November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29सितम्बर25*देश व राज्यों को नशा मुक्त बनाएं विहिप अपनी युवा इकाई बजरंग दल के साथ चलाएगा नशा मुक्त भारत विकसित भारत का अभियान*

लखनऊ29सितम्बर25*देश व राज्यों को नशा मुक्त बनाएं विहिप अपनी युवा इकाई बजरंग दल के साथ चलाएगा नशा मुक्त भारत विकसित भारत का अभियान*

लखनऊ29सितम्बर25*देश व राज्यों को नशा मुक्त बनाएं विहिप अपनी युवा इकाई बजरंग दल के साथ चलाएगा नशा मुक्त भारत विकसित भारत का अभियान*

*युवाओं को नशे से मुक्त कारण तभी राष्ट्र विकसित होगा:- नीरज दिनोरिया*

*रामकाज किन्हें मोहि कहां विश्राम, नशा युवाओं कल लक्ष्य की प्राप्ति से दूर करता है:- गजेंद्र क्षेत्र संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद*

लखनऊ। गुजरात और बिहार की तरह अन्य राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को भी शराबबंदी का कदम उठाना चाहिए.विहिप के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने सोमवार को भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की सभागार लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के नशा मुक्त युवा, विकसित भारत

अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य संत चैतन्य जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक पूर्णेन्दु के साथ मंच पर मौजूद मुख्य वक्ता के रूप में अपने ओजस्वी वक्तव्य में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया ने बताया कि पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलेगा. इसकी शुरुआत जनजागरण से होगी. इसके बाद खेलकूद और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों से जोड़ते नशामुक्त युवा तैयार किया जाएगा. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि बीते दिनों कई प्रान्तों एवं में नशा मुक्त भारत के रोडमैप पर महामंथन के बाद अब पूरे देश में विहिप की युवा इकाई बजरंग दल का नशा मुक्त विकसित भारत अभियान चलाएगा. शुरू में साप्ताहिक मिलन, सत्संग केंद्र, प्रवचन केंद्रों के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. दौनेरिया ने कहा कि ड्रग्स का नशा विदेशी ताकतों के जरिए देश में घुसा है, जबकि शराब और एल्कोहल जैसे नशे आसानी से राज्यों में उपलब्ध हैं।

*देश का युवा नशे में डूबे और ऐसे राजस्व का क्या काम*

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया ने स्पष्ट किया कि यदि राजस्व (Revenue) किसी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर कमाया जा रहा है तो ऐसा राजस्व छोड़ देना चाहिए. उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते कहा कि जैसे इन राज्यों में शराबबंदी लागू है, वैसे ही पूरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए. नशा चाहे किसी भी रूप में हो, वो व्यक्ति को धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाता है. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी शराबबंदी का निर्णय लें।

*त्योहारों में शांति व्यवस्था स्थापित करना*

त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग का आह्वान दोनेरिया ने कहा कि गरबा पंडाल में जेहादी मानसिकता वाले लोगों पर बेन लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए, ताकि हिंदू बहन-बेटी लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाई जा सके। हर गरबा पंडाल आयोजक गैर हिंदू को पंडाल में न तो प्रवेश दे और न ही कोई व्यवस्था का हिस्सा बनाए। त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करें।

*धर्मांतरण कानून पर सराहना:* दौनेरिया ने धर्मांतरण के मुद्दे पर राजस्थान सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार देश का अब तक का सबसे कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून लाई है. हरियाणा, हिमाचल, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी ऐसे कानून हैं, तभी जलालुद्दीन छांगुर बाबा जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन बाकी राज्यों को भी इस दिशा में कदम उठाने चाहिए. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन का हवाला देते हुए कहा कि एक व्यक्ति का धर्मांतरण राष्ट्रांतरण होता है. दौनेरिया ने साफ कहा कि धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे राष्ट्र की एकता और विचारधारा पर आघात होता है।

मंचासीन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा युवाओं को अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त भारत विकसित भारत बनाना है, बजरंग दल का संकल्प है कि नशा मुक्ति आंदोलन पांच वर्ष निरंतर चलेगा. इसमें पहले चरण में जनजागरण पर जोर रहेगा. फिर विभिन्न गतिविधियों और अभियानों से नशा मुक्त भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएंगे. विद्यालयों और मंदिर प्रांगण के आसपास शराब -मांस की दुकानें नहीं होने का कानून है. सख्ती से पालन होना चाहिए. विद्यालय और मंदिर के आसपास शराब व मांस की दुकानों का बजरंग दल ने हमेशा विरोध किया है. आगे भी करता रहेगा. यदि कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई हो, ये प्रयत्न किया जाएगा.छोटे बच्चों को नशे से बचने की शिक्षा दी जानी चाहिए. इसके लिए स्कूली पाठ्यक्रम में इस विषय को शामिल किया जाए. छोटे बच्चों को भी नशे से दूर रहने की टिप्स के लिए जितने भी शिक्षण संस्थान या वहां पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम में इस विषय को जोड़ा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी शुरू से ही नशे से दूर रहने के संस्कारों के साथ आगे बढ़ सकें. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत मंत्री देवेंद्र प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह,प्रांत सेवा प्रमुख धर्मेंद्र,प्रांत विधि प्रमुख संजय, लखनऊ विभाग के जिला मंत्री धीरज सोनकर,अमित श्रीवास्तव, बजरंग दल के जिला संयोजक नरेंद्र परमार, अखंड प्रताप, विभाग सहसंयोजक अमरेंद्र, संगठन मंत्री समरेंद्र,जिला उपाध्यक्ष समरेंद्र,जिला सह प्रचार प्रमुख जसवंत मौजूद रहे।

Taza Khabar