September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ27सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ27सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-आजम खान की रिहाई पर लगाया पोस्टर, सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है पोस्टर, पोस्टर में राहुल गांधी, आजम की साथ तस्वीर, कांग्रेस नेता आसिफ रिज़वी ने लगवाया पोस्टर, पोस्टर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भी तस्वीर

➡लखनऊ-मंत्री ओपी राजभर मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज, गौतमपल्ली स्थित मंत्री आवास लाया गया, कई दिनों से मेदांता में भर्ती थे ओपी राजभर

➡रायबरेली- 45 चुनाव चिह्नों के होंगे प्रधान, डीडीसी के मतपत्र,1310 बीएलओ गांवों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के काम में जुटे. इस बार 93,66,700 बैलेट पेपरों की होगी जरूरत,सभी पदों के लिए अलग-अलग कलर से होंगे बैलेट पेपर

➡बरेली- मौलाना तौकीर रजा पर शिंकजा कसा गया , पुलिस ने हाउस अरेस्ट के बाद हिरासत में लिया, फाइक एन्क्लेव से अज्ञात जगह पर ले गई पुलिस, पुलिस मौलाना तौकीर रजा से कर रही है पूछताछ,तौकीर की आज गिरफ्तारी दिखा सकती है पुलिस, सीएम योगी ने दंगाइयों के खिलाफ दिए थे निर्देश
दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश , अब तक अलग अलग थानों में 6 मुकदमे हुए दर्ज

➡अम्बेडकरनगर- दुर्गा पूजा के दौरान फैलाई गई अराजकता , 2 दर्जन से ज्यादा दबंगों ने फैलाई अराजकता, दबंगों की गाड़ी से असलहा और कारतूस बरामद , मौके से पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार , असलहा, कारतूस और गाड़ी पुलिस ले गई थाने , महारुआ थानाक्षेत्र के करौना गांव का मामला

➡उन्नाव- 2 दिन पूर्व हुई चोरी के आरोपियों से मुठभेड़ , मुठभेड़ में एक आरोपी की पैर में लगी गोली, दूसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर,कैश, तमंचा हुआ बरामद , गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡प्रतापगढ़- राम बारात का हुआ स्वागत, बरसाए गए फूल, सियाराम का धूमधाम से हुआ विवाह, विवाह के दौरान श्रीराम चंद्र की जय के लगे नारे, पबरात गोपाल मंदिर, भंगवा चुंगी चिलबिला से चौक पहुंची, चौक घंटाघर में हजारों लोग विवाह में हुए शामिल

➡अल्मोड़ा- पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान भेजा गया, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा, डेढ़ माह में धारानौला से पकड़ा गया तीसरा गुलदार, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई

➡देहरादून- धराली आपदा में 67 लोग लापता, 67 लोगों का जारी होगा मृत्यु प्रमाण पत्र, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, परिवार को मिलेगी आपदा राहत के तहत मदद, 51 दिन बाद भी 67 लोगों का पता नहीं लगा

➡रायबरेली- उधारी का पैसा मांगने पर झोपड़ी में आग लगाई, दबंगों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप, पीड़ित ने थाने में दी लिखित तहरीर, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खुर्रमपुर की घटना

➡मेरठ- अमेरिकन इंस्टीट्यूट के टीचर को मारी गोली, अमित त्यागी को अज्ञात हमलवार ने गोली मारी, टीचर ने भागकर खुद को बचाया और शोर मचाया, लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हुआ, लहूलुहान टीचर खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचा, टीचर अमित कमर में गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने CCTV खंगालते हुए तलाश शुरू की, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड की वारदात

➡बरेली- बरेली हिंसा के बाद शहाबुद्दीन रजवी की अपील, मुस्लिम समाज से शांति बनाए रखने की अपील, रोड पर हुड़दंग करना, विवाद करना गलत- रजवी

➡बरेली-जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला, शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, DM, SSP इलाके में घूम-घूमकर रख रहे नजर, डीएम, SSP खुद कर रहे इलाकों में निगरानी, दरगाह आला हजरत वाली रोड पर फोर्स तैनात, प्रशासन ने की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान

➡अमेठी -कटौती से परेशान महिलाओं ने विद्युत ऑफिस घेरा, लाठी डंडे से लैस महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी , नारेबाजी कर जिम्मेदारों को 48 घंटे का दिया समय, महिलाओं ने कटौती को लेकर जेई को सौंपा ज्ञापन

➡दिल्ली-बरेली हिंसा पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी, आस्था के नाम पर अराजकता का आडंबर – नकवी, किसी को भी यह करने की अनुमति नहीं, आस्था का सम्मान पूरे देश में है, अराजकता करने पर कार्रवाई की जाएगी

————————————————————–

Taza Khabar