July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ27जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ27जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश व राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

[27/06, 11:28 am] +91 78001 58658: *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है। PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है।”*

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है…”*
[27/06, 11:29 am] +91 78001 58658: *राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है। इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर से भी सामने आई है। कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं।”*
[27/06, 11:33 am] +91 94151 97071: 🆔राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है। लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है। लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है…18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है। इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था। यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें ​​वर्ष की भी साक्षी बनेगी…आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा। बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।”
[27/06, 11:34 am] +91 94151 97071: 🆔समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यह परंपरा है और यह हमेशा होता है। हम सब सुनते(राष्ट्रपति का भाषण) हैं…वो दरअसल सरकार का भाषण होता है…”
[27/06, 11:36 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी को दिल्ली के LNJP अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

दिल्ली जल संकट और हरियाणा से पानी की आपूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद 25 जून की देर रात उन्हें यहां लाया गया था।
[27/06, 11:36 am] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लोकतंत्र का सबसे दुखद और काला अध्याय कोई लिख रहे हैं तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। जिसकी भी इस तरह की गिरफ्तारी हुई है वो नैतिकता के आधार पर अपने पद का त्याग किए हैं। ये पहले व्यक्ति हैं जो पढ़े-लिखे IRS हैं, ये संविधान के खामियों से अपने को सुरक्षित करने का प्रयास करते हैं लेकिन संविधान ऐसे लोगों को कभी संरक्षित नहीं करेगा। ऐसे लोग अपने कर्म का फल भोगेंगे।”
[27/06, 11:37 am] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश में ना केवल अपनी पहचान बनाई है बल्कि उत्तर प्रदेश को भी एक नई पहचान दिलाने में भूमिका निभाई है…उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्पष्ट रूप से हम सबको और दुनिया को भी दिखाई दे रहा है…जैसे-जैसे हमने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया…आज परिणाम सबके सामने है कि उत्तर प्रदेश देश में दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और तेजी के साथ देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आप को स्थापित कर रहा है…”
[27/06, 11:38 am] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “केजरीवाल जी को जिस प्रकार से फिर एक बार जमानत मिलने के बाद भी CBI ने गिरफ्तार किया ये आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही हो गई और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल पूछेंगे।
[27/06, 11:40 am] +91 94151 97071: 🆔तेलंगाना: हैदराबाद के संध्या थिएटर में लोग ‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म देखने पहुंचे। लोगों ने नाचते-गाते हुए जश्न मनाया। आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और अन्य कलाकार हैं।
[27/06, 11:44 am] +91 94151 97071: 🆔राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की है। मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है। सरकार ने खरीफ फसलों के लिए MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। आज का भारत अपनी वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की सप्लाई चेन को सशक्त कर रही है…”
[27/06, 11:49 am] +91 94151 97071: 🆔राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “मेरी सरकार ने CAA कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है। इससे बंटवारे से पीड़ित अनेक परिवारों के लिए सम्मान का जीवन जीना तय हुआ है। जिन परिवारों को CAA के तहत नागरिकता मिली है मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं।”
[27/06, 11:55 am] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: लेखपाल 2021 भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी राजस्व परिषद मुख्यालय पहुंचे
कैसरबाग में राजस्व परिषद मुख्यालय पर बैठे हजारों अभ्यर्थी
नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद परिसर में प्रार्थना सभा की
🆔मुरादाबाद: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की हुई मौत ,राजकुमार अपने खेत पर धान की रोपाई कर रहा था,अचानक आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत,कोतवाली बिलारी इलाके की घटना
[27/06, 11:58 am] +91 94151 97071: 🆔”मथुरा : AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए संसद में जय फिलिस्तिन के नारे वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जय फिलिस्तिन Asaduddin Owaisi says Jai Palestine के नारे के बाद देश भर के हिंदु संगठनों में ओवैसी के खिलाफ़ गुस्सा है। तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ़ श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार ने बड़ी घोषणा कर दी है।बता दें के हैदराबाद के सांसद संसद की कार्रवाई के दूसरे दिन संसद की सदस्यता की शपथ ले रहे थे। शपथ लेने के बाद ही उन्होंने जय तेलंगाना, जय भीम, जय मीम और जय फिलिस्तिन का नारा लगा दिया। इसके बाद ही पूरे देश में ओवैसी के खिलाफ़ रोष जग जाहिर है। जिसके बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा ने ओवैसी की जीभ काटने वाले को 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ओवैसी भारत माता की जय क्यों नहीं बोलता।
[27/06, 12:03 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ चौक फूल मंडी हटाने को लेकर भेजी गई नोटिस,हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से भेजी गई नोटिस,नोटिस मिलने के बाद फूल मंडी के किसान आक्रोशित,पिछले 25 साल के फूल व्यापारी यहां बेच रहे फूल,फूल व्यापारियों को गोमती नगर शिफ्ट किया जा रहा
[27/06, 12:03 pm] +91 94566 47591: *PCS अभिषेक कुमार सिंह ADM FR बुलन्दशहर बनाये गये*

*PCS विवेक कुमार मिश्रा ADM LA ग़ाज़ियाबाद बनाये गए*
[27/06, 12:12 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश-*

