July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर1 बजे की बड़ी खबरें

[28/06, 12:00 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें NEET के विषय पर चर्चा चाहिए…हमें लगा कि यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए
[28/06, 12:02 pm] +91 94151 97071: 🆔पिछली बार से स्थिति काफी बेहतर है। मानसून की पहली बारिश है। सभी जगह चिन्हित हो चुकी हैं। तमाम अधिकारी ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। जहां भी जलभराव है, वहां काम जारी है। दिल्ली की जनता को आज के बाद ऐसी स्थिति फिर नहीं मिलेगी: दिल्ली MCD मेयर शैली ओबेरॉय
[28/06, 12:03 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 का दौरा किया, जहां आज भारी बारिश के कारण छत का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
[28/06, 12:05 pm] +91 94151 97071: भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा ढह गया है। हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, चार लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। हमने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, अग्नि सुरक्षा दल और CISF, NDRF की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने पूरी तरह से निरीक्षण किया है ताकि कोई और हताहत न हो। इसलिए अभी स्थिति नियंत्रण में है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो…
[28/06, 12:11 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी – खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,आग से मां-बेटी समेत पांच लोग झुलसे,फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के थाम्बा की घटना.
🆔बुलंदशहर – तीन मंजिला इमारत में लगी आग, किराने की दुकान जलकर हुई खाक, आग बुझाने में जुटा दमकल विभाग, शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख, बुलंदशहर के स्याना बस स्टैंड के पास की घटना.
[28/06, 12:12 pm] +91 94151 97071: 🆔औरैया – 3 बच्चों की हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार,चचेरे देवर के पास रह रही थी महिला,बच्चों को साथ में न रखने की शर्त देवर ने रखी थी,तीन बच्चों के हत्या करने वाली मां, देवर गिरफ्तार,सदर कोतवाली क्षेत्र के तालेपुर गांव का मामला.
🆔आगरा – संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति ने की आत्महत्या, एक ही फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , खेड़ा राठौर थाने के नदेगवां गांव का मामला.
[28/06, 12:13 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर – आरोपी छोटे लाला निषाद ने बच्चे के साथ किया कुकर्म,घटना को अंजाम देने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी,पीड़ित बच्चों के परिजनों ने सुमेरपुर थाना में दी तहरीर,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की,थाना सुमेरपुर इलाके का मामला.
🆔बदायूं – स्विमिंग पूल की दीवार तोड़कर चोरों ने की चोरी,अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार ,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,दबतोरी रोड स्थित स्विमिंग पूल का मामला.
[28/06, 12:14 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया – पुरानी रंजिश के चलते चली गोली , युवक के हाथ में लगी गोली , युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती , पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया , श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गौतमा का मामला.
🆔आगरा – कमीशन के लिए की सौदेबाजी, 13 आशा कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई
सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया था भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं, हॉस्पिटल, एम्बुलेंस स्टाफ की बनाई सूची
प्राइवेट अस्पताल में कराया था गर्भवती महिलाओं को भर्ती
सरकारी एंबुलेंस स्टाफ की भी चल रही है जांच – सीएमओ
[28/06, 12:15 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली – सपा सांसद अक्षय यादव का बयान,घर में पानी घुसने पर बोले सांसद अक्षय यादव
घर में पानी घुसने से सारे काम बंद हैं.
‘संसद की कार्यवाही में भी लेट शामिल हो पाएंगे’
उम्मीद है जल्द पानी निकले, हम संसद जाएं.
[28/06, 12:16 pm] +91 94151 97071: 🆔इन्हें भीतो आप पहचान रहे होंगे। प्रोफेसर के दिल्ली वाले सरकारी घर में इतना पानी भर गया है कि संसद जाने के लिए किसी तरह गाड़ी पर बिठाए गए.
