लखनऊ17मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें•••
राजधानी लखनऊ में 80 स्कूलों में RTE से दाखिला नहीं!!
अब इन स्कूलों की NOC निरस्त करने की तैयारी!!
इन स्कूलों ने गरीब बच्चों को दाखिला नहीं दिया!!
RTE के तहत चयन के बाद भी प्रवेश नहीं दिया!!
सेंट जोसेफ कॉलेज प्रियदर्शनी कॉलोनी सीतापुर रोड!!
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड वृंदावन योजना!!
बाल विद्या मंदिर स्कूल चारबाग टेंडर हर्ट्स महानगर!!
[5/17, 6:34 PM] Anju Agarwal: लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अभद्र टिपड़ी का मामला
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर समाजवादी मीडिया सेल ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की अमर्यादित टिपड़ी
मामले मे बीजेपी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी अपने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हज़रतगंज कोतवाली मे की शिकायत
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल अकाउंट और सम्बंधित लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए दिया शिकायतपत्र
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ उनके माता-पिता पर भी की गयी अभद्र टिपणी
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने हज़रतगंज ACP को दिया शिकायतपत्र और सपा पर FIR करने की बात कही
हज़रतगंज पुलिस ने FIR दर्ज करने का दिया अश्वासन।
राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच ने मशहूर ब्रांड्स की पोल खोल दी है। जिन नामी रेस्त्रां और फूड चेन पर ग्राहक आंख मूंदकर भरोसा करते थे, वहां गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं। 12 प्रमुख ब्रांडेड रेस्त्रां के 36 खाद्य सैंपल फेल पाए गए हैं, और कई स्थानों पर बैक्टीरिया, बासी सामग्री, और मिलावटी उत्पाद मिलने की पुष्टि हुई है।
ब्रांडवार गड़बड़ियों की सूची:
रेस्त्रां पाई गई खामी कार्रवाई
KFC, सहारागंज पुराने तेल में डिशेस को फ्राई- नोटिस
McDonald’s, हजरतगंज फ्राइड डिशेस में सिंथेटिक रंग- नोटिस
दस्तरख़्वान, हजरतगंज बासी मटन, बदबूदार ग्रेवी- दुकान सील
Pizza Hut सॉस में गैर-खाद्य ग्रेड सामग्री- नोटिस
Burger King मेयोनीज में बैक्टीरिया- सैंपल लैब भेजा गया
Subway खुले में कटी सब्जियां- नोटिस
Domino’s एक्सपायरी डेट के ऊपर नया स्टीकर चिपकाया गया- नोटिस
Biryani Blues फ्लेवर में अधिक कृत्रिम तत्व सैंपल फेल, जुर्माना सम्भावित
Barista बर्फ में बैक्टीरिया- नोटिस
छप्पन भोग मावा में मिलावट- सैंपल लिए गए
Haldiram’s नमकीन में घटिया तेल- चेतावनी
Wow Momo मोमो के पानी से बदबू, साफ-सफाई में लापरवाही- नोटिस
: लखनऊ समाजवादी पार्टी मीडिया सेल द्वारा ट्वीट करके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का DNA पूछा
हजरतगंज चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का फूंका पुतला
सैकड़ो की संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के लगाए नारे
: लखनऊ थाना चौक पुलिस ने सिवान बिहार से आई महिला के चेहरे पर खिलाई मुस्कान।
ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए आई महिला का गुम हुआ था पर्स।
पर्स में रखे थे 16 हज़ार रुपए कैश व अन्य ज़रूरी दस्तावेज़।
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई थी पर्स गुम होने की सूचना।
SHO चौक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में पर्स को तलाशने के लिए लगाई गई पुलिस टीम।
वहीं पुलिस ने चंद घंटों में कई CCTV कैमरों को खंगाल कर पर्स को सकुशल ढूंढा।
महिला को पुलिस द्वारा पर्स किया गया सुपुर्द जिसमें 16 हज़ार कैश व सभी दस्तावेज़ सही सलामत मिले।
महिला ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए दिया धन्यवाद।
चौकी प्रभारी ट्रामा सेंटर सुरजीत सिंह कुशवाहा, सिपाही रमेश कुमार, महिला का० ज्योति पटेल द्वारा किया गया सराहनीय कार्य।।
: ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे आलमबाग कोतवाल को मिली बडी कामयाबी।
युवा पीढ़ी लोगो को नशे की आगोश में धकेलने वाला एक अभियुक्त को आलमबाग पुलिस टीम ने दबोच कर दिखाया हवालात का रास्ता ।
एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चन्द्र सरोज के आदेश पर चलाए जा रहे नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान में एस आई शिल्पी गुप्ता व एस आई अभिषेक द्विवेदी ने एक नशे के शौदागर को किया गिरफ्तार गांजा बरामद ।
नशे का कारोबारी शिवा के कब्जे से पुलिस टीम ने 1किलो 500 ग्राम गांजा भी किया बरामद ।
इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चन्द्र सरोज का कहना आलमबाग क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो की अब खैर नही ।
इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चन्द्र सरोज का कहना नशे के कारोबार करने वाले जाएंगे जेल होगी सख्त कार्यवाही ।
More Stories
*नई दिल्ली 09 जुलाई 2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार
प्रयागराज 9 जुलाई25*अधिवक्ता अधिकार यात्रा के माध्यम से बार कौंसिल ऑफिस से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च
लखनऊ09जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 4 :बजे राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…