October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ26जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ26जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-रिटायर्ड बैंक कैशियर से लाखों रुपये की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर रिटायर्ड बैंक कैशियर से ठगी, STF चीफ बताकर डिजिटल अरेस्ट किया गया, व्हाट्सएप पर कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया, 10 लाख 99 हजार 536 रुपये की मांग की गई, देश विरोधी गतिविधि में फंसाने की धमकी देकर ठगी, दूसरी बार पीड़ित ने 17 लाख 45 हजार रु ट्रांसफर किए, पीड़ित ने साइबर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, खेल मैदान बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान, विभिन्न जिलों के 11खंड विकास अधिकारियों को सम्मान

➡लखनऊ-कई जिलों में विद्युत विभाग की छापेमारी, विजिलेंस के साथ पकड़ी गई बिजली चोरी, चिनहट,राजेंद्र नगर में पकड़ी गई बिजली चोरी, अमेठी, रायबरेली, लखीमपुर में चला अभियान, बदायूं, हरदोई, अंबेडकर नगर, में पकड़ी बिजली चोरी, निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर अभियान

➡प्रयागराज -उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर, सभी जिलों में RO/ARO परीक्षा कल होगी , प्रयागराज में 106 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा, जिले में 46032 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 तक, डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, भर्ती परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी, रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, प्रतियोगी छात्रों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई

➡आगरा पुलिस कमिश्नर ने की प्रेसवार्ता, अवैध धर्मांतरण मामले में की प्रेसवार्ता, मिशन अस्मिता के तहत मिली सफलता, अबतक 14 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है, लड़के,लड़कियों को इस ग्रुप में जोड़ा जाता था, 14 से 15 साल के लड़के,लड़कियों को जोड़ते थे , आयशा,अब्दुल रहमान से थे सभी लड़कियों के संबंध, आयशा,अब्दुल पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में रहते थे, कश्मीर की लड़कियों का ग्रुप एक्टिव होकर काम करता था, कश्मीर बुलाने का किराया, रहना, खाना सब दिया जाता था, रहना, खाना सब कश्मीरी लड़कियों के द्वारा किया जाता था, पाकिस्तान के तनवीर अहमद,साहिल इस गैंग के रचयिता , दोनों पाकिस्तान के इन्फ्लूएंसर है, वहां से ग्रुप को चलाते थे, अब्दुल को कंप्यूटर की 10 भाषाओं की जानकारी है , अब्दुल रहमान फिलिस्तीन के लिए पैसा भेजता था, डार्क वेब की जानकारी ग्रुप के तीन सदस्य रखते थे, ज्यादातर परेशान लोगों को शिकार बनाते थे यह लोग

➡अयोध्या-सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, रामनगरी के लोगों ने सांसद बनाया, अब 2027 में सपा की सरकार बनाएंगे, 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, भाजपा सरकार संविधान बदलना चाहती है, समाजवादी पार्टी संविधान बदलने नहीं देगी

➡कानपुर -कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर TTE, यात्री में मारपीट, पहले 2 TTE ने यात्री को बुरी तरह पीटा, बाद में यात्री ने लोगों के साथ एक TTE को पीटा, रेलवे प्लेटफॉर्म बना जंग का अखाड़ा, रेलव स्टेशन पर मारपीट के वीडियो वायरल

➡बाराबंकी में जन्नत हॉस्पिटल में खुलेआम लूट, 5 दिन में मामूली इलाज का 80 हजार बिल, संचालक रविकांत ने कच्चे पर्चे पर बिल दिया, न फाइल पर डॉक्टर का नाम और न केस हिस्ट्री, गैरजरूरी हाई MRP दवाएं लगाकर वसूली धंधा, CMO अवधेश यादव के कंट्रोल में नहीं वसूलीबाज, नोडल अफसर लव भूषण गुप्ता का खुला संरक्षण, नए बस अड्डे के सामने लुटेरा जन्नत हॉस्पिटल

➡हाथरस-जमीन के विवाद में 2 पक्षों में हुआ बवाल, कार सवार दबंगों ने जमकर की फायरिंग , सड़क पर खड़े होकर असलहे से फायरिंग, ग्रामीणों ने पथराव कर दबंगों को खदेड़ा, फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के पकड़ा, सिकंदराराऊ क्षेत्र के जिमिसपुर का मामला

