लखनऊ22जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[22/06, 12:29 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- वक्फ संपत्तियों को कब्जों से मुक्त कराने के लिए नई नीति जल्द,CM ने प्रस्तावित वक्फ नियमावली 2024 का प्रस्तुतीकरण देखा,नई नियमावली से पारदर्शी तरीके से होगा वक्फ संपत्तियों का आवंटन,पारदर्शी तरीके से संपत्ति आवंटन कराने के लिए नई नीति जल्द,वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
[22/06, 12:30 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव, शासन को भेजा गया सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का प्रस्ताव, PIDS सिस्टम की तरह सुरक्षा किए जाने का प्रस्ताव , निगरानी के लिए 20 टावर वॉच लगवाए जाने का प्रस्ताव, वाहनों की ऑटोमेटिक स्कैनिंग किए जाने की व्यवस्था का प्रस्ताव.
[22/06, 12:31 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती- साड़ी के फंदे से आम के पेट पर लटकता मिला शव, खेत में महिला सुभावती का शव मिलने से हड़कंप, सुबह गांव के बुजुर्ग ने शव देखकर परिजनों को दी सूचना, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरा खुर्द गांव का मामला.
🆔बलिया – 3 दिन से लापता किशोर का शव मिला,तीसरे दिन पुलिया के पास से शव बरामद,रेवती थाना क्षेत्र के रेखहां का मामला
[22/06, 12:32 pm] +91 94151 97071: 🆔शामली- थानाभवन में भू-माफियाओं की दबंगई देखने को मिली, दबंगों से मिलकर पुलिस जबरन करा रही प्लॉट पर कब्जा, दबंग की दबंगई से प्लॉट मालिक को आया दिल का दौरा, बुजुर्ग की हालत बिगड़ने पर कराया अस्पताल में भर्ती, दबंग एवं पुलिस पर लगाए जबरन कब्जा कराने का आरोप, प्रॉपर्टी डीलर ने एक प्लॉट को कई लोगों को बेचा है, 11 साल पहले से बैनामा लेकर प्लॉट पर काबिज है पीड़ित, शामली के कस्बा थानाभवन सिटी गार्डन की घटना.
[22/06, 1:18 pm] +91 94566 47591: पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पेपर लीक को लेकर पर कानून की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुए हैं। जो नहीं मान रहे हैं इसके लिए भी कानून लाया जाए। लगातार पुल गिर रहे हैं, लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। किसपर कार्रवाई हो रही है?….सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी को गाली देते हैं, मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए…”
[22/06, 1:25 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र में OBC समाज सड़को पर उतरा…बीड में ओबीसी समाज को लोगो ने अहमदनगर हाइवे जाम किया..सड़को पर टायर जलाए*
मराठा आंदोलनकारी मनोज जारंग पाटिल को कहना है कि मराठयो को ओबीसी में आरक्षण मिलना चाहिए..
जिसमे बाद OBC में आने वाला लोग सड़को पर आ गए है.
[22/06, 1:32 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: थाना समाधान दिवस…
मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार सुन रहे फरियादियों की शिकायतें,सभी उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद।
[22/06, 1:33 pm] +91 98203 71177: अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी।
कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है।
कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उनकी न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी
court on Saturday extended till July 6 the judicial custody of Chief Minister Arvind Kejriwal’s aide Bibhav Kumar.
Kumar is accused of assaulting AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal on May 13 at the chief minister’s official residence.
Kumar was produced through video conferencing before Metropolitan Magistrate Gaurav Goyal who extended his judicial custody till July 6.
[22/06, 1:35 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पाँच दिनो मे मौसम परिवर्तन शील है। 24 जून से लखनऊ जनपद मे मध्यम बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है ।
[22/06, 2:17 pm] +91 94566 47591: *”दो से अधिक बच्चे हुए, तो मुंबई की हाउसिंग सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी के सदस्य के लिए आवेदक को अयोग्य माना जाएगा”*
◆ बॉम्बे हाईकोर्ट ने शख्स के 3 बच्चे होने पर उसे अयोग्य घोषित करने के निर्णय को कायम रखते हुए फैसला सुनाया है
[22/06, 2:29 pm] +91 78600 85421: *सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत। घर में फंदे में लटकता मिला शव।सूचना पर पहुंची पुलिस।पड़ताल में जुटी। बंधुआ कला थानाक्षेत्र के अलीगंज चौकी क्षेत्र के ऊंच गांव तेलियानी गांव की घटना*
[22/06, 3:02 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा- ताज दीदार करने पहुंची महिला पर्यटक की मौत, पुलिस महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,आंध प्रदेश से ग्रुप के साथ ताज दीदार को आई थी ,शिल्पग्राम परिसर में बेहोश हो गई थी महिला,ताजगंज शिल्पग्राम ताजमहल के पास का मामला.
