लखनऊ28दिसम्बर24*लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई
आज लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन की अहम बैठक हुई जिसमें दवा व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था एआईओसीडी एवं ओसीडी यूपी के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन दवा बिक्री का विरोध तेज कर दिया है
लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र शाह महामंत्री प्रदीप चंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप दुबे विशिष्ट सलाहकार श्री सुरेश कुमार सहित संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत से ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की क्योंकि दवा के ऑनलाइन बिक्री से नशीले एवं नकली और अधो मानिक दवा की बिक्री का खतरा बना रहता है केंद्र सरकार से ऑनलाइन दवा बिक्री पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की और यह आह्वान किया की ऑनलाइन बिक्री ना बंद होने की दशा में प्रदेश स्तर पर देश स्तर पर सभी दवा व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे
लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन लखनऊ
More Stories
पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
लखनऊ20फरवरी25*वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे ,
कौशाम्बी07दिसम्बर24*परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024″ परीक्षा भवंस मेहता विद्याश्रम मे संपन्न*