लखनऊ20फरवरी25*यूपी का बजट जनमानस की उम्मीदों के विपरीत -डी.पी.यादव*
*******************************
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन के सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता डी.पी. यादव ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के जनमानस के उम्मीद के विपरीत है।
इस बजट में समाज के किसी भी वर्ग चाहे किसान हों,युवा हों,व्यापारी हों,महिला हों या गरीब किसी का ध्यान नहीं दिया गया है। बजट में किसानों के लिए ना तो फ्री बिजली का कोई प्रावधान है और ना ही बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का कोई प्रावधान है।
इस बजट में उत्तर प्रदेश की खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था और चरमराई हुई शिक्षा व्यवस्था के लिए कुछ भी नहीं है। कुल मिलाकर यह बजट उत्तर प्रदेश के विकास की हकीकत से कोसों दूर है।
More Stories
शिवहर25फरवरी25*बिहार पुलिस सप्ताह के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनता को किया जागरूक*
गोरखपुर25फरवरी25*CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना!!*
बीजापुर25फरवरी25*23 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.