May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18जनवरी24*प्रतिष्ठा की बधाई लखनऊ के मुस्लिम व्यापारियों भाइयों ने अपने हिंदू व्यापारियों भाइयों को दी*

लखनऊ18जनवरी24*प्रतिष्ठा की बधाई लखनऊ के मुस्लिम व्यापारियों भाइयों ने अपने हिंदू व्यापारियों भाइयों को दी*

लखनऊ18जनवरी24*प्रतिष्ठा की बधाई लखनऊ के मुस्लिम व्यापारियों भाइयों ने अपने हिंदू व्यापारियों भाइयों को दी*

लखनऊ से मनीष सिंह की खास रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

*हुसैनाबाद में आयोजित हुई एक अद्भभुत प्रशासनिक बैठक जिसमें प्राण प्रतिष्ठा की बधाई लखनऊ के मुस्लिम व्यापारियों भाइयों ने अपने हिंदू व्यापारियों भाइयों को दी*

*आज पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की व्यापारियों के साथ अद्भभुत और नायाब बैठक हुसैनाबाद छेत्र में थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत रखी गई जिसमे सभी धर्म के व्यापारीगण के साथ-साथ महिलाएं भी उपस्थित रही।अवध मैरिज हॉल हुसैनाबाद पुलिस चौकी के बगल में हुई इस बैठक का आयोजन हुसैनाबाद उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी जमील किराना ने किया जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल जी ने की ।*
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री स्वामी सारंग जी मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन से एडीसीपी पश्चिम श्री विश्वजीत श्रीवास्तव एसीपी चौक श्री राज कुमार सिंह ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय , जितेंद्र कुमार सिंह चौकी इंचार्ज हुसैनाबाद, राजीव प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज सतखंडा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल ने की और महिलाओं का प्रतिनिधित्व प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल के साथ व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष सबीहा मार्शल के साथ-साथ काफी तादाद में महिलाएं जिसमे इरम, नसरीन जावेद, रानी, जीनत, सायरा नसीम बानो के साथ आई तमाम महिलाओं ने की ।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आसिम मार्शल ने कहा के भारत में अगर किसी मुस्लिम का सिर्फ मुस्लिम मित्र है तो वो अधूरा है जबतक उसका कोई हिंदू मित्र नहीं है और ऐसे ही जबतक किसी हिंदू व्यक्ति का कोई मुस्लिम मित्र नहीं है तो वो अधूरा है और इसी क्रम में आज हुसैनाबाद में अवध मैरिज हॉल में आयोजित इस परिचय बैठक में मुस्लिम वर्ग के लोगो ने अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल के साथ मौजूद सभी मुस्लिम व्यापारी भाइयों ने श्री स्वामी सारंग जी को राम जी के चित्र वाला झंडा पहनाकर और अपने हिंदू व्यापारी भाइयों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की उनके गले में राम नामी पटका पहना कर उनको बधाई दी जिसमे ज्योति सिंह, सरदार हरप्रीत, छोटू गुप्ता, कन्नौजिया जी , प्रदीप वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, अरविंद,मुरारी यादव,सतीश चौरसिया को बधाई दी जो अपने आप में अलौकिक और अद्भभुत था ।
परी कार्यक्रम में बारी-बारी सारे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी अपनी बात आए हुए लोगों के बीच रखी जिसमें एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव जी ने बहुत ही प्यारी बात एक शेर के साथ कहीं के हम एक दूसरे की गलतियों को भूलकर एक मिसाल पेश करें ताकि लखनऊ कहलाए।।

*आज के कार्यक्रम में क्षेत्र के मुस्लिम व्यापारी अपने सनातन धर्म के अनुयाई व्यापारी भाइयों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देंने के साथ साथ एक ऐसा संदेश दिया जो समाज में प्यार मोहब्बत और आपसी सौहार्द बढ़ाएगा।*

अंत में श्री स्वामी सारंग ने कार्यक्रम में आए सभी पुलिस अधिकारियों को टीका लगाकर और राम नामी पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शानू, ठाकुरगंज व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष परवेज, मुतावल्ली कामिल, हस्सान, फैसल कुरैशी, मोहम्मद रिजवान, शाहिद अली, शकरीन कुरैशी, सलाम भाई,मो सलमान, मो मोईद, मो नदीम, राजा सलमानी,आसिफ मिर्जा, नूरेन आलम सहित काफी लोग मौजूद रहे ।

ज्योति सिंह अग्रवाल
मीडिया प्रभारी/ अध्यक्ष
सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.