May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23अगस्तउत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव 2022

लखनऊ23अगस्तउत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव 2022

लखनऊ23अगस्तउत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश में 22 नवंबर 2022 से 3 चरण में होंगे निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को आएंगे नतीजे,

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है, प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे,

मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा,
उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल जी, ने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की उन्होंने बताया कि इस बार भी मतदान ईवीएम से ही होगा चुनाव,

पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर,
दूसरे चरण का 26, नवंबर व
तीसरे चरण का 29 नवंबर को मतदान होगा,

पहले चरण के मतदान में 5 नगर निगम व 71 नगर पालिका शामिल हैं,

दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर होगा,
जिसमें 51 नगर निगम व नगर पालिका तथा 131 नगर पंचायत 131 शामिल हैं,

पहले चरण में 22 नवंबर को 24 जिलों में मतदान होगा,
दूसरे चरण में 26 नवंबर को 25 जिले वोट पड़ेगे,
तीसरे तथा अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा, जिसमें 26 जिले के मतदाता शामिल होंगे,

एसके अग्रवाल जी, ने बताया कि 16 नगर निगम व 198 नगर पालिका के साथ ही 438 नगर पंचायत में मतदान होगा,

इसके लिए प्रदेश भर में 11389 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, नगर पालिका व नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे,

मतगणना एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी,
राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेज दिया है,

आयोग ने इसी आधार पर आज अधिसूचना जारी की,
इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा,

मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है,

10% मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है,

इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी,
नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे,
बैलेट पेपर पर प्रत्यशी की फोटो भी होगी,

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल जी, ने बताया कि आचार संहिता लागू हो गयी है,

अब किसी भी ट्रांसफर, प्रमोशन, व नियुक्ति, पर रोक लगा दी गई है,

किसी विषम परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी,
उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे,

हम बाहर से फोर्स नही लेंगे,
आज से एक दिसम्बर तक सभी जिलाधिकारी, एसपी व एसएसपी जिला छोड़कर कही नही जायेंगे,
उनकी सारी छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.