🆔प्रतापगढ़- बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैनों की पिटाई, लाठी डंडे से आधा दर्जन लोगों ने पीटा, गाली गलौज, बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई थी टीम, सूचना पाकर पहुंचे जेई ओपी गुप्ता से भी अभद्रता, वसूली के 27 हजार भी लाइनमैन से दबंगों ने छीने,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कोतवाली के टक्करगंज में बिजलीकर्मियों पर हमला.
[22/06, 3:03 pm] +91 94151 97071: 🆔कुशीनगर – NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच करने पहुंची CBI
दिल्ली सीबीआई की टीम ने युवक को उठाया
निखिल नामक युवक से पूछताछ कर रही CBI
निखिल ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया था पेपर का अंश
निखिल ने भी दी थी UGC – NET की प्रवेश परीक्षा
दिल्ली सीबीआई की टीम ने निखिल को पकड़ा
पड़रौना कोतवाली में निखिल से चल रही पूछताछ.
[22/06, 3:04 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ के राघव कंसल बॉलीवुड में एक्टर, डायरेक्टर बने
बेवसीरीज “A Day Inn” में निभाया है मुख्य किरदार
मुख्य किरदार के साथ सीरीज का डायरेक्शन भी किया
राघव की बेवसीरीज का ट्रेलर मचा रहा है धूम
Max पर रिलीज हुई राघव की “A Day Inn”
[22/06, 3:05 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ – बच्चे के नामकरण में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल,हाथ में तमंचा लेकर हर्ष फायरिंग कर रहे कई युवक,पुलिस ने एक पर दर्ज किया केस,वीडियो में दिख रहे 6 युवक,खुलेआम फायरिंग का वीडियो बनाकर लोगों ने किया वायरल,दौराला पुलिस पर बाकी आरोपियों से साठगांठ का आरोप.
[22/06, 3:06 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी: पहली बारिश में जायस नगर पालिका परिषद की खुली पोल,बारिश में तालाब बना नगर पालिका परिषद का ऑफिस,नगर पालिका परिषद के पास सड़कों पर भी हुआ जलभराव,लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल ,अमेठी के नगर पालिका परिषद का मामला.
[22/06, 3:07 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – RLD में बड़े पैमाने पर लोगों ने की ज्वाइनिंग
राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोक त्यागी ने कराई ज्वाइनिंग
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी आरएलडी
अनिल दुबे, रोहित अग्रवाल सहित तमाम नेता मौजूद रहे.
[22/06, 3:08 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा- नवाबगंज में 5 साल की बच्ची की हत्या, कल एक बुजुर्ग के साथ दिखी थी बच्ची, आज बच्ची की बॉडी मिली, बुजुर्ग लापता, बुजुर्ग पर ही बच्ची की हत्या करने की आशंका, कल बुजुर्ग व्यक्ति को बच्ची पिता बता रही थी,.कटरा रेलवे स्टेशन के पास मिला बच्ची की लाश, बच्ची के सिर व शरीर पर चोट के गंभीर निशान ,नवाबगंज के कटरा रेलवे स्टेशन का मामला.
🆔मेरठ- अच्छी कमाई के लालच में युगांडा में बंधक भारतीय, मेरठ के एक युवक समेत 7 भारतीय बंधक बनाए गए, मेरठ के करनावल का युवक भी युगांडा में बंधक, बंधक युवक ने वीडियो के जरिए सरकार से मदद मांगी.
[22/06, 3:09 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ – शहर के बीचो-बीच घर में लूट, महिला की हत्या ,हत्या से पहले तिजोरी तोड़कर जेवर नगदी लूटी ,तिजोरी में रखी रिवाल्वर से महिला की हत्या की गई ,लाइसेंसी रिवाल्वर को लाश के पास छोड़ गए बदमाश ,वारदात के वक्त अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था पति ,सुबह घर पहुंचा तो बेड पर मिली बीबी की लाश,घर के बाहर लगे कैमरों के DVR गायब मिले हैं,सुल्तानपुर के अमयू गांव का मूल निवासी है परिवार,बेटा, बेटी भी वारदात के वक्त बाहर गए थे,पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं, CCTV कैमरों का आसरा,ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर इलाके का मामला.
