लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है. कभी किसी आइटम पर अचानक जीएसटी बढ़ा देते हैं, कभी अपने चंदादायी समर्थकों के मुनाफे के लिए घटा देते हैं. इससे ईमानदार व्यापारियों-अधिकारियों में भी असमंजस पैदा होता है जिसका लाभ भ्रष्टाचारी उठाते हैं.
More Stories
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
मथुरा22दिसम्बर2024*हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तगण को मय घटना मे प्रयुक्त फरसा के साथ किया गिरफ्तार।*
मथुरा 22 दिसंबर 2024*डीएम व एसएसपी ने पीआईएस परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।