लखनऊ27अप्रैल24*महिला से दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
विष्णु गुप्ता यूपी आजतक लखनऊ
मोहनलालगंज लखनऊ महिला दुराचार मामले में पुलिस ने आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले के संबंध में पीड़ित महिला के बेटे ने 24/04/2024 मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज करवाया था। बीते मंगलवार को पीड़िता घर पर अकेली थी, सुभाष पुत्र बेचालाल निवासी कलंदर खेड़ा नशे में चूर होकर घर में आ गया महिला के साथ रेप किया और इसके बाद आरोपी ने महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया , आरोपी महिला को बेहाशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया थाना प्रभारी आलोक राय के नेतृत्व से टीम गठित कर महिला से दुराचार करने वाला अतरौली रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।