लखनऊ26अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश दुनिया और राज्यों से अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⛔ 🚹🚺3️⃣0️⃣🏥 चेन्नई के स्कूल में गैस लीक, 30 छात्र हुए बीमार; अस्पताल में कराया गया भर्ती 🟡चेन्नई के एक स्कूल में गैस लीक का मामला सामने आया है। वहीं गैस लीक के मामले के बाद कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ कुछ शिक्षकों को भी सांस लेने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। मामला तिरुवोटियूर स्थित मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां 30 से अधिक छात्रों को कथित तौर पर गैस लीक के कारण बेचैनी और गले में जलन होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रभावित छात्र सुरक्षित हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।NDRF के कमांडर एके चौहान ने कहा, ‘फिलहाल, हमें अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। हमारी टीम ने आकर स्थिति का आकलन किया, सब कुछ सामान्य था और हमें AC से किसी गैस या रिसाव की गंध नहीं आई।” वहीं एक छात्रा ने बताया, “हममें से कुछ को ताजी हवा लेने के लिए क्लास से बाहर निकलना पड़ा। यहां तक कि हमारे शिक्षकों को भी सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हुआ। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए और हमारे शिक्षकों ने उन्हें होश में लाया।” बताया जा रहा है कि जैसे ही छात्रों ने बेचैनी की शिकायत की, तो स्कूल प्रबंधन को एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि रिसाव स्कूल से हुआ है या उसके आस-पास से हुआ, जहां एक रासायनिक फैक्ट्री स्थित है ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌴☔🌊 हाड़ कंपाने वाली है ठंड के लिए रहे तैयार, दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी 🟡 बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव पूरे भारत में देखा जा रहा है। इसके कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे इन राज्यों का मौसम बिगड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां तक कि दिल्ली में भी इस तूफान का असर देखने को मिला है, जहां पिछले दो दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 👳🏻♂️🌾 ⭕ 🤟🏼पंजाब के किसानों का कैसे बिकेगा धान? केंद्र सरकार ने राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम 🟡 पंजाब में पंजाब में इन दिनों धान खरीद का मुद्दा गरमाया हुआ है। पंजाब की मंडियों में धान की सही तरीके से लिफ्टिंग न होने को लेकर अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भंडारण की कमी के कारण पंजाब में धान की खरीद में मंदी की शिकायतों के बीच केंद्र सरकार अगले तीन-चार महीनों में लगभग 40 लाख टन चावल की ढुलाई करने और राज्य में 20 लाख टन अतिरिक्त भंडारण के लिए जगह बनाने की तैयारी में है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) पंजाब से चावल की खपत करने वाले अन्य राज्यों में स्टॉक की साप्ताहिक आवाजाही करेगा। केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ हाल ही में हुई बैठक में पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने बताया कि राज्य में चावल भंडारण क्षमता की कमी मंडियों से धान की खरीद को प्रभावित कर रही है और किसानों में नाराजगी पैदा कर रही है।
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: प्रहलाद जोशी ने स्टॉक को खाली करने और राज्य से 120 लाख टन धान खरीदने का वादा किया था। जोशी ने कहा, हम जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पंजाब और हरियाणा से अधिशेष चावल स्टॉक को निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में गेहूं भंडारण के लिए बनाए गए गोदामों में अधिशेष चावल को स्टोर करने के विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। चालू विपणन सत्र के दौरान अब तक पंजाब से 23 लाख टन धान खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान खरीदे गए 37 लाख टन से लगभग 38% कम है। पंजाब खाद्यान्न स्टॉक के केंद्रीय पूल में सबसे बड़ा योगदान देता है ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🎞️👤👳🏻♂️👁️दूरदर्शन पर फिर दिखेगा शाहरुख खान का मशहूर शो ‘फौजी’, दर्शक देख सकेंगे पूरे एपिसोड 🟡बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का पहला बड़ा टीवी शो ‘फौजी’, जो 1989 में आया था, अब दूरदर्शन चैनल पर फिर से दिखाया जा रहा है। इसमें शो के सभी 13 एपिसोड दिखाए जाएंगे। शाहरुख खान के पहले टीवी सीरियल फौजी का पुनः प्रसारण गुरुवार से शुरू हो गया है। एपिसोड हर सोमवार से गुरुवार तक DD नेशनल पर प्रसारित किया जाएगा, जिससे प्रशंसक इस शो को फिर से देख सकेंगे। दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद ने कहा ‘फौजी एक क्लासिक है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। हम ‘फौजी 2’ का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फौजी के एपिसोड को फिर से प्रसारित करना इस शो की जड़ों से फिर से जुड़ने और ” फौजी 2″ के सामने आने से पहले इसकी सफलता और लोकप्रियता का जश्न मनाने का एक सही तरीका है▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 👤🇮🇳🤝 🇩🇪 PM मोदी ने जर्मन की कंपनियों को निवेश करने के लिए दिया आमंत्रण, बोले- भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय 🟡 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज सातवें अंतर-सरकारी परामर्श और जर्मन व्यापार के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन (APK 2024) के लिए नयी दिल्ली पहुंचे हैं। PM मोदी ने जर्मनी की कंपनियों को देश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है और भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय है।