🆔कानपुर- घर में युवक का खून से लथपथ शव मिलने का मामला, डीसीपी साउथ,हनुमंत विहार थाना पुलिस ने किया खुलासा,पिता ने डंडे से पीटकर बेटे की निर्मम हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा,आरोपी पिता को बेटे-बहू पर तंत्र मंत्र करने का शक था,डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
[22/06, 3:10 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- वक्फ संपत्तियों को कब्जों से मुक्त कराने के लिए नई नीति जल्द
CM ने प्रस्तावित वक्फ नियमावली 2024 का प्रस्तुतीकरण देखा
नई नियमावली से पारदर्शी तरीके से होगा वक्फ संपत्तियों का आवंटन
पारदर्शी तरीके से संपत्ति आवंटन कराने के लिए नई नीति जल्द
वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
[22/06, 3:11 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – जमीयत उलमा ए हिंद अध्यक्ष अरशद मदनी का बयान
हिंसा के खिलाफ संसद में सख़्त कानून लाया जाए-मदनी
धर्मनिरपेक्ष दल कानून के लिए संसद में आवाज़ उठाएं-मदनी
छत्तीसगढ़ और अलीगढ़ में हुई घटना दुखद है-मदनी
भीड़ द्वारा हिंसा सामाजिक नहीं राजनीतिक है-मदनी.
🆔मेरठ – डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर फायरिंग ,फायरिंग के दौरान मरीज के पेट में लगी गोली,गोली लगने से घायल हुआ भर्ती मरीज,विवाद में डॉक्टर को गोली मारने आये थे बदमाशभीड़ ने दो आरोपियों को मौके से दबोचा,पुलिस के सामने भीड़ ने आरोपियों को पीटा,आरोपियों की पिटाई की घटना का वीडियो वायरल,लोहिया नगर इलाके के ज़ाकिर कॉलोनी का मामला.
[22/06, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बलौदा बाज़ार हिंसा पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “बलौदा बाज़ार में षडयंत्र थमने का नाम नहीं ले रहा है और षडयंत्र के तहत कलेक्टर और SP कार्यालय में आग लगी है। अब जो जानकारी आ रही है कि वहां पुलिस द्वारा वाहन जलाए गए हैं। मारपीट भी की जा रही है… यह बेहद गंभीर मामला है… यह सरकार का ही षडयंत्र है।”
[22/06, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा: पुरी में भगवान जगन्नाथ के सहस्त्र धारा स्नान अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान जगन्नाथ को 108 घड़ों से पवित्र जल भरकर स्नान कराया गया।
[22/06, 3:14 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की।
[22/06, 3:15 pm] +91 94151 97071: 🆔भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं के संबंध में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
[22/06, 3:16 pm] +91 94151 97071: 🆔नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उस स्थान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां दिल्ली की जल मंत्री आतिशी जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं।
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
[22/06, 3:16 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछले 6 महीनों से लगातार एक अव्यवस्था का माहौल खड़ा किया हुआ है। दिल्ली को ऐसी स्थिति में ला दी है कि एक तरफ पानी की किल्लत है तो दूसरी तरफ हल्की सी बारिश में जलभराव देखने को मिल रहा है। नालों की सफाई नहीं हुई है।”
[22/06, 3:17 pm] +91 94151 97071: *🆔पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्ञान भवन में आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया।*
[22/06, 3:18 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव और जनवरी 2024 में हमारी नई सरकार के गठन के बाद यह किसी भी देश की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ हमारे संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान पैदा हुए थे… मैं भारत के उन बहादुर, शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।”
[22/06, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैं आज शाम के क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं… बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं…”
[22/06, 3:20 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत-बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार मैत्री पाइपलाइन पूरी की गई है।”
[22/06, 3:21 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बांग्लादेश हमारी ‘पड़ोस पहले नीति, एक्ट ईस्ट नीति, विज़न SAGAR और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है। पिछले एक ही वर्ष में हमने साथ मिलकर लोक कल्याण के अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को पूरा किया।”
[22/06, 3:22 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा, “…हालांकि पिछले एक साल में हम 10 बार मिल चुके हैं, लेकिन आज की मुलाकात खास है क्योंकि PM शेख हसीना हमारे तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं।”
[22/06, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
[22/06, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔भारत और बांग्लादेश ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों और समझौतों का आदान-प्रदान किया।
[22/06, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ संगम रखता है। पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं…दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
[22/06, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पेपर लीक को लेकर पर कानून की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुए हैं। जो नहीं मान रहे हैं इसके लिए भी कानून लाया जाए। लगातार पुल गिर रहे हैं, लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। किसपर कार्रवाई हो रही है?….सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी को गाली देते हैं, मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए…”
