April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ27अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[4/26, 18:34] Sughar Singh Patrakar Sefayi: आगरा बिग ब्रेकिंग

आगरा में फिर दिखा कोरोना का कहर

आगरा में पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आगरा में कुल एक्टिव केसों की संख्या हुई 34

आगरा में कोरोना के बढ़ते आकड़ो से फिर डर के साये में आगरा के लोग।
[4/26, 20:16] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *बिजली कटौती पर सीएम योगी का कड़ा रुख, अधिकारियों को दिया यह आदेश*
*लखनऊ*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग और पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली कटौती बंद करें। सभी क्षेत्रों को निर्धारित रोस्टर (शेड्यूल)के मुताबिक बिजली की आपूर्ति हर हाल में की जाए। इसके लिए जो भी व्यवस्था करनी हो करें। जरूरत है तो अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने की शिकायतें मिल रही हैं। यह बैठक इसी मुद्दे पर बुलाई गई।
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग व पावर कॉर्पोरेशन यह सुनिश्चित करे कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो। इस मामले में यूपीपीसीएल की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। तेज गर्मी, लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो।
मुख्यमंत्री ने नगरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही में तेजी लाने को कहा। हर गांव-हर घर में बिजली का उजियारा होना चाहिए। बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है। यह भी कहा कि बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें। ऊर्जा विभाग बकायेदारों से लगातार संपर्क करें, संवाद करें। गांवों में स्वयं सहायता समूहों / बीसी सखी के जरिये बिल संकलन के लिए विचार करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। ओवरबिलिंग अथवा विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करती ही है, व्यवस्था के प्रति निराश भी करती है।
मुख्यमंत्री ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान की योजना लागू की जानी चाहिए। बिजली उत्पादन के लिए कोयले की उपलब्धता सतत बनाये रखी जाए। अभी हमारे पास कोयले की कमी नहीं है, किंतु मांग के अनुरूप कोयले की आपूर्ति सुगम बनी रहे, इसके लिए भारत सरकार से सतत संवाद बनाए रखें।
[4/26, 22:05] Sughar Singh Patrakar Sefayi: *सैफई में भारी बिजली कटौती एक घंटे से बिजली नही*
*सैफई में बिजली अधिकारी नही मानते मुख्यमंत्री का आदेश*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिजली कटौती पर चर्चा किए जाने और तत्काल बिजली कटौती दूर किए जाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद सैफई की बिजली बंद चल रही है ।

उपभोक्ता परेशान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हवा हवाई

About The Author

Taza Khabar