CM योगी ने UPP के नये वाहनों को हरी झंडी दिखाई,पुलिसकर्मियों को वातानुकूलित हेलमेट प्रदान किये,CM के साथ मंत्री सुरेश खन्ना,DGP प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे !!
[27/06, 12:29 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: शहडोल के पास रेल दुर्घटना, मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे कटनी, बिलासपुर रेल मार्ग पर, यातायात बाधित

अनूपपुर ( मध्यप्रदेश ,राजेश शिवहरे)शहडोल में प्लेटफार्म नंबर 1, के पास, कोईलारी फाटक और इसके बीच में, मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है चार डब्बे पटरी पर पलट गए हैं , कटनी, बिलासपुर मार्ग मे यातायात बाधित हुआ।
[27/06, 12:55 pm] +91 97607 09025: बिग ब्रेकिंगऔरैया
बेला थाना क्षेत्र के गाँव बरकसी में एक महिला संदिग्ध हालत में अपने घर में बंधी मिली। मौके पर भारी पुलिसबल व आलाधिकारी मौजूद।
[27/06, 1:21 pm] +91 97932 87085: *दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें….*

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, वातानुकूलित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में सीएम, PRV वाहनों के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में सीएम, यूपी में कानून का राज स्थापित हुआ- सीएम, निवेश, व्यापार की नई संभावनाएं पैदा हुईं- सीएम हमने प्रदेश में सुरक्षा का माहौल दिया- सीएम योगी, बिना भेदभाव पुलिस में भर्ती हो रही- सीएम योगी, यूपी पुलिस ने अपनी नई पहचान स्थापित की- सीएम, सुशासन की पहली शर्त, कानून का राज – सीएम योगी. यूपी पुलिस में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का गठन- सीएम, 112 में पीआरवी की संख्या को बढ़ाया गया – सीएम, पीआरवी के रिस्पॉन्स टाइम को कम किया – सीएम, पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस किया – सीएम, 3 साल में 6278 फोर व्हीलर, बाइक शामिल करेंगे- सीएम.

➡लखनऊ-वकीलों की वेशभूषा में जमीन कब्जा करने वालों पर एक्शन, कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे 112 लोगों को चिन्हित किया, पंजीकरण रद्द करने के लिए यूपी बार काउंसिल को भेजी रिपोर्ट, वकीलों की वेशभूषा में अपराध में शामिल होने पर एक्शन.

➡लखनऊ-यूपी में 25 हजार वाहनों पर लगेगी लाल-नीली बत्ती, लाल-नीली बत्ती के साथ वाहनों में लगेंगे हूटर, परिवहन विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा, प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अलग-अलग स्टीकर लगेंगे, स्टीकर वाली गाड़ियों पर ही लग सकेंगे हूटर बत्ती.

➡लखनऊ-डीजीप प्रशांत कुमार का बयान, रोज 28 हजार इवेंट देख रही PRV 112- प्रशांत कुमार, आधुनिक उपकरणों से PRV को लैस किया- प्रशांत कुमार, UP में 112 सेवा का विस्तार होगा – प्रशांत कुमार, नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा- प्रशांत कुमार, पुलिस कर्मियों को एसी हेलमेट वितरित किए गए- प्रशांत.

➡मुरादाबाद -आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों का तांडव, एक महिला समेत तीन लोगों को मारी गोली, शिवपुरी गांव में घर के बाहर सो रहा था परिवार, बंदूकों और धारदार हथियारों से लैस थे बदमाश, बदमाशों ने सुनील, बेटे और पत्नी को मारी गोली, बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में किया भर्ती , मूंढापांडे थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव की घटना.

➡बरेली-बरेली गोली कांड का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल, बरेली में पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग चल रही थी, अपराधी पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करते दिख रहे, डीजीपी ने बरेली गोली कांड पर कोई एक्शन नहीं लिया, बरेली SSP को इनाम के तौर पर STF का SSP बनाया , मामले में SHO समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं, छोटों पर कार्रवाई कर बरेली कांड में बड़ों को बचाने का खेल, SSP रहे घुले सुशील चंद्रभान की जिम्मेदारी तय नहीं की, गोली कांड के आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई नहीं की.

➡सीतापुर -आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि में छात्र की मौत का मामला, ABVP कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री, कुलपति का फूंका पुतला, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कुलपति का फूंका पुतला, 8 छात्रों के निष्कासन से आक्रोशित हैं ABVP कार्यकर्ता, छात्रों का निलंबन वापस लेने को लेकर फूंका पुतला, महमूदाबाद के रामकुंड चौराहे पर फूंका पुतला.

➡बरेली-भू माफिया राजीव राणा पर पुलिस ने कसा शिकंजा, राजीव राणा के होटल, मार्केट को तोड़ने पहुंची बीडीए टीम, बीडीए आधा दर्जन बुलडोजर लेकर पहुंची होटल सिटी स्टार, होटल सिटी स्टार के पास कई थानों की पुलिस मौजूद, पीलीभीत हाईवे पर करीब 1 घंटे हुई थी 100 राउंड फायरिंग, बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर में बनाया था होटल, मार्केट, राजीव राणा ने पार्क की जमीन पर बनाया था होटल, मार्केट.

