*मीडिया अपडेट*
*थाना*- बंथरा
लखनऊ23अक्टूबर25*”बंथरा के हरौनी गांव में 11वीं की छात्रा ने हाथ की नश काटकर की आत्महत्या”* के संबंध में।
*प्रकरण*-
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि बीति रात्रि समय करीब 08.30 बजे थाना स्थानीय को जरिये उचित माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती द्वारा फांसी लगाने का प्रयास किया गया जिसकी इलाज के दौरान प्रसाद हास्पिटल में मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर म0उ0नि0 नेहा यादव तत्काल प्रसाद हास्पिटल पहुंचे तो मौके पर मौजूद परिजनों से प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि *ज्योति कोरी पुत्री दुर्विजय कोरी निवासी ग्राम हरौनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र 17 वर्ष ने दिनांक 20.10.2025 को सुबह में करीब 09.00 बजे अपने कमरे में फांसी लगा लिया था,* जिसे परिजनों द्वारा जानकारी होने पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर *दिनांक 22.10.2025 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि में दौराने इलाज ज्योति उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।* मृतका के परिजनों की उपस्थित में मृतका के *शव का पंचायातनामा की कार्यवाही म0उ0नि0 नेहा यादव द्वारा कर बाडी को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*