July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

लखनऊ26जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[26/07, 15:47] Ankur Gupta Bidhuna: यूपी प्रशासनिक विभाग मे बड़ा फेरबदल ,2 आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला ।

उत्तर प्रदेश सरकार में 2 आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।अलीगढ़ 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात जनरल अनीस अहमद अंसारी को डीजीपी मुख्यालय में एसपी लगाया गया है। जबकि सहकारिता प्रकोष्ठ के एसपी अखिलेश निगम को अलीगढ़ में 38वीं बटालियन का नया जनरल बनाया गया है।

इन्हें भी मिली तैनाती
ज्ञानवती तिवारी एडिशनल एसपी इंटेलीजेंस वाराणसी, रंजन सिंह एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, अमित किशोर श्रीवास्तव एडिशनल एसपी सिटी बदायूं, रचना मिश्रा सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर, अमित कुमार नगर एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, बृजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, डॉक्टर राकेश मिश्रा एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, गीतांजलि सिंह एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, जितेंद्र सिंह एडिशनल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ, अमृता मिश्रा एडिशनल एसपी स्थापना डीजीपी मुख्यालय, प्रवीण सिंह चौहान उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज और राहुल रूसिया को एडिशनल एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[26/07, 19:48] Archana Kapoor Lko: लखनऊ 26 जुलाई 22*लखनऊ

टेम्पो की टक्कर में लड़की ने मारते मारते छोडॉ

इंदिरा नगर डी ब्लॉक मुंसी पुलिया चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने एक टेम्पो चालक ने आगे से निकल रही रागिनी नामक लड़की को टक्कर मार दी जब लड़की ने टेम्पो रोकने की कोशिश की तो टेम्पो चालक टेम्पो ले कर भाग गया जिस जगह लड़की को टेम्पो से टक्कर लगी वहां एक भी पुलिस वाला कोई नही था टेम्पो में बैठी अर्चना ने टेम्पो रुकवाने की कोशिश की तो टेम्पो वाला उल्टे उनसे उलझने लगा इस पर अर्चना ने 100 नंबर व 112 नंबर पर कई बार डायल किया हर बार एक ही जवाब होता था इस रूट की सभी लाइन व्यस्त है

ये हाल है पुलिस अधिकारियों का अगर शहर के किसी पुलिस चौकी पर चले जाइये तो दोपहर के 12 बजे के बाद कोई अधिकारी कोई पुलिस वाला नही मिलता चौकी पर मिलता है तो सिर्फ ताला

ये हाल है हमारे शहर में योगी जी तक ये न्यूज़ पहुचनी जरूरी है क्यो की योगी जी का सख्त आदेश है सभी चौकियों और हर चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी होनी जरूरी है

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.