत्ती बेचते थे। इसी दौरान उनकी नज़र राह चलने वालों पर भी रहती थी। अधिक खर्च के चलते चैन स्नैचिंग जैसी घटना को अंजाम देने का इरादा बनाया और उसे कारित किया।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी राजधानी लखनऊ के साथ अन्य जनपदों में की जा रही है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई पीली धातु और घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को बरामद किया गया।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।