July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

लखनऊ27जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

[27/07, 15:39] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

मेघालय भाजपा का उपाध्यक्ष बरनार्ड एन मारक गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुई बरनार्ड की गिरफ्तारी!

मेघालय पुलिस बरनार्ड को ले जाने के लिए आ रही हापुड़!

बरनार्ड के खिलाफ मेघालय की कोर्ट से जारी था वारंट !

अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामले में आरोपी है बरनार्ड।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[27/07, 15:40] Ankur Gupta Bidhuna: अपडेट

एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर

माता-पिता समेत बच्ची ने खाया जहर

पिता और बेटी की मौत

बच्ची प्राची(17) और पिता शैलेंद्र कुमार (45) की मौत

मां गीता(40) का गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

जहर खाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं

मौके पर जानकीपुरम पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद

मृतक पिता सैलेंद्र नलकूप विभाग में je के पद पर था तैनात

मृतक का एक बेटा भी है जो महाराष्ट्र में है

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[27/07, 15:42] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग।

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की दुबग्गा कोतवाली के अंतर्गत एक पिता और सौतेली मां बनी हैवान,

छः माह की मासूम बच्ची को मार कर कब्रिस्तान में दफनाया,

सोमवार की देर रात को घर मे मार कर गांव के समीप कब्रिस्तान में रात में ही दफना दिया,

माँ की तहरीर पर दुबग्गा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

मासूम मृतका का पिता और सौतेली माँ पुलिस हिरासत में,

दुबग्गा कोतवाली के सैदपुर महेरी गांव का है मामला।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[27/07, 15:49] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहर के प्रमुख 75 बाजारों को सजाने की तैयारी

अमीनाबाद, हजरतगंज, अमीनाबाद, आशियाना, नाका हिंडोला, लाटूश रोड समेत 75 प्रमुख बाजारों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा

सभी प्रमुख चौराहों पर एक तरह के लगाए जाएंगे झालर

मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई बैठक में लिया गया निर्णय।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.