[22/06, 3:27 pm] +91 94151 97071: 🆔कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी | कल्लाकुरिची एसपी रजत चतुर्वेदी ने कहा, “CB-CID जांच अपने हाथ में ले रही है…पीड़ित की स्थिति बेहतर हो रही है…कल से ही छापेमारी चल रही है, इस पर हम एक प्रेस नोट जारी करेंगे…”
[22/06, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: MHT CET पेपर के मामले पर महाराष्ट्र सरकार में तकनीकी शिक्षा के निदेशक विनोद एम. मोहितकर ने कहा, “बच्चों ने जो चिंता व्यक्त की है, हम उसे उठाएंगे। धांधली नहीं हुई है, कुछ सवाल जो ग़लत थे उसका निवारण भी किया गया है और उसका किस प्रकार से निवारण किया गया है उसे भी वेबसाइट पर विस्तारित रूप से बताया गया है… जो 54 गलतियां थीं उसका निवारण पहले ही किया गया था। उन खामियों का असर बच्चों की मार्क्स पर नहीं पड़ा है…”
[22/06, 3:29 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर – जमीन विवाद में भाई बहन और मां की पिटाई,लाठी डंडों से पिटाई करने का दबंगों पर आरोप,मारने के लिए ईंट लेकर दौड़ाने का भी वीडियो,तीनों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने 3 आरोपियों को केस दर्ज कर अरेस्ट किया,सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सुबारपुर गांव का मामला
[22/06, 3:31 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर – बाइक सवार युवकों ने रील बनाने में किया हुड़दंग,सड़क पर रील बनाने के चक्कर मचाते रहे हुड़दंग,एक बाइक पर सवार होकर आए थे चार युवक,महमूदाबाद के नूरपुर वार्ड का बताया जा रहा वीडियो
[22/06, 3:31 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – लोकसभा चुनाव के बाद BSP की बड़ी बैठक कल
पार्टी पदाधिकारियों के साथ मायावती करेंगी समीक्षा
सुबह 11 बजे बीएसपी कार्यालय में होगी बैठक
चुनाव परिणाम, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
[22/06, 3:32 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद – जेल में कैदी आकाश की मौत पर घमासान जारी,मृतक की पत्नी पिंकी ने चौकाने वाली बातें कही,पुलिस ने पति आकाश को थाने में पीटा,किसी ने मुझसे 50 हजार की डिमांड की थी,पति का अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरन कराया,आरोपियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं,न्याय न मिलने पर मैं आत्मदाह करुंगी
[22/06, 4:20 pm] +91 96216 39625: *बरेली -*
*प्लॉट कब्जे को लेकर जमकर हुई फायरिंग*
बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में हो रही फायरिंग
दोनों पक्षों में जमकर चली गोलियां
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
दबंगों की दहशत से 2 घंटे तक रहा अराजकता का माहौल
पुलिस की बड़ी लापरवाही आई निकल कर सामने
इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस लगी लीपापोती करने में
घटना में 3 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे की घटना।
[22/06, 4:28 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* पेपर लीक हुआ तो 10 साल जेल,₹1 करोड़ तक जुर्माना, देश में एंटी-पेपर लीक कानून आधी रात से लागू, नोटिफिकेशन जारी
*2* NTA में सुधार के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का ऐलान, ISRO के पूर्व चेयरमैन राधाकृष्णन चीफ; दो महीने में केंद्र को रिपोर्ट सौंपेगी
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना के बीच व्यापक बातचीत के बाद समझौतों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए इन समझौतों में डिजिटल डोमेन में संबंध मजबूत करने और ‘हरित साझेदारी’ को लेकर एक समझौता भी शामिल है
*4* बांग्लादेशी पीएम ने कहा कि ‘भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, भरोसेमंद मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है। बांग्लादेश भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 के मुक्ति संग्राम से शुरू हुए थे
*5* भारत-बांग्लादेश के बीच 10 अहम समझौते, पड़ोसी देश के लोगों को मिलेगी मेडिकल ई-वीजा की सुविधा
*6* राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से मिलीं वित्त मंत्री, लिया बजट 2024-25 पर सुझाव
*7* आंध्र के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के पार्टी ऑफिस पर चला बुलडोजर, एक दिन पहले घर पर तोड़फोड़ हुई; जगन मोहन बोले- चंद्रबाबू का बर्ताव तानाशाह जैसा
*8* तमिलनाडु शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा 53 हुआ, इनमें 3 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर; अलग-अलग अस्पतालों में करीब 135 लोग भर्ती
*9* बिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना ब्रिज गिरा, पिलर के धंसते ही ढह गया 30 फीट लंबा पुल; 5 दिन पहले अररिया में टूटा था ब्रिज
*10* मेरे पिता के सामने आज दिल्ली भी नतमस्तक; केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का भाषण वायरल
*11* जोधपुर के सूरसागर में बवाल के बाद धारा-144 लागू, देर रात भिड़े थे दो पक्ष, आगजनी-पथराव में पुलिसवाले भी घायल; अब तक 15 लोग हिरासत में
*12* रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करने वाले लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, वाराणसी में चल रहा था इलाज, मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार हुआ
*13* टी-20 वर्ल्ड कप…सुपर-8 में आज IND Vs BAN, बांग्लादेश हारी तो सेमीफाइनल में जाना मुश्किल, 2007 में भारत को बाहर किया था
*=============================*
[22/06, 4:42 pm] +91 96216 39625: 𝐁𝐈𝐆 #𝐄𝐗𝐂𝐋𝐔𝐒𝐈𝐕𝐄 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐍𝐄𝐖𝐒.
