लखनऊ23अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[23/10, 12:11 pm] +91 70077 55231: *मीडिया अपडेट*
*थाना*- सरोजनीनगर
*विषय-* सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर चल रही खबर *”सरोजनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या”* के संबंध में।
*प्रकरण-*
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 22/10/2025 को करीब 10.00 बजे श्री राम एग्रो फैक्ट्री (मैदा फैक्ट्री) नादरगंज थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ के मालिक श्री परमजीत सिंह पुत्र श्री राजिंदर सिंह निवासी फ्लैट नंबर 303 द्वितीय तल, कलार होम अपार्टमेंट कृष्णानगर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ ने थाना सरोजनी नगर पर सूचना दी कि मेरी फैक्ट्री में काम करने वाले लेबर जो फैक्ट्री में वॉशर का कार्य करता था जिसका नाम *धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बिलंदपुर गादीपुर गार्गिया थाना सिदौली त्रिलोकपुर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 26 वर्ष,* जो कि फैक्ट्री परिसर में ही निवास करता था ने अपने कमरे को अंदर से बंद करके पखें में रस्सी से लटककर फांसी लगा लिया है।
इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया कि धर्मेंद्र कुमार उपरोक्त रस्सी के सहारे फंखे से लटका है जिसको उतरवाकर एम्बुलेंस को बुलवाकर सीएचसी सरोजिनीनगर भिजवाया गया, जहां पर *डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिताजी श्री राजवीर सिंह को जरिये दूरभाष सूचना दी गई है जो रास्ते में है आ रहे हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।*
[23/10, 12:11 pm] +91 70077 55231: *मीडिया अपडेट*
*थाना*- दुबग्गा
*विषय* -सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर चल रही खबर *”लखनऊ के दुबग्गा में दर्दनाक हादसा, महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड”* के संबंध में।
*प्रकरण-*
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.10.2025 को समय करीब 8.00 बजे आरपीएफ द्वारा सूचना दी गई थी एक महिला काकोरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गयी है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा मय पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर काफी ग्रामीण के लोग आ गए थे। ग्राम प्रधान अमेठीया सलेमपुर के पति मिथिलेश कुमार मौके पर मिले जिनके द्वारा बताया गया की *मृतका रानी पत्नी नरेश कुमार उम्र 44 वर्ष निवासी मौलवी खेड़ा मजरा अमेठिया सलेमपुर थाना दुबग्गा की रहने वाली है जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिस कारण वह सुबह घर से निकल आई थी।* किसी अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण मृत्यु हो गई है। सूचना पर परिजन मौके पर मौजूद हैं। *मृतका के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
[23/10, 12:11 pm] +91 70077 55231: *मीडिया अपडेट*
*थाना*- तालकटोरा
*विषय-* सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर चल रही खबर *”थाना तालकटोरा क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी हुयी मौत”* के संबंध में।
*प्रकरण-*
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि दिनांक 22.10.2025 को समय लगभग 8.30 बजे शाम थाना कार्यालय पर फौती सूचना प्राप्त हुई कि को थाना तालकटोरा क्षेत्र अंतर्गत निवासी- *आशु शंकर बाजपेई पुत्र स्वर्गीय प्रभाकर दत्त बाजपेई निवासी ई5/1राजाजीपुरम डबल पुलिया के पास थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र लगभग 40 वर्ष द्वारा अपने घर के जीने की रेलिंग में रस्सी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है ।*
उक्त सूचना पर थाना तालकटोरा पुलिस सूचना तत्काल रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम लखनऊ पहुंची। प्रथमदृष्टया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के परिजन रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय उसे यहां पर ले आए थे जहां पर चिकित्सकों द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। चिकित्सकों द्वारा मृतक आशु शंकर बाजपेई की मृत्यु का प्रारंभिक कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है किंतु घटना की सत्यता की जांच हेतु गहन पूछताछ की जा रही है। इस क्रम में *मृतक के शव परीक्षण एवं पंचायतनामा की कार्यवाही थाना तालकटोरा पुलिस द्वारा नियमानुसार कराया जा रहा है ।*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*