[28/06, 12:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली में बारिश के बीच कई इलाकों में जाम
ITO पर पानी भरने की वजह से लगा जाम
मलकागंज इलाके में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरी
वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अंडरपास में पानी भरा
[28/06, 12:20 pm] +91 94151 97071: 🆔ओम प्रकाश राजभर की गले की हड्डी बने बेदीराम ,MLA बेदीराम की गाजीपुर पुलिस ने जांच शुरू की,पेपर लीक मामले में राजभर के बेदीराम की जांच शुरू,बेदीराम पर अभी तक ओम प्रकाश राजभर ने सफाई नहीं दी,पेपर लीक मामले में विपक्ष ने राजभर को बनाया निशाना,एक के बाद एक वायरल वीडियो के बाद अब जांच शुरू
[28/06, 12:22 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद का बयान
MLA बेदीराम मामले में बोले मंत्री संजय निषाद,बेदीराम का मामला बेहद गंभीर है,ओम प्रकाश राजभर को इस पर ध्यान देना चाहिए
[28/06, 12:23 pm] +91 94151 97071: 🆔पेपर लीक के आरोपी विधायक बेदी राम आरोप लगने के बाद अंडरग्राउंड,पेपर लीक के आरोपी विधायक बेदी राम वैवाहिक कार्यक्रम में हो रहे शरीक,विधायक के घर पे मौजूद व्यक्ति का कहना विधायक बेदी राम शादी में गए हुए हैं ,गोमती नगर में आलीशान मकान में रहते हैं विधायक बेदी राम,विधायक बेदी राम मीडिया के सवालों से बच रहे.
[28/06, 1:02 pm] +91 94151 97071: 🆔कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “देश में लगातार हो रहे पेपरलीक से नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। सबसे ज्यादा पेपरलीक के मामले हरियाणा में देखें गए हैं। NEET परीक्षा में पेपरलीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। हम इसपर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में इसे उठाया गया तो माइक को बंद किया गया। अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद किया जाएगा तो विपक्ष के अन्य सांसदों में रोष होगा और ऐसा ही सदन में हुआ… हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए।”
[28/06, 1:03 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: निर्माणाधीन बेसमेंट ढहने से दो मजदूर पानी से भरे गड्ढे में गिरे। खोजबीन अभियान जारी है।
[28/06, 1:04 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिर जाने के बाद एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं
[28/06, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔रांची: सुनवाई के दौरान उपस्थित झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया, “आज कोर्ट का फैसला आ गया है, कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत दे दी है। सुनवाई 13 जून को ही पूरी हो गई थी, फैसला सुरक्षित रख लिया गया था…आज कोर्ट के आदेश की कॉपी चली जाएगी कल वे बाहर आ सकते हैं।”
[28/06, 1:06 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, “टीम फाइनल में पहुंची है इससे पता चलता है कि पूरी टीम बहुत अच्छा खेली है। रोहित की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा है।”
[28/06, 1:09 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली – वाइस चेयरमैन NDMC सतीश उपाध्याय का बयान
दिल्ली में अप्रत्याशित बारिश हुई है – सतीश उपाध्याय
एनडीएमसी का स्टाफ हर जगह पर लगा है – सतीश
इलेक्ट्रिसिटी के कारण मोटर भी बंद है – सतीश उपाध्याय
सांसदों के सवाल पर जवाब नहीं दे सकता हूं – सतीश
[28/06, 1:10 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र – 3 बच्चों की मां गाजे बाजे के साथ पहुंची प्रेमी के घर,दुल्हन की तरह सज धज कर पहुंची प्रेमिका प्रेमी के घर,थाने से लेकर SP तक प्रेमिका लग चुकी न्याय की गुहार,प्रेमिका के घर पहुंचने से पहले प्रेमी हुआ घर से फरार,रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार का मामला.
🆔बाराबंकी – किराए के मकान में रह रहे पॉलिटेक्निक छात्र की मौत,सीतापुर के निवासी छात्र जयदीप का लटकता मिला शव ,सूचना पर पहुंची जैदपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी,मौके से पुलिस को शव के पास मिला सुसाइड नोट,मकान मालिक पर छात्र ने प्रताड़ना का लगाया आरोप,जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बरैया चौराहे का मामला.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.