‘एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस’ के 18वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना, ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने का यह ‘‘सही’’ समय है▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇱 🏘️ 🇮🇳 3️⃣0️⃣इजरायल में 30 हजार भारतीय मौजूद , विदेश मंत्रालय ने संसदीय समिति को दी जानकारी🟡 पश्चिम एशिया इस वक्त जंग के दौर से गुजर रहा है। एक तरफ हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान हैं तो वहीं, दूसरी ओर इजरायल अकेले ही इन सभी से लोहा ले रहा है। जंग के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेतृत्व में विदेश मंत्रालय के डेलिगेशन ने संसदीय समिति को पूरी जानकारी सौंपी है। विदेश मंत्रालय के डेलिगेशन ने पश्चिमी एशिया में जंग के साथ ही भारत और चीन के बीच हुए समझौते और भारत-कनाडा राजनयिक विवाद के बारे में भी संसदीय समिति को जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय समिति को बताया है कि इजरायल में वर्तमान में करीब 30 हजार भारतीय लोगों के होने का अनुमान हैं। भारत और इजरायल के बीच हुए समझौते के तहत निर्माण क्षेत्र के लगभग 9,000 श्रमिक और 700 कृषि श्रमिक वहां गए हैं। डेलिगेशन ने समिति को इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद करने के अपने प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी है। साथ ही पीएम मोदी के रुख को भी दोहराया कि भारत चाहता है कि संकट को बातचीत के माध्यम से हल किया जाए▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇩 📳❌इंडोनेशिया में Apple फ़ोन बैन, कंपनी ने देश की शर्तों को पूरा नहीं किया 🟡 Apple iPhone 16 सीरीज को हाल ही में मार्केट में उतारा गया था। लेकिन इस बीच एक देश ऐसा भी है जिसने इसे बैन कर दिया है। साथ ही उस देश में मौजूद iPhone 16 को अवैध करार दिया है। इंडोनेशिया की तरफ से iPhone 16 की सेल को तुरंत रोकने का फैसला लिया गया है। दरअसल ये फैसला Apple पर होने जा रही कठोर कार्रवाई का हिस्सा है। इंडोनेशिया की सरकार ने आरोप लगाया कि Apple की तरफ से उनके देश में निवेश करने की बात कही गई थी। लेकिन कंपनी ऐसा करने में असमर्थ साबित हुई । Apple की तरफ से इंडोनेशिया की सरकार से निवेश करने की बात कही गई थी। इसके बाद कंपनी ने कुछ निवेश किया भी था, लेकिन ये उतना नहीं था, जितना कंपनी की तरफ से कहा गया था। अब सरकार की तरप से TKDN सर्टिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसा नहीं होने की वजह से इंडोनेशिया में Apple iPhone 16 की सेल नहीं हो पाएगी। इंडोनेशिया की सरकार की तरफ से बची हुई इंवेस्टमेंट का इंतजार किया जा रहा है▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇳💊💉🩺👨⚕️❌कैल्शियम-विटामिन D3 समेत 49 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की लिस्ट में पैरासिटामोल फिर शामिल 🟡 केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ( CDSCO ) ने दवाओं की क्वालिटी को लेकर नवीनतम रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें कैल्शियम, विटामिन डी3 समेत कफ सिरप, मल्टीविटामिन और एंटी एलर्जी दवाएं शामिल हैं, जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें वे दवाएं भी शामिल हैं, जिन्हें डॉक्टर्स आमतौर पर मरीजों को देते हैं. वहीं, पैरासिटामोल लगातार दूसरे महीने में क्वालिटी टेस्ट पास नहीं कर पाई है. CDSCO की लिस्ट में ओमेरिन डी कैप्सूल, निमेसुलाइड+पैरासिटामोल, कैल्शियम 500, विटामिन डी 3, पैंटोप्रेज़ोल, पैरासिटामोल पेडियाट्रिक ओरल सस्पेंशन, एसिक्लोफेनाक, सेट्रीजीन सिरप आदि दवाएं शामिल हैं. इन दवाओं का इस्तेमाल लोग आमतौर पर गैस्ट्रिक, बुखार, खांसी और दर्द के लिए करते हैं. इस लिस्ट में कुल 49 दवाइयां ऐसी हैं, जो गुणवत्ता जांच में फेल हुई हैं. केंद्रीय दवा मानक निरंतरण संगठन हर महीने बाजार से दवाओं के सैंपल उठाकर अलग-अलग मानकों पर इसकी जांच करता है. DCGI राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि टेस्टिंग पैरामीटर्स में अगर कोई दवा फेल हो जाती है तो उसे स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं कहा जाता. इससे यह समझा जाता है कि जिस कंपनी ने यह दवाई बनाई है, उस कंपनी की उस बैच की दवा स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं है ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🚹🚺 🚐 🔫 भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर फायरिंग, ड्राइवर ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ा कर बचा ली बच्चों की जान 🟡 उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बच्चों से भरे स्कूल वैन पर बदमाशों ने फायरिंग की। ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर बाइक सवार फरार हो गए। अच्छी बात ये रही कि किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। वैन भारतीय जनता पार्टी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल का बताया जा रहा है। फायरिंग के बाद गाड़ी के अंदर मौजूद स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वैन चालक मोंटी ने बताया कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वैन को थाने ले जाया गया है। गजरौला थाना पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳 🇦🇺 🏆बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान , कुछ पुराने चेहरे बाहर, जसप्रीत बुमराह उप कप्तान, सीरीज में खेले जाएंगे 5 टेस्ट 🟡ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। स्क्वाड में 3 नए चेहरों को मौका दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर चुना गया है। कुलदीप यादव को कमर की चोट के लिए लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर की टीम में जगह बरकरार रखी गई है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मोहम्मद शमी मैदान से दूर चल रहे हैं।
