लखनऊ20मई*मानक विपरीत स्पीड ब्रेकर पर मुख्यमंत्री का आदेश जारी !
(उ०प्न०) खबर उत्तर प्नदेश से जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पीड ब्रेकर को लेकर लोगो के हित मे बोलते हुए कहा कि स्पीड ब्रेकर को ‘कमर तोडू’ न बनाया जाए | क्योंकि मानक विपरीत स्पीड ब्रेकर लोगो को नुकसान पहुँचाते है | ऐसे स्पीड ब्रेकर बीमार व्यक्तियों के लिए खतरनाक हैं तथा ऐसे व्यक्तियों को इन स्पीड ब्रेकरो से गुजरते समय अलग-अलग प्नकार की कठिनाइयों का सामना करना पडता हैं | वही गर्भवती महिलाओं को भी कई प्नकार से इनका सामना करते हुए गुजरना पडता हैं |
मुख्यमंत्री जी ने आदेश देते हुए कहा कि प्नदेश मे जहाँ कही भी मानक विपरीत स्पीड ब्रेकर बने हैं उन्हें तत्काल प्नभाव से हटाया जाए , और उनकी जगह नए टेबल टाॅप स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं | जिससे राहगीर को परेशानी का सामना न करना पडा |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |
More Stories
हरिद्वार 27जुलाई25 मंशादेवी मनधीर पर भागदौड़ होने से कुछ लोगो की मिरतु कुछ घायल है।
देवरिया26जुलाई25*संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*