September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[29/09, 1:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *“35 वर्षों की राजनीतिक व सामाजिक यात्रा… छात्र संघ से लेकर उत्तराखंड विकास तक, डॉ. योगेश तिवारी से खास बातचीत।”*

“सेवा ही राजनीति का असली उद्देश्य है — डॉ. योगेश तिवारी का संदेश”

“छात्र संघ बहाली से लेकर न्यायपालिका अनुशासन तक… जानिए पूर्व राज्य मंत्री डॉ. योगेश तिवारी की साफ़ और सशक्त सोच।”

“लखनऊ के 5 लाख पर्वतीय समाज से विशेष अपील — संगठित हो, मजबूत बनो!”

“बसपा से भाजपा तक का सफर और समाज निर्माण के संकल्प पर डॉ. योगेश तिवारी की बेबाक राय।”

*लोक भारती के सभी एडिशन में पढ़िए मेरी कलम से……*
[29/09, 11:05 am] +91 81888 99938: सीएम योगी के आज के कार्यक्रम

प्रदेश के समस्त महापौर, सभासद और जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य से संवाद करेंगे सीएम योगी

विजन 2047 पर वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम योगी

आज सुबह 10:00 बजे पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर करेंगे संवाद

इसके बाद सुबह 10:30 बजे ही 17 वें जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे सीएम योगी

इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश झारखंड महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के प्रतिभागियों से करेंगे संवाद

25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित है कार्यक्रम

पांच कालिदास मार्ग पर स्थित आवास में ही होगा संवाद कार्यक्रम
[29/09, 11:07 am] +91 81888 99938: लखनऊ के कल्याण सिंह वार्ड में नगर निगम की जमीनों पर अवैध कब्जे और प्लॉटिंग का मामला फिर से गंभीर हो गया है।

सलेमपुर पतौरा गांव में खसरा संख्या 195स की ऊसर भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गई।

नगर निगम की राजस्व टीम पहले भी यहां कार्रवाई कर चुकी थी।

उस समय जेसीबी मशीन से कब्जा हटाया गया था।

लेकिन अब खसरा संख्या 209 तालाब की जमीन पर भी अवैध तरीके से प्लॉटिंग के लिए रास्ता बनाया गया है।

स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं—- आखिर कब होगी इन अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई?

लखनऊ की प्रशासनिक नाकामी और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की धीमी गति ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
[29/09, 11:08 am] +91 81888 99938: अक्टूबर का महीना शुरू होने में महज 2 दिन बचे हैं और अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही देशभर में 7 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। दरअसल, हर महीने की शुरुआत में कुछ बदलाव होते हैं और कुछ चीजों के दाम तय होते हैं जिनका सीधा संबंध आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी से होता है। 1 अक्टूबर से जो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं उनमे ऑनलाइन गेमिंग से लेकर रेल टिकट बुकिंग, UPI और पेंशन योजना तक के नियमों से जुड़े हुए हैं।अगर आप भी ट्रेन सफर के लिए IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। क्योंकि IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दलाली और दुरुपयोग रोकने के लिए एक बड़ा नियम लागू किया है जो 1 अक्टूबर से लागू हो जायेगा। 2 दिन बाद यानी 1 अक्टूबर से जनरल रिजर्वेशन खुलने के शुरुआती 15 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। ये नियम तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लाया गया है जिससे दलालों पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी।पेंशन फंड रेगुलेटर और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने NPS में बड़ा बदलाव किया है, जिसे मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) नाम दिया गया है। अब गैर-सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी, कॉर्पोरेट पेशेवर और गिग वर्कर्स एक ही पैन नंबर से NPS की कई स्कीमों में निवेश कर पाएंगे। इसका फायदा निवेशकों को ये होगा कि निवेशकों को जरूरत के हिसाब से निवेश चुनने की आजादी मिलेगी और लोगों की रिटायरमेंट प्लानिंग मजबूत होगी।आजकल UPI लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं। 1 अक्टूबर से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांज़ैक्शन’ फीचर बंद हो रहा है। यानी अब UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। इससे धोखाधड़ी जैसे मामलों में राहत मिलने की संभावना है।सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को और पारदर्शी व सुरक्षित बनाने के लिए नया कानून लागू कर दिया है। अब गेमिंग कंपनियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसका मकसद खिलाड़ियों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाना है, ताकि इंडस्ट्री में भरोसा और पारदर्शिता बनी रहे।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें होंगी रिवाइज
तेल कंपनियां हर महीने की तरह 1 अक्टूबर को घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करेंगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति के हिसाब से कीमतें बढ़ या घट सकती हैं। इसका सीधा असर लोगों के रसोई खर्च पर पड़ेगा।