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳🙎🏻♂️1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज 🟡 भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने दिलीप वेंगसरकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1979 में 23 साल की उम्र में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। वर्तमान में, जायसवाल 2024 में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में इंग्लैंड के जो रूट से पीछे दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 1305 रन बनाए हैं। इस साल जायसवाल के फॉर्म ने उन्हें केवल 10 मैचों में 59.23 की औसत से 1007 रन बनाते हुए देखा है, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। 2024 में तीन और टेस्ट मैच बचे हैं, ऐसे में उनके पास भारतीय दिग्गजों द्वारा बनाए गए कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।
सबसे खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2010 में 14 मैचों में 1562 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग के 2008 में बनाए गए 1462 रन एक साल में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰गाजा के खान यूनिस में इजरायल की ओर से किए गए हमलों में 38 लोगों की मौत हो गई। इजरायल की तरफ से यह हमले हमास के आतंकियों को निशाना बनाकर किए गए थे▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बचने आश्रय स्थल गई थी 82 वर्षीय वृद्धा , कार्डिएक अरेस्ट से चली गई जान▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⛰️3️⃣ 🪂🚁 हिमाचल प्रदेश में उड़ान भरने के बाद भटक गए सैलानी, हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया रेस्क्यू 🟡 मनाली विधानसभा क्षेत्र के फौजल की पहाड़ियों पर फंसे हुए तीन विदेशी सैलानियों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया । सभी सैलानियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया और उन्हें भुंतर हवाई अड्डा पर उतारा गया। जहां से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया । वही कुल्लू प्रशासन के अधिकारी भी विदेशी सैलानियों के साथ मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार ये तीन विदेशी सैलानी यूके, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से के रहने वाले हैं। तीनों ही सैलानियों ने बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के बाद तीनों रास्ता भटक गए और यह जिला कुल्लू के फौजल की बर्फीली पहाड़ियों में जा फंस गए। इस बारे उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ संपर्क किया और कुल्लू प्रशासन को फौजल की पहाड़ियों पर फंसे हुए होने की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद कुल्लू प्रशासन के द्वारा हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया और तीनों विदेशी सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰इजरायल ने लेबनान में किया भीषण हवाई हमला, 3 मीडिया कर्मियों की हुई मौत▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰महाराष्ट्र में टेंपो में मिला 138 करोड़ रुपये का सोना, जांच में जुटा आयकर विभाग▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। बीबी को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया है। कैप्टन ने ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों (भारत-कनाडा) के संबंधों को खराब किया है। कैप्टन ने आरोप लगाया कि ट्रूडो अपने यहां सिखों की वोट लेने के लिए ये सब कुछ कर रहे हैं ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला किया है। आतंकियों के इस हमले में 10 पाक सैनिक मारे गए हैं ▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सड़कों पर ज्यादा यातायात यानी पीक ऑवर्स में ट्रैफिक वालंटियर्स सेवाएं देते हुए नजर आएंगे. इसके लिए 25 NCC कैडेटस को ट्रैफिक पुलिस के साथ अटैच किया गया है, जो कि सुबह व शाम के समय दो-दो घंटे तक अपनी सेवाएं देंगे. यह ट्रैफिक वालंटियर्स वाहन चालकों व पर्यटकों को यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाएंगे▪️
[26/10, 6:30 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और तीन अन्य के खिलाफ 2015 में दर्ज मामले को रद्द कर दिया। यह मामला बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ( BNP) के धरने-प्रदर्शन के दौरान 42 लोगों की मौत से जुड़ा था▪️
More Stories
लखनऊ21नवम्बर24*फिल्म “‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुचे है सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ21नवम्बर24*गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे सीएम योगी, मल्टीप्लेक्स और शो टाइम हुआ तय*
गुजरात21नवम्बर24*मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई साबरमती रिपोर्ट*