➡प्रयागराज-राजू पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर-CBI कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए इसरार अहमद, इसरार अहमद ने हाईकोर्ट में दाखिल की अपील, सीबीआई कोर्ट के फ़ैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती, अपील पर हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब, सीबीआई कोर्ट ने सुनाई है उम्रकैद की सजा, इसरार समेत अतीक के कई गुर्गों को सुनाई सजा, माफिया अतीक अहमद और अशरफ भी थे आरोपी.

➡दिल्ली-राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करेगी AAP, आम आदमी पार्टी अभिभाषण का विरोध करेगी, केजरीवाल की गिरफ्तारी से नाराज है आम आदमी पार्टी, कल सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, संसद में इसी को लेकर प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी.

➡दिल्ली-30 जून से पूर्वांचल के प्रवास पर रहेंगे मोहन भागवत, काशी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे मोहन भागवत, गाजीपुर में भी रहेंगे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, 15 दिन में मोहन भागवत का उत्तर प्रदेश का दूसरा दौरा, परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण करेंगे, गाजीपुर में क्षेत्र प्रचारक एवं प्रांत प्रचारकों के साथ बैठक.

➡देहरादून -प्रदेश भर में लगाए जाएंगे 50 लाख पौधे, हरेले के पर्व के दौरान लगाए जाएंगे पौधे , 16 जुलाई से शुरू होगा प्रदेश में हरेले का पर्व , शुरुआती 3 दिन में 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे, 50% पौधे फलदार प्रजाति के लगाए जाएंगे , वन विभाग को 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, उद्यान एवं कृषि विभाग को 16 लाख का लक्ष्य, प्रदेश के लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे पौधे.

➡दिल्ली-सेंगोल विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, आरके चौधरी के बयान पर बोले जयंत चौधरी, ये सब चर्चा में बने रहने के लिए बोला जा रहा- जयंत, मोहनलालगंज सांसद RK चौधरी ने स्पीकर को पत्र लिखा, सेंगोल हटाकर संविधान की बड़ी प्रति लगाने की मांग की.

➡देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय वन मंत्री से की मुलाकात, दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई मुलाकात, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए को लेकर चर्चा, सीएम धामी ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस का निवेदन किया
87.08 हेक्टेयर जमीन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस होना है, हाईकोर्ट से भी राज्य सरकार के पक्ष में फैसला आ चुका है, देहरादून से नेपाल के लिए सीधी फ्लाइट चलाई जा सकेगी.

➡दिल्ली-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहीं राष्ट्रपति, जीते हुए सांसदों को बधाई – राष्ट्रपति, लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बनी- राष्ट्रपति, कश्मीर में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बना – राष्ट्रपति, हमने विकसित भारत का संकल्प लिया है- राष्ट्रपति, जनसेवा का सौभाग्य कम लोगों को मिलता है- राष्ट्रपति, भारत में स्थिर और स्पष्ट बहुमत वाली सरकार- राष्ट्रपति, भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था- राष्ट्रपति, राज्यों के विकास को गति मिली है – राष्ट्रपति, नीयत और निष्ठा पर देश ने भरोसा किया- राष्ट्रपति, सरकार विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रही- राष्ट्रपति, रोजगार और स्वरोजगार की योजनाएं चल रहीं – राष्ट्रपति, दुनिया के विकास में भारत का 15% योगदान – राष्ट्रपति, गारंटी और डिलीवरी में सरकार का भरोसा – राष्ट्रपति, भारत कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा – राष्ट्रपति, देश की विकास दर 8 फीसदी रही – राष्ट्रपति, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे – राष्ट्रपति, मुफ्त राशन योजना से महिलाओं को लाभ- राष्ट्रपति, पूर्वोत्तर के विकास के लिए 4 गुना बजट – राष्ट्रपति, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले – राष्ट्रपति, 3 करोड़ लखपति दीदी अभियान – राष्ट्रपति, सरकारी योजना से हर व्यक्ति को लाभ – राष्ट्रपति.
[27/06, 1:43 pm] +91 94566 47591: उत्तर प्रदेश-

CM योगी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश-

चार नए लिंक एक्सप्रेस वेs के लिए CM ने मांगा प्रस्ताव, कहा अध्ययन कर तैयार करें विस्तृत कार्ययोजना,

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को विस्तार देना आवश्यक-CM

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, दो लिंक एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक होगी गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी, चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण कार्रवाई होगी तेज़..

दिसंबर 2024 तक तैयार कर लें गंगा एक्सप्रेस वे-CM

एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टरों के विकास की प्रक्रिया करें तेज,औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के बाइलॉज में परिवर्तन कर निवेश अनुकूल बनाया जाए-CM

भूमि अधिसूचित करने के बाद अधिग्रहण में न हो देरी, तत्काल दें मुआवजा,जीआईएस में हुए एमओयू की करें समीक्षा, लैंड उपलब्ध कराने और इंसेंटिव देने में न हो अनावश्यक देरी,बीडा में तेज हो भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब के कार्य में तेजी लाएं-CM !!
[27/06, 1:45 pm] +91 99935 10721: *नामांतरण प्रकरण में लापरवाही पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, सात पटवारी निलंबित*

जबलपुर। जिले में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और पटवारियों के कामों की राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभाग से जुड़े जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई, जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताई।