रेपो रेट और लोन पर नजर
अक्टूबर की शुरुआत में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी। इस दौरान रेपो रेट और अन्य वित्तीय फैसलों का ऐलान किया जाएगा। अगर रेपो रेट घटता है, तो होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं। इससे लोगों की EMI का बोझ हल्का हो सकता है।
पीएफ होल्डर्स के लिए नई सुविधाएं
पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए भी अक्टूबर अहम हो सकता है। इस महीने न्यूनतम पेंशन को ₹1,000 से बढ़ाकर ₹1,500–2,500 करने पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही, EPFO अपनी नई डिजिटल सेवा EPFO 3.0 लॉन्च कर सकता है, जिससे पीएफ से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं तेज और आसान हो जाएंगी। इसका सीधा फायदा लाखों पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को मिलेगा।
[29/09, 11:09 am] +91 81888 99938: लखनऊ

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ का अनुमान

उत्तर प्रदेश से मानसून विदाई की कगार पर

अक्टूबर की शुरुआत बरसात के साथ होगी

पूर्वांचल और मध्यांचल में लौटेगी बारिश

सोमवार से बुधवार तक उमस और चुभने वाली धूप

पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना बेहद कम

दक्षिणी यूपी में छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहेगी

1 अक्टूबर से बदलने लगेगा मौसम का मिजाज

पूर्वांचल-मध्यांचल में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने दी बूंदाबांदी की चेतावनी

अगले तीन दिन रह सकती है तपिश और उमस
[29/09, 12:29 pm] +91 81888 99938: लखनऊ

निगोहा थाना क्षेत्र में चल रहा था धर्मांतरण का रैकेट

मलखान नामक व्यक्ति लोगो को दिलाता था ईसाई धर्म की दीक्षा

वर्ष 2016 में मलखान ने ईसाई धर्म में हुआ था शामिल

जिसके बाद से वह लोगों को ईसाई धर्म में करवा रहा था कनवर्ट

बपतिस्मा देकर लोगों का कराता था धर्मांतरण

मलखान यीशु चंगाई सभा नाम से चलाता था व्हाट्सएप ग्रुप

इस ग्रुप में अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ा गया था

प्रलोभन देकर भोलेभाले लोगों का कराया धर्मांतरण

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल की टीम ने की कार्रवाई

आरोपी मलखान को किया गिरफ्तार

आरोपी मलखान के पास से बाइबिल व ईसाई धर्म प्रचार सामग्री बरामद हुई
[29/09, 2:21 pm] +91 81888 99938: लखनऊ —

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में संलिप्त कर्मियों की जाँच की मांग.

सीएम को भेजा गया शिकायती पत्र.

मुख्य अभियंता शारदा सहायक को जाँच के आदेश।

अनु सचिव शीतला प्रसाद ने शिकायती पत्र की जाँच के दिए आदेश।

सिचाई विभाग के दो वरिष्ठ सहायक की विभागीय जाँच.

सिचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक आशुतोष कुमार यादव पर आरोप ।

वरिष्ठ सहायक आशीष रंजन गौड़ पर नियम विरुद्ध तैनाती का आरोप।

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में शामिल होने की शिकायत.

गोमती रिवर फ्रंटकमे संलिप्त कार्मिको को शासन के आदेशानुसार अकार्यकारी खंडो में सम्बद्ध किये जाने के सम्बन्ध पत्र।
[29/09, 2:23 pm] +91 81888 99938: लखनऊ

निगोहा थाना क्षेत्र में चल रहा था धर्मांतरण का रैकेट

मलखान नामक व्यक्ति लोगो को दिलाता था ईसाई धर्म की दीक्षा

वर्ष 2016 में मलखान ने ईसाई धर्म में हुआ था शामिल

जिसके बाद से वह लोगों को ईसाई धर्म में करवा रहा था कनवर्ट

बपतिस्मा देकर लोगों का कराता था धर्मांतरण

मलखान यीशु चंगाई सभा नाम से चलाता था व्हाट्सएप ग्रुप

इस ग्रुप में अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ा गया था

प्रलोभन देकर भोलेभाले लोगों का कराया धर्मांतरण

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल की टीम ने की कार्रवाई

आरोपी मलखान को किया गिरफ्तार

आरोपी मलखान के पास से बाइबिल व ईसाई धर्म प्रचार सामग्री बरामद हुई
[29/09, 2:23 pm] +91 81888 99938: लखनऊ: शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, विजिलेंस ने कराई FIR

संभल, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर के तत्कालीन DIOS फंसे

3 तत्कालीन DIOS समेत 48 के खिलाफ FIR दर्ज

एडेड विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों के मामले में FIR

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव पर केस

बिना परीक्षा शिक्षकों के पदों पर दे दी गई नियुक्ति

प्रिंसिपल, स्नातक शिक्षक और कॉलेज प्रबंधक शामिल

गजेंद्र कुमार, गोविंद राम, मनोज आर्य पर मुकदमा

उपसचिव नवल किशोर समेत 48 लोगों पर FIR हुई

नियुक्तियों के लिए फर्जी पैनल तक तैयार किया था

हाईकोर्ट के आदेश पर विजिलेंस प्रयागराज ने जांच की।

Taza Khabar