लखनऊ22नवम्बर2022*उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी जीतू की अध्यक्षता में संपन्न हुई! प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा उपस्थित रहे! इस मौके पर उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के व्यापारी पदाधिकारी शामिल रहे!
बैठक में सर्वप्रथम व्यापारी मसीहा लाला विशंभर दयाल अग्रवाल स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
प्रदेश कार्यसमिति में 48 जिलों से आए प्रदेश पदाधिकारियों का आपसी संवाद व परिचय के उपरांत एक माह पूर्व हुए संपूर्ण गठन के बाद युवा प्रदेश कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई जिसमें मथुरा वृंदावन से प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने युवा प्रदेश का शपथ ग्रहण वृंदावन में कराने का आश्वासन दिया, युवा प्रदेश के चेयरमैन मानव महाजन ने आगामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अलीगढ़ में कराने की बात कही युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संभल में कराने की बात कही इसके बाद की प्रदेश कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह ने रायबरेली में कराने की बात रखी।
प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के एजेंडे पर चर्चा पर व्यापारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे होटल व्यवसायियों पर किए जा रहे अत्याचार को एक सुर में विरोध कर लखनऊ स्थित होटल लिवाना सुइट्स पर एवं वृंदावन स्थित होटल पर किए जा रहे सरकार द्वारा अनैतिक दुर्व्यवहार एवं होटल मालिक के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सरकार का घोर विरोध किया! प्रदेश युवा अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी ने कहा कि प्राधिकरण, नगर निगम, फायर, बिजली, प्रदूषण, सहित अनेक विभाग की नोटिस से व्यापारियों का दोहन शोषण किया जा रहा है, जिसे व्यापारी कतई बर्दाश्त नही करेगा।
संगठन ने तय किया कि 24 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह, एवं प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, को जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित ज्ञापन एवं 29 नवंबर 2022 को 2 घंटे का सांकेतिक धरना जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जाएगा, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के व्यापारी ट्विटर पर भी विरोध संदेश भेजेंगे! प्रदेश चेयरमैन मानव महाजन ने कहा फूड सैंपलिंग व सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानें उजाड़ी जा रही हैं उन्होंने उजाड़ी जा रही दुकानों को मुआवजा देने की मांग की,
कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस संगठन में युवाओं की भागीदारी रहती है वह संगठन सदैव ऊर्जावान व शक्तिशाली रहता है उन्होंने युवा पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह व्यापारियों की समस्याओं की सकारात्मक पहल लिए आगे आए, इसके साथ ही प्रदेश के कस्बों तक युवा व्यापार मंडल का विस्तार करें।
इस मौके पर प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह, सन्त मिश्रा, गाजियाबाद से प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संभल से राजेश शंकर राजू, एटा से सूर्यकांत गुप्ता, मेरठ से अकरम गाजी, कानपुर से मनीष त्रिपाठी, *प्रदेश उपाध्यक्ष* चंदौसी से आकाश अग्रवाल, *जौनपुर से सन्तोष अग्रहरि,* रायबरेली से मो. अनीस, जितेंद्र सिंह, एटा से प्रदीप गुप्ता भामाशाह,सुजीत देव वार्ष्णेय, गणेश वार्ष्णेय, कानपुर से अंबुश दयाल, अनुज राजावत, उन्नीकृष्णन, मथुरा से अरविंद मिश्रा, इलाहाबाद से गौरव मिश्रा, हरदोई से विभु गुप्ता, अलीगढ़ से नितिन घुट्टी, विष्णु ठाकुर,विनोद गुप्ता बालाजी, उरई से समर्थ गुप्ता प्रिंस गुप्ता देवरिया से राजेंद्र मौर्य, गाजीपुर से राजेश प्रसाद, झांसी से अरुण राय, सुरेश साहू, बनारस से अनिल सेठ, शाहजहांपुर से लक्ष्मण प्रसाद, गौरव वल्लभ गुप्ता,गोंडा से अतुल पाठक, लखनऊ से अमरनाथ अग्रवाल, रमन मिश्रा, अभय गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि थे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*