*प्रकरणों के समाधान करने में देरी की जा रही थी*
प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जबलपुर जिले में राजस्व से जुड़े प्रकरणों की आंकड़ों को देखा इस दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि से जुड़े प्रकरणों के समाधान करने में देरी की जा रही थी। प्रमुख सचिव ने जबलपुर की तहसील गोरखपुर, तहसील जबलपुर और तहसील आधारताल में नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी बयां की और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई।

*कलेक्टर ने दिए तत्काल जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश*
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। इस पर अमल करते हुए अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार गोरखपुर भरत सोनी, तहसीलदार आधारताल दीपक पटेल और नायब तहसीलदार रत्नेश थोरे को कारण बताओ सूचना पत्र थमा दिया। उन्हें तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा और यह कहा कि यदि समयावधि में नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

*तय समय के बाद भी नहीं निपटे नामांकन, कार्रवाई*
सायबर तहसील के अंतर्गत नामांतरण के प्रकरणों में समय सीमा के भीतर पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर पटवारी पर सात पटवारियों को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारियों में कुंडम तहसील में पदस्थ पटवारी अमित पटेल एवं रोहित ठाकुर, शहपुरा तहसील में पदस्थ पटवारी जूड अनंत कुजूर एवं अनिल अठया, पाटन तहसील में पदस्थ पटवारी स्वाति पटेल, आधारताल तहसील में पदस्थ पटवारी मोतीलाल विश्वकर्मा एवं जबलपुर तहसील में पदस्थ पटवारी राजुल जैन को निलंबित किया गया है।

*जिले में साइबर तहसील के कार्यों की गई थी*
इन सभी सात पटवारियों के निलंबन के आदेश अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने देर शाम जारी कर दिए। कलेक्टर कार्यालय की भू अभिलेख शाखा के मुताबिक प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जिले में साइबर तहसील के कार्यों की गई थी।

*पटवारी प्रतिवेदन दस दिनों से अधिक समय से लंबित*
इस समीक्षा में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नामांतरण के प्रकरणों में इन पटवारियों के पटवारी प्रतिवेदन दस दिनों से अधिक समय से लंबित पाए गए। निलंबित पटवारियों को निलंबन काल के दौरान संबंधित तहसील मुख्यालयों से संबद्ध किया गया है।
[27/06, 1:46 pm] +91 94566 47591: *राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम का चुनाव के वक्त दिया गया शपथ पत्र है जिसमें साफ दर्ज है कि उनके खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि पेपर लीक की 9 FIR दर्ज है*।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई थानों में विधायक बेदी राम पर बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। वो जेल भी गए थे पेपर लीक मामलों में।

अब बेदी राम के वायरल वीडियो के बाद ये शपथ पत्र जिस पर उनके खुद के दस्तखत हैं, वायरल हैं। आप भी एक नजर डालिए बेदी राम के कारनामों पर.
[27/06, 1:47 pm] +91 99935 10721: जबलपुर से खबर

डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप मामूली बारिश में ही धराशाई हो गया है. रूफ का हिस्सा गिरने से नीचे खड़ी एक हॉन्डा सिटी कार चकनाचूर हो गई है और उसमें सवार कार चालक बाल-बाल बचा है। हाल ही में हुआ है नवनिर्माण।
[27/06, 1:47 pm] +91 99935 10721: इंदौर – 11 लाख की अवैध शराब पकड़ी, महंगे विदेशी ब्रांड्स की 360 बोतल शराब जब्त,आबकारी विभाग ने भवरकुआं में अरुण चौहान के मकान पर मारा था छापा
[27/06, 1:53 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भाजपा अभी भी ये समझ रही है कि वो 2019 के नतीजों में है…इस पूरे राष्ट्रपति के भाषण में कहीं भी अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ। आखिर क्यों?…इतनी नफरत क्यों है? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार नौजवान हैं, उनके बारे में सिर्फ बातें हो रही हैं…”
[27/06, 1:55 pm] +91 94151 97071: 🆔गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं विश्व MSME दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा सरकार को 65 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की है। हमने आज तीन कार्यक्रमों का सॉफ्ट लॉन्च किया है।
[27/06, 1:55 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, “भाजपा के सभी पार्षद हर बार सदन में खलल डालते हैं, हंगामा करते हैं…इस बार भी हंगामा किया। जो हमारा आज का नगर निगम का मुद्दा था, हमने मानसून की तैयारियों पर, नाले की सफाई पर चर्चा करनी थी लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो पाई…
[27/06, 1:57 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ये सरकार का भाषण था। जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है। जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान भी उसी तरीके से खुशहाल हो गया है? अगर हम 5वें नंबर पर हैं तो हमारे युवा बेरोजगार क्यों हैं? अग्निवीर क्यों लागू करनी पड़ रही है? इतनी महंगाई क्यों हैं?.
[27/06, 1:58 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “विपक्ष को कुछ दिखाई नहीं देता लेकिन देश को दिखाई देता है कि हमारी सरकार ने विकास से लेकर गरीब कल्याण तक और हर मुद्दे पर जो काम किया है, वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज देश की जनता के सामने रखा है…”
[27/06, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जगत प्रकाश नड्डा को सदन का नेता नियुक्त किए जाने की जानकारी दी।
[27/06, 2:02 pm] +91 94151 97071: 🆔AAP सांसद संजय सिंह और अन्य पार्टी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
[27/06, 2:03 pm] +91 94151 97071: 🆔AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “जब उनकी जमानत सुप्रीम कोर्ट से मंजूर होनी थी, जब सुप्रीम कोर्ट से उनकी रिहाई की पूरी संभावना थी, उस समय केजरीवाल जी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया…तो मुझे लगता है कि ये तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है और प्रधानमंत्री को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोलना चाहिए, इस पर रोक लगनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल को रिहा किया जाना चाहिए।
[27/06, 2:05 pm] +91 94151 97071: 🆔सेनगोल पर सपा सांसद आर.के. चौधरी की टिप्पणी पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, “उन्होंने क्या सोचा है कि रोज कुछ ऐसी बात बोलें जिससे हम चर्चा में आ जाएं। इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।”
[27/06, 2:06 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमने NEET परीक्षा के बारे में कुछ नहीं सुना, हमने युवाओं के बोरोजगारी के बारे में कुछ नहीं सुना। ये बहुत जरूरी विषय है…।” NEET मुद्दे पर उन्होंने कहा, “कार्रवाई होनी चाहिए। हम ये भी समझना चाहते हैं कि मैनेजमेंट क्यों इतना बुरा हुआ? कभी परीक्षा रद्द होती है, कभी किसी को ग्रेस नंबर मिल जाते हैं। हमें इन सब पर अच्छी जानकारी चाहिए।”
[27/06, 2:09 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई: चोरी, लूट की कई घटनाओं में शामिल अभियुक्त अरेस्ट,कई क्षेत्रों में चोरी, लूट की घटनाओं को दे चुका अंजाम,अभियुक्त के 2 साथी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार,कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध शस्त्र, कारतूस बरामद,शाहाबाद पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम ने अभियुक्त को पकड़ा
🆔अमेठी: अमेठी में जीजा ने साले को ईंट से कूचा,जीजा द्वारा साले की पिटाई का वीडियो वायरल ,मामूली बात पर भाई‌ने पहले बहन से की थी मारपीट,मारपीट के बाद नाराज जीजा ने साले को जमकर पीटा,अमेठी थाना क्षेत्र कस्बे का है मामला
[27/06, 2:13 pm] +91 94151 97071: *✍🏻राजभर की पार्टी के पेपर लीक माफिया विधायक बेदी राम पर 2014 में STF ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की थी।*
बेदी राम पेपर लीक मामले में जब गिरफ्तार हुआ था तब 21 अगस्त 2014 को IG STF सुजीत पांडे ने बेदी राम एंड गैंग का धागा धागा खोल दिया था।
बेदी राम द्वारा 2014 तक पेपर लीक और अपराध के जरिए अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति भी STF ने ट्रेस कर ली थी।
पढ़िए ये तब का STF प्रेस नोट। अब बेदी राम विधायक है और उसका एक और वीडियो वायरल है जिसमें साफ है वो अब भी इस काले धंधे का सरगना है और अब भी पेपर लीक में हरफन मौला है।
आपको बताते चलें, खुलासे के बाद से विधायक बेदी राम अंडर ग्राउंड है।
[27/06, 2:14 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-MLA बेदीराम का EC को दिया शपथ पत्र वायरल, चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में चौंकाने वाले खुलासे.बेदीराम पर पेपर लीक की 9 FIR, जेल तक जा चुके हैं,MLA बेदीराम पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी में केस,पेपर लीक केस में जेल गए थे सुभासपा MLA बेदीराम,बेदीराम के वायरल वीडियो के बाद शपथ पत्र वायरल,अब रोज बेदीराम के एक-एक कारनामें सामने आ रहे हैं
[27/06, 2:18 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराजगंज : बारिश से घर की छत गिरी, 4 लोग घायल ,तीन महिला समेत एक पुरुष हुआ घायल,नजदीकी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर ,ग्रामीणों की मदद से घायलों का किया रेस्क्यू,ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बकुलडीहा का मामला
🆔बुलंदशहर में युवक ने की आत्महत्या,कमरे में फंदे पर लटका मिला शव,शराब का आदि बताया जा रहा युवक,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,ककोड़ क्षेत्र के अमीरपुर-बांगर का मामला
[27/06, 2:20 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: सपा की वकील इकाई ने DM ऑफिस में किया प्रदर्शन,बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,रायबरेली के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार
[27/06, 2:22 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी : हथियारों से लैस बदमाशों ने घर पर बोला हमला,महिलाओं,बेटियों के साथ की बदसलूकी. मारपीट ,पीड़ित लक्ष्मी, पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई,झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई का मामला
🆔आगरा :बरहन प्रकरण में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचेगी सपा टीम,पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर 2 भाइयों ने की थी आत्महत्या,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रूपधनू प्रकरण पर लिया संज्ञान,जांच के लिए बनाई गई नौ सदस्यीय टीम पहुंचेगी गांव,1 जुलाई को सपा का प्रतिनिधिमंडल रायधनु गांव पहुंचेगा
[27/06, 2:23 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर : बाइक सवार तीनों लुटेरों की फोटो वायरल ,4 दिन बीते, लुटेरों की पहचान नहीं कर पाई पुलिस ,लूट की दो वारदातों के बाद इलाके में दहशत,महिला टीचरों में बढ़ा असुरक्षा का भाव ,दूरस्थ गांवों के सुनसान रास्ते से गुजरती टीचर ,सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला

🆔अमरोहा: महिला ने अस्पताल संचालक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,महिला से फोन पर अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल,पीड़िता ने डॉक्टर, अस्पताल संचालक के खिलाफ दी तहरीर,पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को दी तहरीर,डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया रोड स्थित अस्पताल का मामला
[27/06, 2:25 pm] +91 94151 97071: 🆔बलरामपुर विकास भवन के कमरों गैलरियों में मिली शराब की बोतले ,पान मसाला, गंदगी कह रही विकास भवन की कहानी,शाम होते ही सजती है विकास भवन में महफिले,सीडीओ बोले जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई
🆔बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,नगदी समेत हजारों का सामान जला,ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा का मामला
[27/06, 2:27 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली : 22 जून को इज्जतनगर में गोली कांड मामला,आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने सरेंडर किया,पुलिस के सामने खुद पहुंचा बिल्डर राजीव राणा,राणा के होटल पर चल रही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई,होटल, मकान के दस्तावेज लेकर पहुंचा राजीव राणा,राणा ने कहा पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही,सिटी स्टार होटल को बुलडोजर से गिराया जा रहा,अबतक 21 लोग गिरफ्तार, लेकिन राणा फरार था
[27/06, 3:03 pm] +91 97607 09025: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, DM ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को लिखा था पत्र

प्रमुख सचिव PWD अजय चौहान ने की कार्रवाई।
औरैया PWD एकसईएन अभिषेक यादव संस्पेंड.
[27/06, 3:50 pm] +91 93368 63232: लखनऊ

UP के 6 SDM पर होगी कार्रवाई के संकेत!!

राजस्व विभाग ने फतेहाबाद के एसडीएम जेपी पांडेय, खैरगढ़ के अरुण कुमार यादव, बाह के रतन कुमार वर्मा, सैदपुर के पुष्पेंद्र पटेल और गाजीपुर सदर के एसडीएम चंद्रशेखर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर सदर में उस एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसके कार्यकाल में मामले नहीं निपटे। उस एसडीएम के नाम की जानकारी की जा रही है।
[27/06, 3:54 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र सरकार ने नीट घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है: महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी*
[27/06, 3:56 pm] +91 99935 10721: *विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का भी आयकर भर रही मध्य प्रदेश सरकार*

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार पिछले तीस वर्षों से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भत्ते सहित परिलब्धियों पर जनता के पैसों से आयकर भर रही है। इस पर सरकार ने अब निर्णय ले लिया है कि मंत्रियों का कर सरकार नहीं भरेगी, लेकिन प्रदेश में अभी भी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का आयकर राज्य सरकार ही भर रही है। यही नहीं, इनको मिलने वाली अन्य सुविधाएं, जैसे उनको दिए गए आवास के किराए को भी आयकर छूट के दायरे में रखा गया है। इन्हें भी 1994 से ही आयकर नहीं देना पड़ रहा है।गौरतलब है कि डा. मोहन यादव सरकारी खजाने से मुख्यमंत्री और मंत्रियों का आयकर जमा नहीं करने की परंपरा को मंगलवार को समाप्त कर दिया लेकिन उस निर्णय में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष शामिल नहीं हैं क्योंकि इनके लिए अलग से मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा कानून बनाया गया है।

*विधेयक का नहीं किया विरोध*
विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को यह छूट भी इन्हें 1997 में अध्यादेश के जरिए दी गई थी और बाद में विधानसभा में विधेयक लाकर मध्य प्रदेश अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन और भत्ते) अधिनियम 1972 की धारा 8 (क) में संशोधन करके इसे एक जनवरी 1994 की तिथि से लागू किया था।
जब यह विधेयक विधानसभा में लाया गया था, तब भाजपा विपक्ष में थी, लेकिन किसी भी सदस्य ने इसका विरोध नहीं किया था। 2003 के बाद से यह सारे लाभ भाजपा सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष पा रहे हैं।

*श्रीनिवास तिवारी थे विधानसभा अध्यक्ष*
विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को भत्ते व अन्य परिलब्धियों पर लगने वाला आयकर जब विधानसभा सचिवालय ने भरने का निर्णय लिया था, तब मप्र विधानसभा के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी थे और भेरूलाल पाटीदार उपाध्यक्ष थे। नेता प्रतिपक्ष विक्रम वर्मा थे। सभी ने इस पर सहमति जताई थी। साथ ही यह बात भी चर्चा में आयी थी कि विधायकों के लिए भी यह सुविधा लागू की जाए।

