लखनऊ26नवम्बर23*अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की ओर से समस्त देश के नागरिकों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें*
*संविधान की एकरूपता के लिये सबका साथ सबका विकास की धारणा को फलीभूत करने के लिये “100रोटी 100लोगों में बाँटना”सभी वर्ग के लोगों में आबादी के अनुपात में सभी क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व/हिस्सेदारी का निर्धारण ही संविधान की संकल्पना है जिसे राजनैतिक दल अपने हित लाभ के लिये लफ़्फ़ाजी के साथ उपयोग करते हैं हम 60%ओबीसी के लोग आज संविधान दिवस पर यह प्रण करें जो पार्टी अपने मूल संगठन एवं टिकट वितरण में हमें आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी का निर्धारण नहीं करती उसे उसकी चतुराई और मक्कारी का मुंहतोड़ जवाब देंगे केवल मंच से बयानबाजी,कह भर देने से काम नहीं चलने वाला !*
*जब 60%ओबीसी के लोग आबादी के अनुपात में वोट करते,आबादी के अनुपात TAX देते एवं आबादी के अनुपात में हमारी कामगार जातियां इस देश के विकास में भागीदार हैं फिर 60%ओबीसी समाज को सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी/प्रतिनिधित्व क्यों नहीं ?*
*UNITY OF OBC-जागो ओबीसी जागो*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल में 24 दिसंबर को एक युवक की लाश बरामद। …
संभल 14 जनवरी 26 * फर्जी लूट में बेगुनाह फंसाने का मामला। .