आज दुपहर तीन बजे के करीब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने, पाक खुफिया एजेंसी ISI के #वरिष्ठ अधिकारी सरफराज शाह को गोली मारकर हत्या कर दिया है और उसके साथ जा रहे एक जूनियर अफसर को अगवा करके ले गए. सरफराज शाह, भारत के खिलाफ हर वक़्त षड्यंत्र रचने और बॉर्डर पर आतंकवादियो को ट्रेनिंग देने की काम कर रहा था…
[22/06, 4:53 pm] +91 94566 47591: *हिमाचल प्रदेश में गोमांस कुर्बानी बताकर जिस जावेद की दुकान पर हमला किया गया, वो शामली (UP) पुलिस की जांच में गोमांस नहीं निकला।*
SP ने कहा- वैध पशु की कुर्बानी दी गई। सोशल मीडिया पर तस्वीर थोड़ी वीभत्स थी, इसलिए साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने के संबंध में FIR दर्ज की गई है।
[22/06, 5:56 pm] +91 94566 47591: *संजीव बालियान ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी*
अपने उपर लगे आरोपों की जांच की मांग की
CBI से आरोपों की जांच कराने की मांग की
संगीत सोम ने लगाए थे बालियान पर आरोप.
[22/06, 6:00 pm] +91 94566 47591: *फिरोजाबाद : जेल में बंदी आकाश की मौत का मामला*
*परिजनों से मिलने घर पहुंचा सपा प्रतिनिधि मण्डल*
सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने की मुलाकात
शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा साथ में रहे मौजूद
मृतक आकाश की पत्नी पिंकी से घटना की ली जानकारी
प्रदेश में दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा- सुमन
घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए- रामजी लाल सुमन
परिवार को 5 लाख का दिया,इससे काम नहीं चलेगा-सुमन.
[22/06, 6:12 pm] +91 78979 10931: बिग ब्रेकिंग
देवरिया
एक सप्ताह पूर्व युवक दीपू निषाद के हत्या का मामला
गम्भीर धाराओं में पुलिस ने किया है मुकदमा है दर्ज
चार लोगों को बनाया है नामजद आरोपी
आरोपियों के गिरफ्तारी की माग को लेकर ग्रामीणों ने
आरोपियों के घर पर जमकर काटा बवाल जमकर की तोड़फोड़
पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य मंत्री संजय निषाद
संजय निषाद के मौजूदगी में ही जमकर हुआ तोड़फोड़
SDM, CO समेत थाने की फोर्स भी रहीं मौजूद
बवाल के बाद मौके से निकले मंत्री संजय निषाद
एडिशनल एसपी समेत कई थाने की फोर्स बवाल के बाद गांव पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव का मामला
[22/06, 6:41 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा- दो टेंपो की आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो गम्भीर घायल, बासौनी थाने के वधरैना के पास की घटना.
🆔कन्नौज: बिच्छू गिरोह के हमले में घायल युवक की मौत,स्वीमिंग पूल पर नहाते समय किया था हमला,पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को किया था गिरफ्तार,युवक की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाई हत्या की धारा,गुरसहायगंज के समधन स्थित खेत में बना स्विमिंग पूल.
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,