October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ23अक्टूबर25*"बंथरा के हरौनी गांव में 11वीं की छात्रा ने हाथ की नश काटकर की आत्महत्या"* के संबंध में।

लखनऊ23अक्टूबर25*”बंथरा के हरौनी गांव में 11वीं की छात्रा ने हाथ की नश काटकर की आत्महत्या”* के संबंध में।

*मीडिया अपडेट*

*थाना*- बंथरा

लखनऊ23अक्टूबर25*”बंथरा के हरौनी गांव में 11वीं की छात्रा ने हाथ की नश काटकर की आत्महत्या”* के संबंध में।

*प्रकरण*-
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि बीति रात्रि समय करीब 08.30 बजे थाना स्थानीय को जरिये उचित माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती द्वारा फांसी लगाने का प्रयास किया गया जिसकी इलाज के दौरान प्रसाद हास्पिटल में मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर म0उ0नि0 नेहा यादव तत्काल प्रसाद हास्पिटल पहुंचे तो मौके पर मौजूद परिजनों से प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि *ज्योति कोरी पुत्री दुर्विजय कोरी निवासी ग्राम हरौनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 17 वर्ष ने दिनांक 20.10.2025 को सुबह में करीब 09.00 बजे अपने कमरे में फांसी लगा लिया था,* जिसे परिजनों द्वारा जानकारी होने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर *दिनांक 22.10.2025 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि में दौराने इलाज ज्योति उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।* मृतका के परिजनों की उपस्थित में मृतका के *शव का पंचायातनामा की कार्यवाही म0उ0नि0 नेहा यादव द्वारा कर बाडी को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

Taza Khabar