*क्या है प्रविधान*
मध्य प्रदेश अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन और भत्ते) अधिनियम 1972 की धारा 8 (क) में संशोधन करके प्रविधान किया गया कि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाले भत्ते सहित परिलब्धियों पर आयकर नहीं लिया जाएगा। इस व्यवस्था को बंद करने की मांग समय-समय पर उठती रही है पर कभी निर्णय नहीं हुआ। अब इसमें संशोधन करना होगा तो इसकी पहल विधानसभा को ही करना होगी।
[27/06, 4:10 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*बम-बम बोल रहा बाजार, पहली बार सेंसेक्स 79000 और निफ्टी 24000 के पार,सेंसेक्स 79,243 और निफ्टी 24,044 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद, लगातार तीसरे दिन बनाया ऑल टाइम हाई, डील के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट 5.45% चढ़ा*

*1* राष्ट्रपति का 50 मिनट का अभिभाषण, सेनाओं में सुधार का दावा, अग्निवीर का नाम नहीं; शिक्षा नीति की बात पर विपक्ष के नीट-नीट के नारे

*2* राष्ट्रपति ने आपातकाल को बताया संविधान का काला अध्याय, अभिभाषण में सरकार का रोडमैप भी बताया

*3* राष्ट्रपति ने कहा सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है। 10 साल में भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंचा है। साल 2021 से लेकर साल 2024 के बीच भारत ने औसतन 8 प्रतिशत की रफ्तार से विकास किया है।

*4* राष्ट्रपति ने कहा कि अब मेरी सरकार बिजली का बिल जीरो करने और बिजली बेचकर कमाई करने की योजना भी लाई है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मेरी सरकार प्रति परिवार 78 हजार रुपये तक की मदद कर रही है।

*5* राष्ट्रपति ने कहा कि आज का भारत, दुनिया की चुनौतियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दुनिया को समाधान देने के लिए जाना जाता है। विश्व-बंधु के तौर पर भारत ने अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की है। जलवायु परिवर्तन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, पोषण से लेकर सस्टेनबल एग्रीकल्चर तक हम अनेक समाधान दे रहे हैं।

*6* सरकार ने 10 वर्षों में पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों में 3 लाख 80 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई हैं। आज भारत में नेशनल हाईवेज और एक्सप्रेसवेज का जाल बिछ रहा है। नेशनल हाईवे बनाने की गति में भी दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है।

*7* नीतियों का विरोध करना और संसद में बाधा डालना अलग-अलग बातें’, संयुक्त बैठक में बोलीं राष्ट्रपति

*8* लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार रात भर्ती किया था; डॉक्टर बोले- माइनर ऑपरेशन हुआ

*9* 9 से ज्यादा SIM होने पर लगेगा 2 लाख का जुर्माना, गलत तरीके से सिम लेने पर 3 साल की जेल

*10* ‘सेंगोल को अब कोई नहीं हटा सकता…’, संसद में Sengol को लेकर बवाल; SP-RJD की मांग पर खूब बरसी भाजपा

*11* ‘तानाशाह का विनाश हो जाए, अब ईश्वर से यही प्रार्थना…’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़कीं पत्नी सुनीता

*12* NEET पेपर लीक में CBI ने पहली गिरफ्तारी की, पटना से मनीष प्रकाश अरेस्ट; कैंडिडेट्स के लिए प्ले स्कूल बुक कराने का आरोप, यहीं पर्चा रटवाया

*13* अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल कश्मीर पहुंचेगा, बालटाल-अनंतनाग बेस कैंप में रुकेंगे यात्री; 29 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे

*14* क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल, गयाना में बारिश रुकी, टॉस के वक्त 75% आशंका, मुकाबले के लिए 4 घंटे का एक्सट्रा टाइम

*15* दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से पहला सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। 32 साल में पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है.

*==============================*
[27/06, 4:18 pm] +91 93368 63232: लखनऊ…

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दारा सिंह यादव ने कहा कि अगर राम बेदी और ओम प्रकाश राजभर के घर पर बुलडोजर नहीं चला तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे हम लोग सरकार ने ही नियम बनाया है!!
[27/06, 4:21 pm] +91 75228 59004: *🅰️प्रयागराज : नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रयागराज तक पहुंची*

बिहार पुलिस ने प्रयागराज में की छापेमारी

एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश में की छापेमारी

छापेमारी में डॉक्टर, बेटे को पकड़ नहीं सकी बिहार पुलिस- सूत्र

डॉक्टर ने भी बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भरा था फॉर्म

डॉक्टर आवेदन करने से पहले ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था

डॉक्टर ने जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी

बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी

आवेदन फार्म में ही जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगी थी

सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सेंटर से हो गया था फरार.
[27/06, 4:23 pm] +91 98203 71177: *नीट पेपर लीक: बिहार से CBI की पहली गिरफ्तारी, आरोपी मनीष को पकड़ा*
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज बिहार से पहली गिरफ्तारी की है। अपनी इन्वेटीगेशन के दूसरे दिन सीबीआई ने मनीष प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
[27/06, 4:28 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली*

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान

अयोध्या में लोगों को चलना दूभर हुआ

निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार

हम लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे.
[27/06, 4:31 pm] +91 94566 47591: लोकसभा में शशि थरूर की शपथ के दौरान स्पीकर ने उन्हें जय संविधान कहने पर टोक दिया। दीपेन्द्र हूडा ने विरोध किया तो उन्हें भी स्पीकर ने सख्ती से चुप कराया। इस मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान आया है

“क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान को कमजोर करना चाहता है।”
[27/06, 4:35 pm] +91 94566 47591: *जालौन-*

