लखनऊ23अक्टूबर*आग लगने से घर में फंसे रिटायर्ड आईजी की हुई मृत्यु, पत्नी व बेटे की हालत नाजुक
लखनऊ
इंदिरानगर के सी-ब्लाक में रिटायर्ड आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में अचानक आग लग गयी,
दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की मृत्यु हो गयी, जबकि पत्नी और बेटे की हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात आईजी दिनेश चंद्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मकान में दिनेश चंद्र पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों मकान के प्रथम तल पर फंस गए । मदद के लिये गुहार लगाई मगर जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड आती तब तक तीनों आग में फंसकर झुलस गए।
घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे।
जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ-15अक्टूबर 25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया,