September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ26सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ26सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – स्वीमिंग पूल में डूबे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी, संदिग्ध हालत में डूबे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी, चिनहट थाने में तैनात थे इंस्पेक्टर अश्वनी, 35वीं बटालियन PAC के स्वीमिंग पूल में डूबे, मौके पर पुलिस आयुक्त समेत अन्य अफसर मौजूद

➡लखनऊ- BJP सांसद दिनेश शर्मा ने निकाली पदयात्रा, चौक में दिनेश शर्मा ने निकाली पदयात्रा, घटे हुए GST दरों की जानकारी साझा की, व्यापारियों से संवाद कर फूल देकर सम्मान, आजम खान की रिहाई पर बोले दिनेश शर्मा, कोर्ट का फैसला सबको मनाना होता है-शर्मा, 2027 में भाजपा परचम लहराएगी-दिनेश शर्मा

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अतुल प्रधान, सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने मुलाकात की, दादरी में पंचायत,22 की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया, सरधना में बुलडोज़र कार्रवाई पर भी अपनी बात रखी, इस घटना अखिलेश यादव ने चिंता जताई, और कहा, गिरफ्तार लोगों से जल्द मुलाक़ात की जाएगी-अखिलेश, न्याय की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा- अखिलेश

➡लखनऊ- IGP में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सीएम योगी, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति- CM, 2017-18 में 1,648 करोड़ छात्रवृत्ति दी जाती थी-CM, आज 3,124 करोड़ 45 लाख छात्रवृत्ति दी जा रही-CM, वर्ष 2017 से पहले खाते में पहुंचती नहीं थी छात्रवृत्ति, ‘5 लाख अधिक छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को स्कॉलरशिप’, विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया-CM, हमारा प्रयास होना चाहिए हमें बंटना नहीं है-CM

➡लखनऊ- नारी सुरक्षा,स्वावलंबन की मिसाल मिर्जापुर की शशिबाला, योगी सरकार के सहयोग से टेलर से उद्यमी बनीं शशि, शशिबाला सोनकर ने नमकीन यूनिट से लिखी नई कहानी, ओम साई आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट में 12 नियमित,2-5 सीजनल कर्मचारी

➡श्रावस्ती- शिक्षक ने छात्र को डंडे से पीटा, गलती से पैर लगने पर छात्र को पीटा, हाथ, पैर और पीठ पर पड़े चोट के निशान, पिता संग थाने पहुंचा पीड़ित, कार्रवाई की मांग, गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल का किया घेराव, सहायक शिक्षक कुलदीप सिंह पर आरोप, BSA अजय कुमार ने कार्रवाई के दिए निर्देश, कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़ कला का है छात्र, थाना मल्हीपुर क्षेत्र का मामला

➡हमीरपुर -डीएम ने ग्राम शिवरों का किया आयोजन, मिशन शक्ति फेस 5 के तहत आयोजन, DM घनश्याम मीणा ने दिया जागरूकता संदेश, शिविर में महिलाओं को दिया जागरूकता संदेश, योजनाओं के बारे में दी विस्तार से जानकारी

➡प्रयागराज – UPPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस पर रोक का मामला, HC की डिवीजन बेंच ने स्थगन आदेश पर रोक लगाई, UPPSC निर्धारित डेट पर कराए मुख्य परीक्षा-हाईकोर्ट, 28 और 29 सितंबर को प्रस्तावित है मेंस परीक्षा, सिंगल बेंच ने 25 सितंबर को रोक लगा दी थी, UPPSC ने सिंगल बेंच के फैसले को दी थी चुनौती, 7 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

➡सीतापुर- जिले में शासन की मंशा के विपरीत काम, सीतापुर जनपद में गौशालाओं का बुरा हाल, भूसा सप्लाई कंपनी, CVO डॉ महेंद्र की मिलीभगत, पर्याप्त मात्रा में भूसे की नहीं हो पा रही सप्लाई, भूसे के फर्जी बिलिंग की तमाम शिकायतें हुईं, भूसा सप्लाई फर्म पर अफसर कार्रवाई नहीं करते, ग्राम प्रधान, सचिव भी फर्जी बिलिंग में शामिल, भूख और प्यास से गौशाला में मर रहे हैं जानवर, बीमार पशुओं को अफसरों ने उनके हाल पर छोड़ा

➡झांसी – कन्या भोज के दौरान एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट, आग की चपेट में आकर AC का कम्प्रेशर फटा, मकान मालिक झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती, मकान की पहली मंजिल पर बन रहा था भोजन, सिलेंडर की पाइप लाइन में आग लगने से ब्लास्ट, आग लगने से तीन मंजिला मकान में अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने 1 घंटे में पाया काबू, झांसी के बड़ा बाजार इलाके का मामला

➡लद्दाख- लेह में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लेह पुलिस ने वांगचुक को अरेस्ट किया, हिंसा मामले में वांगचुक की गिरफ्तारी, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तारी

➡जालौन- जालौन में युवती से गैंगरेप, युवती का अश्लील वीडियो बनाया गया, वीडियो बनाकर आरोपी करते रहे शोषण, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज – आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर अलर्ट, पुराने शहर में अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

➡जालौन- जालौन में युवती से गैंगरेप, युवती का अश्लील वीडियो बनाया गया, वीडियो बनाकर आरोपी करते रहे शोषण, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला

➡चंदौली- सकलडीहा कस्बा बाजार में अतिक्रमण की पैमाइश शुरू, पैमाइश का व्यापारियों ने किया जोरदार विरोध, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SDM सकलडीहा, SDM ने व्यापारियों को दी सख्त चेतावनी, मामला सकलडीहा थाना क्षेत्र का मामला

➡बागपत- अधिवक्ता के बेटे की आत्महत्या का मामला, BKU के कार्यकर्ताओं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, साइबर ठगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग, ठगी से परेशान अधिवक्ता के बेटे ने की थी आत्महत्या, वंश पवार ने ट्रेन के आगे कूदकर की थी आत्महत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल, कोतवाली क्षेत्र के बली गांव का था मृतक वंश पवार

➡गोंडा- गोंडा में धरने पर बैठी इंजीनियरिंग की छात्राएं, कॉलेज कैंपस में इंजीनियरिंग छात्राएं असुरक्षित, रात में ड्रोन उड़ाए जाने से छात्राएं नाराज, इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते 2 दिन से लाइट नहीं, नाराज छात्राएं हाथ में लाठी डंडा लेकर निकली, छात्राओं की 2 घंटे तक कॉलेज प्रशासन से बहस, ड्रोन की सूचना पर रात पानी टंकी पर चढ़े लोग, छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप, मिल रही मूलभूत सुविधाएं और लाइट भी नहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज के B टेक कैंपस का मामला

➡फर्रुखाबाद – सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख , घर पर था गोद भराई का कार्यक्रम , हलवाई सहित दो महिलाएं झुलसी , थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला

➡संभल – शिक्षका पर एसिड अटैक मामला, आरोपी नीशू पुलिस मुठभेड़ में घायल, ,घायल नीशू SP के सामने गिड़गिड़ाया, हाथ जोड़कर आरोपी माफी मांग रहा आरोपी, गिड़गिड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा – एसपी, ऊपर वाला न्याय देगा- SP कृष्ण बिश्नोई,, टीचर की शादी 2 माह बाद फौजी से होनी है, पहले फौजी से नीशू की बहन की शादी की बात थी, अपनी बहन का रिश्ता न होने से नीशू खफा था, थाना नखासा क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़

———————————-

Taza Khabar