July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- फर्जी बेटिंग गेमिंग से ठगी करने वाले अरेस्ट, 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार कैश बरामद ,पुलिस ने 16 शातिर अभियुक्तों को पकड़ा , 79 ATM, 2 नोट गिनने की मशीन बरामद, गुडम्बा के स्मृति अपार्टमेंट में चला रहे धंधा,, ऑनलाइन बेटिंग गेम से लोगों को ठगते थे, रेंट पर बैंक खाते लेकर पैसे मंगाते थे महाठग

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, गोरखपुर PAC ट्रेनिंग सेंटर में बदइंतजामी पर प्रतिक्रिया, ट्रेनिंग सेंटर में बदइंतजामी दुर्भाग्यपूर्ण -अखिलेश, न बिजली,न पानी,न गरिमापूर्ण स्नानालय- अखिलेश, महिलाओं के ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतज़ामी पर प्रतिक्रिया, मुख्य नगरी का ये हाल,तो शेष का क्या कहना-अखिलेश, नारी वंदना भाजपा का जुमला है- अखिलेश

➡लखनऊ- मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार, 60 लाख रुपए की मारफीन पुलिस ने बरामद की, एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने पकड़ा

➡प्रयागराज- सपा विधायक के घर नाबालिग नौकरानी मिलने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट से जाहिद बेग को मिली राहत, सपा विधायक जाहिद बेग की ज़मानत अर्जी मंजूर, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, 13 सितंबर 2024 को भदोही थाने में FIR हुई थी, विधायक के घर में नाबालिग लड़की का शव मिला था, लड़की विधायक के घर में घरेलू नौकरानी थी, विधायक ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी.

➡प्रयागराज- अब्दुल्ला आज़म को इलाहाबाद HC से झटका, अब्दुल्ला आज़म की याचिका पर फैसला, फर्जी पासपोर्ट, दो पैन कार्ड मामले में फैसला, अब्दुल्ला आजम की दोनों याचिका खारिज , एमपी/एमएलए कोर्ट में जारी रहेगा ट्रायल.

➡जौनपुर- पत्नी ने पति की हत्या की, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की, कमरे में ही शव दफन कर सोती रही पत्नी, कमरे में शव दफन कर टाइल्स भी लगाई, पति पत्नी के साथ मुंबई में रह रहा था, मुंबई के नालासोपारा इलाके में रह रहा था, कलीचाबाद अभय चंद पट्टी का था मृतक

➡हापुड़ -मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, एक महिला साथी हसीन भी गिरफ्तार, नगदी, कार, अवैध तमंचे, कारतूस बरामद, लिफ्ट देकर मुनीम से लूटे थे 9 लाख रूपये, महिला सहित दो बदमाशों ने लूटे थे रूपये , पिलखुवा कोतवाली पुलिस,स्वाट टीम ने पकड़ा

➡कानपुर – स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ईमेल, करीब एक दर्जन स्कूलों को मिला मेल, मेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात , गुलमोहर, जयपुरिया स्कूल को मिला मेल, सर्च ऑपरेशन, बच्चों को किया गया सुरक्षित

➡मुंबई- विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर खुलासा, EC ने कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों को जवाब दिया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र का बड़ा बयान, वोटर लिस्ट पूरी पारदर्शिता से तैयार की गई- CEO, राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट की प्रति सौंपी, 19,27,508 आपत्तियां और दावे प्राप्त हुए- CEO, गलत नाम जोड़ने या हटाने पर अपील का अधिकार केवल 89 अपीलें दर्ज की गईं, जिससे लिस्ट की पारदर्शिता प्रमाणित होती है- CEO

➡आगरा आईटीआई कॉलेज में बड़ा फर्जीवाड़ा, धरातल से नदारद दर्जनों आईटीआई संस्थान, राष्ट्रीय छात्र परिषद ने आरोप लगाकर खोला मोर्चा, कुल 132 आईटीआई कॉलेज में 127 हैं प्राइवेट , अवैध कॉलेज के भौतिक सत्यापन की मांग, डीएम से जांच कमेटी गठित करने की मांग, ITI बलकेश्वर के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना

➡फिरोजाबाद-सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला, ADM के पहुंचने के बाद नहीं हटा अवैध आक्रमण , गांव के संदीप चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति ने कब्जा किया, ग्राम पंचायत की जमीन पर बाउंड्री वॉल करके कब्जा, कई बार शिकायत की गई, लेकिन नहीं हटा कब्जा, तहसील सदर के ब्लॉक नारखी का मामला

➡कौशाम्बी -बियर खरीदने गए युवक को दबंगों ने पीटा, तीन लोगों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच में जुटी, संदीपन घाट थाना इलाके का वीडियो वायरल

➡हरदोई -अफाक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं से जेवर लेकर हो जाता था फरार, आंख में आंख मिलाने के बाद हो जाता था फरार, आंख मिलाने के बाद जो कहता था महिलाएं करती थी, अफाक को महिलाएं मंगलसूत्र तक उतारकर दे देती थी

➡गोरखपुर को 253 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, नया सवेरा फेज 2 का CM योगी ने किया उद्घाटन

 

————————————————————————————

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.