November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19अप्रैल*उत्तर प्रदेश में गरीब की बेटी* *की शादी के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपये*

लखनऊ19अप्रैल*उत्तर प्रदेश में गरीब की बेटी* *की शादी के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपये*

लखनऊ19अप्रैल*उत्तर प्रदेश में गरीब की बेटी*
*की शादी के लिए अब मिलेंगे एक लाख रुपये*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक विवाह योजना के तहत गरीब की बेटी के विवाह के लिए सहायता राशि ५१ हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किये जाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का अधिकारियों को दिया निर्देश* ……..

*मुख्यमंत्री ने कहा की पिछड़े वर्ग की बालिकाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना का किया जाय प्रभावी क्रियान्वयन* …….

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुखद है कि पिछले छह वर्षों में तीन लाख ८५ हजार ५१७ बालिकाओं का …. संपन्न हुआ विवाह ….. और इसके तहत अगले छह माह में कम से कम २० हजार लाभार्थियों को किया जाय लाभान्वित* …….

*मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा बाल सेवा योजना से वंचित पात्र लोगों को जोड़ने के लिए विकास खंड स्तर पर स्वावलम्बन कैंप आयोजित किए जाने के भी दिए निर्देश*…..