प्रेमी युगल के रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, कल से घरों से लापता थे प्रेमी और प्रेमिका, पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी, कानपुर-झांसी रेलवे लाइन के पास का मामला.
[27/06, 4:35 pm] +91 94566 47591: *प्रयागराज*

*नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रयागराज तक पहुंची*

बिहार पुलिस ने प्रयागराज में की छापेमारी

एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश में की छापेमारी

छापेमारी में डॉक्टर, बेटे को पकड़ नहीं सकी बिहार पुलिस- सूत्र

डॉक्टर ने भी बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भरा था फॉर्म

डॉक्टर आवेदन करने से पहले ही सॉल्वर गैंग के संपर्क में था

डॉक्टर ने जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी

बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी

आवेदन फार्म में ही जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगी थी

सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सेंटर से हो गया था फरार.
[27/06, 5:16 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे
[27/06, 5:17 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु (कर्नाटक): राज्य में दो से अधिक उपमुख्यमंत्री होंगे के सवाल पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है, ये सिर्फ अफवाह है। पार्टी आलाकमान हर बात पर फैसला करेगा…”
[27/06, 5:18 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु (कर्नाटक): अमर्त्य सेन के बयान ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र नहीं है’ पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “हम कहते रहे हैं कि इस देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता…”
[27/06, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ (उत्तर प्रदेश): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर बैंकों द्वारा एमएसएमई इकाइयों को ऋण वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।
[27/06, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर रहे हैं।
[27/06, 5:21 pm] +91 94151 97071: 🆔विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अनुमोलु गार्डन, कनुरु में “पद्म विभूषण श्री रामोजी राव गारू की स्मृति बैठक” में हिस्सा लिया।
[27/06, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔गुजरात: टी20 विश्व कप में आज भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले, वडोदरा के एक कलाकार ने भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए कॉफी से उनकी पेंटिंग बनाई।
[27/06, 5:24 pm] +91 94151 97071: 🆔भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएए के 3 पहले आवेदकों को नागरिकता दी।
[27/06, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔जम्मू एवं कश्मीर | अरनास रियासी में आज एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए: पुलिस
[27/06, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद आज पहला जनदर्शन का कार्यक्रम था और अब हर सप्ताह गुरुवार के दिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन का कार्यक्रम चलेगा। लेकिन आज 1 बजे के बजाए 4 बजे तक चला। आज करीब 1500 से ज्यादा आवेदन आए हुए हैं…आज कई काम निपटाए गए हैं।
[27/06, 5:27 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
[27/06, 5:27 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…अब संसद में एकतरफा क्रूर बहुमत नहीं है। मज़बूत विपक्ष है, युवा विपक्ष है जो लोगों की समस्याओं पर बात करना चाहते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि स्पीकर इसकी अनुमति देंगे अन्यथा इस संसद का कोई मतलब नहीं रह जाता।”
[27/06, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔कामरूप (असम): मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कामरूप के चांगसारी क्षेत्र में एक स्कूल के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
[27/06, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर किसी ने संविधान को चोट पहुंचाई है तो वह कांग्रेस पार्टी है। इंदिरा गांदी ने अपने हित के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की थी…ये नई पीढ़ी को उस कालखंड के बारे में जानने का अधिकार है।”
[27/06, 5:30 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “सरकार की उपलब्धियों और आने वाले वर्षों में सरकार किस सोच के साथ आगे बढ़े उसको प्रमुखता से उन्होंने रखा। ये सरकार गरीब कल्याण को लेकर समर्पित है। जिसका परिणाम है कि 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।”
[27/06, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना (बिहार): नीट पेपर लीक पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “इस पर कार्रवाई चल रही है। हम एक कानून ला रहे हैं और भारत सरकार ने भी कानून की व्यवस्था की है, 10 साल की सजा और जुर्माना देने की व्यवस्था की गई है। हम लोग भी आगामी सत्र तक इस पर कानून लाएंगे और कठोर कार्रवाई करके स्पीडी ट्रायल चलाकर 3-6 महीने में आरोपी को सजा दिलाने का काम करेंगे।”
[27/06, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔बेदीराम सिर्फ मोहरे है असली सरगना इनका नेता( राजभर ) है”. इनकी जानकारी में सब हुआ है.STF और सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए : बेदीराम पर घोसी से सपा सांसद राजीव राय
[27/06, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔मुज़फ्फरनगर – पति ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे पति को आलाकत्ल के साथ पकड़ा, पत्नी पति से मांगती थी खर्चा तो होता था विवाद, पति ने योजना बनाकर पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, पति ने सिर काटकर किया अलग, उंगलियां भी काटी, हत्यारे पति अरबाज को पुलिस ने मौके से किया अरेस्ट, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी का मामला.
🆔हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत, घर के आंगन में पड़ा मिला महिला का शव, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, थाना सिंभावली के गांव औरंगाबाद का मामला.
🆔टिहरी- उनियाल गांव के पास पलटी TGMO की बस, 12 लोग घायल,CHC कंडीसौड़ में कराया भर्ती, हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी बस, डिवाइडर से टकराने के बाद NH पर पलटी बस, चम्बा-उत्तरकाशी एनएच 94 पर हुआ हादसा.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.