➡मुरादाबाद -निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर चला बुलडोजर, MDA की जेसीबी ने गिराई निर्माणाधीन पुलिस चौकी, अवैध रूप से बनाई जा रही थी पुलिस चौकी, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के याकूतपुर में बन रही थी पुलिस चौकी, पूर्व में भी चौकी को लेकर हुआ था विवाद

➡जालौन ब्रेकिंग-नदी गांव ब्लॉक में डीएम का औचक निरीक्षण, योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश, ग्राम पंचायत कमसेरा का किया स्थलीय निरीक्षण, मनरेगा से बनाए गए बांध की कराई नापतौल, गड़बड़ी निकलने पर DM ने दिए कार्रवाई के आदेश, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

➡सुल्तानपुर-सरकारी स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो, स्कूल में नहीं आ रहा सफाई कर्मी- अधिकारी, इसलिए बच्चों से लगवाई गई झाड़ू, 65 छात्र-छात्राओं में से 20- 22 बच्चे रहे उपस्थित, मदारडीह ग्रामसभा में रामनगर गांव का मामला

➡संभल-गुमथल रोड पर होटल में पुलिस का छापा, होटल में प्रेमी युगल पकड़े गए, संचालक फरार, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस का छापा, एक प्रेमी युगल पकड़ा गया, थाने में पूछताछ जारी, बनिया ठेर थाना क्षेत्र का मामला

➡गोंडा-बृजभूषण शरण सिंह का बयान, राहुल गांधी दूर-दूर दिखाई नहीं देते, कांग्रेस ने संविधान की हत्या की थी, ‘इंदिरा ने चीफ जस्टिस का आदेश नहीं माना था, इमरजेंसी के समय लोगों को जेल भेजा, SIR पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए

➡फिरोजाबाद – अक्षय यादव, विपक्ष को हटाने की साजिश की जा रही, अगर संविधान सुरक्षित होगा, तो जनता के अधिकार सुरक्षित होंगे, पंचायत चुनाव सपा ताकत से लड़ेगी-

➡गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी पकड़े जाने का मामला, हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, नटवरलाल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, यूपी STF ने इंटरपोल के जरिए जारी कराया, हर्षवर्धन जैन से संबंधित जानकारी मांगी गई, हर्षवर्धन 200 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका, पकड़े गए सभी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट फर्जी निकले, कॉन्सुलेट फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था, ,नटवरलाल जैन के PNB के खाते में 8 करोड़ कैश, भारत के 12 और 8 खाते विदेश में हैं संचालित ,पत्नी के नाम पर भी 9 खाते जांच में सामने, कविनगर पुलिस ने कोर्ट में दायर की कस्टडी रिमांड, 5 दिन की कस्टडी रिमांड पुलिस ने दायर की, हर्षवर्धन की कस्टडी पर सोमवार को होगी सुनवाई

➡दिल्ली-मौलाना यासूब अब्बास ने डॉ.इराज इलाही से मुलाकात की, भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही से मुलाक़ात की, मौजूदा हालात से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात भी की, मोहम्मद मेहंदी माजिद साहब भी मौजूद रहे, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव है यासूब

➡मेरठ -दिनदहाड़े कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, बदमाशों ने कारोबारी अबरार को उतारा मौत के घाट, दुकान से घर खाना खाने जाते वक्त रास्ते में हत्या, पुरानी रंजिश बताई जा रही अबरार की हत्या की वजह, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फायरिंग करते फरार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी रोड पर हुई वारदात

➡प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, बार एसोसिएशन चुनाव मतगणना से जुड़ी ख़बर, मतगणना में 1016 वोटों की गिनती पूरी, अध्यक्ष पद पर राकेश पाण्डेय बबुआ ने बनाई बड़ी बढ़त, 278 वोट के साथ पहले स्थान पर राकेश पाण्डेय बबुआ, सीपी उपाध्याय 229 वोट के साथ दूसरे स्थान पर, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की बड़ी बढ़त, 385 वोट के साथ पहले स्थान पर अखिलेश शर्मा, राय साहब यादव 239 वोट के साथ दूसरे स्थान पर

————————————————————————————

Taza Khabar