July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28फरवरी24*मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर0टी0ए0)/यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

लखनऊ28फरवरी24*मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर0टी0ए0)/यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

लखनऊ28फरवरी24*मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर0टी0ए0)/यातायात समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

लखनऊ 28फरवरी2024(सूचना विभाग) मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आर०टी०ए0) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त परिवहन श्री सुरेंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री उदयवीर सिंह, ए0आर0टी0ओ0 सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर सम्यक् विचारोपरान्त प्राधिकरण की बैठक में पूर्व में जारी परमिटों का अनुमोदन किया गया। अनुमत समय के पश्चात विलम्ब से परमिट पर वाहन पृष्ठांकन हेतु प्रस्तुत 3 आवेदन पत्रों को देय विलम्ब शुल्क जमा कर स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया। स्थायी स्टेज कैरिज परमिट हेतु 6 मार्गों के प्रति प्राप्त 19 आवेदन पत्रों के प्रति 5-5 साल का स्थायी स्टेज कैरिज परमिट पूर्व शर्तों एवं प्रतिबन्ध के साथ स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया। मा० राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण उ०प्र० द्वारा विभिन्न अपीलों / रिवीजनों में अधिकांशतः परमिट नवीनीकरण विलम्ब शुल्क माफ किये जाने हेतु आदेशों के समादर में प्रकरणों पर समिति का गठन करते हुए गठित समिति की आख्या प्राधिकरण के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बार-बार चौराहों पर खड़े होने वाले टैम्पो/टैक्सी की पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची के आधार पर टैम्पो/टैक्सी को नोटिस जारी करते हुये उनके लाइसेंस व परमिट कैसिंल किये जाने की नियमित कार्यवाही करते रहें। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में चलने वाले टैम्पो/टैक्सी की कलर कोडिंग निर्धारित करें। नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गये पार्किंग स्थलों को चालू करने के निर्देश दिये कि टैम्पो/टैक्सी खडे़ हो सके। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाये बिना यातायात व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की जा सकती।

बैठक के दैरान मंडलायुक्त ने कहा कि चौराहे से 200 मी0 की दूरी पर बसें सवारियां उतारे व खड़ा करें। उन्होंने कहा कि नगर में चलने वाले ई-रिक्सा के पार्किंग हेतु पीली पट्टी व सफेद पट्टी बनायी जाये जिससे ई-रिक्सा पार्किंग कर सके। कोई भी वाहन चौराहे पर पार्क कर सवारियां नही बैठायेगें। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विक्रम टेंपो, टैक्सी जिनकी मियाद 15 साल पूर्ण हो गई है। अपनी स्वेच्छा से ऑटो टेंपो का परमिट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विक्रम टेंपो चालकों को परमिट को लेकर किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.