May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खास खबरें

लखनऊ28फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खास खबरें

[28/02, 10:33 am] +91 88743 10308: *प्रयागराज*

उमेश पाल हत्याकांड में अब सीबीआई की एंट्री

CBI ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मांगी पूरी रिपोर्ट

उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई ने रिपोर्ट मांगी

अतीक के खिलाफ 2 मुकदमों की जांच रिपोर्ट मांगी

लखनऊ स्पेशल क्राइम ब्रांच ने 2 केस दर्ज किए थे.
[28/02, 10:33 am] +91 88743 10308: उमेश पाल हत्याकांड में फोटो पर सियासत
आरोपी सदाकत की अखिलेश के साथ फोटो मिली
शूटर गुलाम की पत्नी से पूछताछ में जुटी STF
उमेश हत्याकांड में STF का ताबड़तोड़ एक्शन
[28/02, 10:35 am] +91 88743 10308: *आज प्रयागराज में गरजेगा बुलडोजर.. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के घर आज चलेगा बुलडोजर।*
[28/02, 10:48 am] +91 88743 10308: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में बिरयानी कनेक्शन आया सामने

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी बिरयानी शॉप संचालक की भूमिका हुई संदिग्ध

वारदात में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वह बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की थी

हालांकि नफीस ने कुछ महीने पहले ही इसे एक महिला को बेच दिया था

शहर के जीटीबी नगर इलाके की रहने वाली रुखसार नाम की महिला को बेची गई थी क्रेटा कार

बिना नंबर की इस क्रेटा कार को पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के घर के पास से बरामद किया था

इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिकों का पता लगा लिया है

क्रेटा कार पकड़े जाने के बाद से बिरयानी शॉप संचालक भी हिरासत में हालांकि इज़की पुष्टि नही की गई है

सिविल लाइंस इलाके में ईट ऑन के नाम से चलती है संदिग्ध नफीस की बिरयानी शॉप

एसटीएफ की टीम ने नफीस के घर और रेस्टोरेंट पर की है छापेमारी

जिस महिला को कार बेची गई थी वह भी फरार है

नफीस और रुखसार के फरार होने की वजह से जांच एजेंसियों को इन पर शक और गहरा गया है

बिरयानी रेस्टोरेंट संचालक नफीस का अतीक अहमद गिरोह से पुराना कनेक्शन है

अतीक अहमद की जमीन पर ही पहले चलता था नफीस की बिरयानी शॉप का किचन

सरकारी अमले ने 2020 में नफीस के किचन पर बुलडोजर चलाया था

1 साल बाद उसके पुरानी रेस्टोरेंट पर भी बुलडोजर चल चुका है

सी ए ए और एनआरसी के आंदोलन में धरने पर बैठी महिलाओं को बिरयानी बांटकर भी सुर्खियों में आया था नफीस
[28/02, 10:57 am] +91 88743 10308: *कौशांबी। जिला अस्पताल के नवागत सीएमएस ने मरीजों को अपना नंबर देने से किया इंकार। बोले जब cug नंबर आएगा तो उपलब्ध करवा देंगे। ऐसे में कैसे होगा मरीजों का इलाज। नंबर नही होने से मरीज किससे बताएंगे अपनी समस्या।*

About The Author

Taza Khabar