August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23मई25*यूपी में प्राइमरी टीचरों के ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव: 5 साल की टाइम लिमिट हटी,

लखनऊ23मई25*यूपी में प्राइमरी टीचरों के ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव: 5 साल की टाइम लिमिट हटी,

🆕 लखनऊ ब्रेकिंग….

लखनऊ23मई25*यूपी में प्राइमरी टीचरों के ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव: 5 साल की टाइम लिमिट हटी, ट्रांसफर डीएम की कमेटी करेगी, पढ़िए गाइडलाइन….

यूपी के 6 लाख प्राइमरी टीचर्स के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। अब जिले में एक स्कूल से दूसरे स्कूल और एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हो सकेंगे। एक जिले से दूसरे जिले के ट्रांसफर में पहली बार 5 साल की टाइम लिमिट की बाध्यता नहीं रखी गई है। इससे पहले एक जिले में पांच साल की सेवा की बाध्यता रखी जाती थी। अंतर-जनपदीय ट्रांसफर एनआईसी की ओर से तैयार पोर्टल से किए जाएंगे। जिले के अंदर ट्रांसफर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।