November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ20जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ20जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ20जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

[20/06, 2:04 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – पुलिस, प्रशासन के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन, जिला बार एसोसिएशन के वकील बैठे धरने पर, अपनी मांगों को लेकर वकील बैठे धरने पर , वकीलों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन, वकील कचहरी बार एसोसिएशन के दफ़्तर में धरना.
[20/06, 2:05 pm] +91 94151 97071: 🆔सुल्तानपुर – सांसद संजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी,पंचायत चुनाव में दर्ज हुआ था मुकदमा,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज हुआ था केस,29 जून को होगी मामले की सुनवाई,एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट.
🆔जालौन – डंपर, ट्रक की चपेट में आकर युवक की हुई मौत,ओवरटेक करते समय बाइक सवार ट्रक से टकराकर ,हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,एट क्षेत्र के NH-27 स्थित NTPC प्लांट के पास का हादसा.
[20/06, 2:06 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी – मनचले को ग्रामीणों ने जूता-चप्पल पहनाकर घुमाया,गांव की महिलाओं से आए दिन करता था छेड़खानी,बिरनेर गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.
[20/06, 2:07 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा – बच्चों से गांव के ही युवक ने किया कुकृत्य, टॉफी देने का लालच देकर किया कुकृत्य, बच्चों के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना , सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, थाना राजा का रामपुर क्षेत्र का मामला.
🆔जौनपुर – तत्कालीन बैंक मैनेजर पर चाय का बकाया पैसा,चाय का लगभग 16500 नहीं देने का आरोप,बैंक के बाहर धरने पर बैठा चाय विक्रेता,विदाई कार्यक्रम के दौरान धरने पर बैठा चाय वाला,चाय विक्रेता के समर्थन में पहुंचा व्यापार मंडल,बदलापुर क्षेत्र के बरौली वार्ड की SBI बैंक का मामला.
[20/06, 2:10 pm] +91 94151 97071: *🆔NEET परीक्षा में पेपर लीक मामले में दोबारा से परीक्षा और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज लखनऊ यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया*
[20/06, 2:15 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ – कुंडा तहसील में अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी,तहसीलदार को कोर्ट से निकाल कर किया प्रदर्शन,कार्यालयों में ताला जड़ा, SDM, तहसीलदार रहे बाहर,गैर निजाई फाइलों का निस्तारण न होने से है नाराज,6 माह से फाइलों का नहीं हो रहा था निस्तारण,वकीलों ने तहसील परिसर में की जमकर नारेबाजी
[20/06, 2:16 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी*, मिट्टी धंसने से 3 मजदूर फंसे, एक की मौत हुई,2 घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया,STP बनाने के लिए चल रही थी बेसमेंट में खुदाई, अलीगंज के मयूर जायसवाल बनवा रहे हैं एसटीपी,सैरपुर के रैथा रोड पर सहाय एन्क्लेव कॉलोनी में हादसा.
[20/06, 2:19 pm] +91 94151 97071: *🆔IAS की पुलिस ने बत्ती उतरवाई !!*

बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है !

…पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी मैडम IAS दिव्या सिंह ज्वाइंट_मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस ने नही सुनी, घटना की जानकारी जब DM को मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन_हाज़िर कर दिया है.
[20/06, 2:19 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
– इटावा से पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया का बड़ा बयान। अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया।
– सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बिना पैसे के इलाज नहीं करते- रामशंकर कठेरिया।
– अधिकारी समय से ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं जनता की कोई सुनाई नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानों में बिना पैसे के एफआईआर नहीं हो रही है- रामशंकर कठेरिया।
– थानेदार को पैसे देने पर फर्जी मुकदमा भी लिख रहे हैं- रामशंकर कठेरिया।
– वर्तमान समय में अवैध खनन जोरों पर है-रामशंकर कठेरिया ।
– चुनाव के बाद से अवैध खनन में बढ़ोतरी हुई है- रामशंकर कठेरिया।
– अपनी ही सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं राम शंकर कठेरिया।
– आखिर सबसे बड़ा सवाल चुनाव हारने के बाद हकीकत क्यों देखने लगे हैं रामशंकर कठेरिया
– सांसद रहते 5 साल तक क्या करते रहे रामशंकर कठेरिया। चुनाव हारने के बाद अधिकारियों में और सिस्टम में कमी खोजने लगे रामशंकर कठेरिया।
[20/06, 2:19 pm] +91 94151 97071: 🆔रामपुर – पूर्व BJP MLA कांशीराम दिवाकर पर आज आएगा फैसला,कांशीराम समेत 6 लोगों को कोर्ट सुनाएगी सजा,MP-MLA कोर्ट सुनाएगी सजा पर फैसला,कल कोर्ट ने सभी को दोषी मानकर भेजा था जेल,शाहबाद के करीमगंज में चीनी मिल में की थी तोड़फोड़.
🆔लखनऊ- निर्माणाधीन इमारत का मलबा गिरा,एक मजदूर की मौत, बेसमेंट की खुदाई करते समय मलबा गिरा, 2 मजदूर घायल,घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,लखनऊ में सैरपुर क्षेत्र के सीतापुर रोड का मामला.
[20/06, 2:20 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – हर जिले में होगा संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन,कांग्रेस शुरू करेगी दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को जोड़ने का अभियान,रणनीति बनाने के लिए 25 जून को पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक होगी,अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति विभाग की भी बैठक होगी.
🆔जालौन- आगे पीछे चल रहे 2 ट्रकों में टक्कर, सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत, जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्प्रेस-वे के पास हादसा.
[20/06, 2:21 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली- बरेली में आंधी-बारिश के साथ हुआ हादसा, 2 मकान के लिंटर गिरे, मलबे में दबकर मजदूर की मौत , दोनों मकानों के लिंटर गिरने से 9 लोग हुए घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा , थाना फरीदपुर क्षेत्र के भगवानपुर फुलवा की घटना.
🆔हरदोई – गन्ने के खेत में मिला 7 वर्षीय बच्ची का शव,एक दिन पहले महुआ बीनने खेत गई थी बच्ची,घर न पहुंचने पर शुरू की गई थी बच्ची की तलाश,हत्या कर पत्तियों के नीचे छिपाया गया था शव,परिजनों ने जताई रेप करने के बाद हत्या की आशंका,फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने इकट्ठा किए साक्ष्य,टड़ियावां क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास की घटना.
[20/06, 2:22 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर- कानपुर में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, पत्नी ने भाइयों पर लगाया पति की हत्या का आरोप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया, हनुमंत विहार क्षेत्र के आशा नगर इलाके का मामला.
🆔सोनभद्र – पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या,भाग रहे आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ा,पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था पति,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,ग्रामीणों ने आरोपी पति को पुलिस को सौंपा,पिपरी थाना क्षेत्र के केरवा गांव की घटना.
[20/06, 2:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा – अज्ञात कारणों के चलते आरओ प्लांट में लगी आग,आरओ प्लांट में आग लगने से दुकान भी आई चपेट में,बगल में बनी श्रृंगार की दुकान भी आई आग की चपेट में,फायर ब्रिगेड की मदद से भीषण आग पर पाया काबू,आग लगने से लाखों के नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा,आग लगने का कारण अभी तक नहीं हो पाया स्पष्ट ,बबेरू कोतवाली क्षेत्र कमासिन रोड कस्बे की घटना
🆔कौशाम्बी – गौ तस्करों पर सैनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर में लदे 28 मवेशियों को पुलिस ने बरामद किया , कंटेनर चालक नुसरत को पुलिस ने पकड़ा,अन्य आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी , सैनी थाना इलाके के कमासिन का मामला.
[20/06, 2:26 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा*, “एनटीए द्वारा 18 जून को आयोजित UGC-NET परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था…प्रथम दृष्टया मंत्रालय ने देखा कि परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना थी। मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। मामला CBI को सौंप दिया गया है…”
[20/06, 2:26 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के घर को ध्वस्त किया जा रहा है।
[20/06, 2:28 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रदर्शन किया और उनके लाभ बताएं।

Taza Khabar