July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ17अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

[17/04, 8:08 pm] +91 94151 97071: 🆔कर्नाटक: कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “जहां भी अडानी को पैसा चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिवार कितना गरीब है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे भूख से मर रहे हैं, अगर अडानी को वह जमीन चाहिए, तो नरेंद्र मोदी उन्हें वह जमीन दिलवा सकते हैं…। वह हमारे किसानों की भंडारण सुविधा चाहते हैं, उन्हें वह भंडारण सुविधा मिलेगी।”
[17/04, 8:09 pm] +91 94151 97071: 🆔राहुल-अखिलेश की पहली साझा रैली अमरोहा में होगी
20 अप्रैल को राहुल-अखिलेश करेंगे साझा चुनावी रैली
PM नरेंद्र मोदी अमरोहा में 19 अप्रैल को रैली करेंगे
[17/04, 8:09 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग,करीब 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,दर्जनों किसानों की खड़ी, कटी हुई फसल राख,अज्ञात कारणों से खेत में लगी थी भीषण आग,दिलदारनगर क्षेत्र के फुल्ली ग्रामसभा का मामला
[17/04, 8:11 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर : गैंगेस्टर सपा नेता के मुकदमे के गवाह पर जानलेवा हमला,गैंगस्टर समेत कई गुर्गों ने पीट-पीटकर किया गंभीर घायल,मुकदमे में गवाही न देने का बनाया जा रहा है दबाव,लंबे समय से मिल रही थी गवाह को जानलेवा धमकी,हाजी रजा मोहम्मद के खिलाफ मुकदमे में गवाह है अमित ,भाजपा नेता फैजान रिजवी ने लिखवाया था मुकदमा,FIR के बाद हाजी रजा समेत गुर्गों पर लगा था गैंगस्टर,सदर कोतवाली क्षेत्र के पीलू तले चौराहे के पास की घटना

🆔कन्नौज: खस के सूखे अवशेष में लगी भीषण आग,बच्चों के खेल खेल में आग लगाने की मिली जानकारी,आग की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई,मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया,सदर कोतवाली के बिलौचीपुरा मोहल्ले का मामला
[17/04, 8:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं: तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर,पिकअप की टक्कर से बच्ची की मौत, चार घायल,बच्ची की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी ,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बदायूं मेरठ हाईवे की घटना
🆔फतेहपुर : शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग,पांच बीघा फसल जलकर हुई राख,ट्रांसफार्मर में हुआ था शॉर्ट सर्किट,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,सूचना देने पर भी नहीं पहुंची फायर सर्विस,अमौली विकास खण्ड के चांदपुर का मामला
[17/04, 8:13 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा : विद्युत तारों से निकली चिंगारी से गेहूं में लगी आग,10 बीघा कटी हुई गेहूं की फसल जलकर हुई राख,किसान ने जमीन पट्टे पर लेकर की थी गेहूं की फसल,जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सिमराऊ के निकट का मामला
🆔उन्नाव: तेज हवाओं के बीच आग ने लिया विकराल रूप,फायर ब्रिगेड, पुलिस आग बुझाने का कर रहे प्रयास,4 घरों की गृहस्थी जलकर खाक, लाखों का नुकसान,कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका,अचलगंज क्षेत्र के बदरका चौकी के सुपासी का मामला
[17/04, 8:15 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी: छप्परनुमा 3 घरों में अज्ञात कारणों से लगी आग,आग से 3 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत,25 हजार नगद, गृहस्थी का सामान जलकर राख,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,थाना बड्डूपुर व थाना घुंघटेर की घटना
🆔महोबा : वी-पैक्स सहकारी गेंहू खरीद केंद्र से गेहूं की चोरी,45.50 कुंटल गेंहू, इन्वर्टर, बैटरी,सिलाई मशीन चोरी,शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग,बहुद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति पचपहरा में चोरी
[17/04, 8:16 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर : बाग में आग लगने के बाद खेतों में पहुंची आग,किसानों की पकी और कटी फसल जलकर राख,1 दर्जन किसानों की करीब 60 बीघा फसल जली,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू,फायर बिग्रेड न पहुंचने से ग्रामीणों में रहा आक्रोश,सदर तहसील के गंभरी व सिमौर गांव की घटना
🆔जालौन: अचानक गेहूं के खेती में आग लगने से मचा हड़कंप,किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जल कर राख,पुलिस और ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास,आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला,कुठौंद थाना क्षेत्र के सुरावली मौजा का मामला
[17/04, 8:17 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच : सड़क किनारे मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र का मामला
🆔रायबरेली: सवारियों से भरी मैजिक में लगी भीषण आग,मैजिक पर सवार लोगों में मचा हड़कंप,मैजिक पर सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,सलोंन कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव का मामला
[17/04, 8:18 pm] +91 94151 97071: 🆔पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान, शाम 5 बजे से 8 जिलों में चुनाव प्रचार थमा.
कल पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में 19 अप्रैल को मतदान
बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद में 19 अप्रैल को मतदान
रामपुर और पीलीभीत में भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात
[17/04, 8:18 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा : हाई टेंशन लाइन से गेहूं की फसल में लगी आग,ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू,पांच बीघा से अधिक फसल जलकर हुई राख,बाह थाना क्षेत्र के बिजकौली गांव का मामला
[17/04, 8:18 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी: गेहूं की खेत में लगी भीषण आग ,पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास,पुलिसकर्मियों का आग बुझाते वीडियो वायरल ,आग लगने से 25 बीघा फसल जलकर राख ,जामों थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव की घटना
[17/04, 8:35 pm] +91 81274 66043: गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग:3 बीघा फसल जलकर राख

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत मे अचानक आग लग गई। आग लगने से किसान का लगभग 3 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय लोग एवं आस-पास गांव के सैकडों लोग स्वयं आग बुझाने की कोशिश करते रहे। किन्तु पछुवा हवा तेज होने से आग विकराल रूप ले फैलती जा रही थी। देखते ही देखते आग की चपेट में लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी आग काबू नही पाया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना 112 पर दी मौके पर पहुचीं पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। आग लगने के काफी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। इस दुर्घटना से किसान, सुखिलाल पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद , सत्येन्द्र रावत पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी डलोना थाना मोहनलालगंज का 3 बीघा गेहूं जल गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.