August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*

लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*

*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।

लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*

लखनऊ*थाना क्षेत्र मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में मोहनलालगंज पुलिस को रायबरेली के देदौर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति शिव शरण पुत्र राम आसरे जोकि मानसिक रूप से कुछ बीमार होने के कारण करीब 6 बजे घर से घूमते घूमते निकले थे पुलिस को सड़कों पर भटकते मिले….*

* सड़क पर भटक रहे मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग से मोहनलालगंज पुलिस ने घरवालों के विषय में की पूछताछ….

*पूछताछ बुजुर्ग ने बताया बेटे का मोबाइल नंबर पर पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी….*

* लापता बुजुर्ग पिता की जानकारी मिलते ही रायबरेली से थाना मोहनलालगंज पहुंचा बेटा श्रीश चौधरी….

*पिता को सही सलामत पाकर बेटे ने पुलिस का किया धन्यवाद, कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को बेटे को किया सुपुर्द….*

* बुजुर्ग पिता को लेकर बेटा घर के लिए रायबरेली हुआ रवाना, पुलिस के सराहनीय कार्य से मानसिक रूप से बीमार घर से लापता हुए बुजुर्ग को परिजनों से मिलवा कर दी खुशियाँ….

*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*

Taza Khabar